हाईवे किनारे अनियंत्रित होकर पलटा तरबूज से भरा ट्रक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): महाराष्ट्र से तरबूज लेकर मेरठ जा रहा एक ट्रक रविवार को जैसे ही जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-334 पर स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वह हाईवे किनारे पलट गया। इस दौरान ट्रक चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल चालक का हाल जाना और उसे उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं क्रेन की सहायता से पुलिस ने सड़क किनारे पड़े क्षतिग्रस्त ट्रक को हाईवे से हटवाया और व्यवस्था को संभाला। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि एक ट्रक महाराष्ट्र से तरबूज लेकर मेरठ जा रहा था। रविवार को जैसे ही ट्रक सोना पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया जिसके चलते वह हाईवे किनारे पलट गया और उसमें रखे तरबूज सड़क पर बिखर गए। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चालक को बाहर निकालकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को सीधा कराया और जांच शुरू की। रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
नवरात्रि स्पेशल: अश्विनी नक्षत्र में करें कलश की स्थापना
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): चैत्र नवरात्रि भक्ति के साथ आध्यात्मिक, ज्योतिषीय व वैज्ञानिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत्सर 2081 का शुभारम्भ 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को हो रहा है। ब्रह्मपुराण के अनुसार इसी दिन सूर्योदय के समय में ब्रह्मा जी ने संसार की रचना की। इस वर्ष का राजा मंगल व सेनापति शनि रहेंगे तथा वर्ष का नाम काल होगा, हिन्दू नववर्ष के साथ देवी पूजन उपासना के प्रमुख पर्व चैत्र नवरात्रि की शुरुआत भी इस बार 9 अप्रैल से है। भारतीय ज्योतिष-कर्मकांड महासभा(रजि0) के अध्यक्ष एस्ट्रो के. सी. पाण्डेय काशी वाले ने बताया कि चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मत्स्य अवतार तथा नवे दिन भगवान श्रीराम का जन्म रामनवमी मनाया जाता है। उपवास व हवन द्वारा द्वारा मौसम परिवर्तन के कारण होने वाले रोगों की मुक्ति के लिए भी वैज्ञानिक कारण है। नौ दिनों तक माँ दुर्गा के 9 स्वरूपों प्रथम दिन माँ शैलपुत्री से क्रमशः ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री देवी के पूजन के साथ इस त्यौहार का समापन। 18 अप्रैल दिन गुरुवार को दशमी तिथि को व्रत पारण के साथ होगा। नवरात्रि की शुरुआत सर्वार्थसिद्धि योग व अमृतसिद्धि योग के साथ भद्रा दोष भी ना होने के कारण अत्यंत शुभफल प्रदान करने वाला होगा, कलश (घट) स्थापना के लिए अश्विनी नक्षत्र में सुबह 9.52 से दोपहर 1.56 तक समय सही है। स्थापना के लिए सुबह का समय अधिक शुभ रहेगा घट स्थापना विशेष शुभ मुहूर्त :- सुबह 7.52से 09.46 स्थिर लग्न, सर्वार्थसिद्धि योग व अमृत सिद्धि योग दोपहर 11.55 से 12.45 अभिजीत मुहूर्त, सर्वार्थसिद्धि योग व अमृतसिद्धि…
Read moreदो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो की हालत गंभीर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव सादिकपुर कट के पास रविवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार दो युवक घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से एंबुलेंस में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाफिजपुर के प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामला रविवार का है जब धौलाना का राहुल और हापुड़ का कैफ बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वह हाफिजपुर क्षेत्र के सादिकपुर कट के पास पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार दोनों घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को मामले से अवगत कराने के पश्चात बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571
Read moreगेहूं कटाई में लगे किसानों को जागरुक किया
गेहूं कटाई में लगे किसानों को जागरुक किया हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गेहूं की कटाई शुरु हो गई है और अगले सप्ताह हापुड़ मंडी में नए गेहूं की लोकल आवकें शुरु हो जाएंगी सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। फिलहाल बाजार में 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं बिक रहा है। गर्मी के मद्देनजर घनी आबादी इलाकों व खेत-खलिहान में अग्निकांड से होने वाली जान-माल की हानि से बचाव हेतु फायर सर्विस ने लोगों को जागरुक करने हेतु अभियान चलाया है। फायर सर्विस के कर्मचारी शुक्रवार को खेतों पर गए और गेहूं कटाई में लगे किसानों को सम्भावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरुक किया। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreहाफिजपुर के थानेदार ने लोगों को किया जागरूक
हाफिजपुर के थानेदार ने लोगों को किया जागरूक हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर के प्रभारी विजय गुप्ता ने क्षेत्रवासियों को जागरूक किया और बताया कि किस तरह आजकल ठग और साइबर तक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठते हैं। साइबर ठग आजकल हाईटेक होते जा रहे हैं। थानेदार विजय गुप्ता ने लोगों को समझाया कि वह ठगों की बातों में बिल्कुल ना आए। हाफिजपुर थाने के प्रभारी विजय गुप्ता ने क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया। उन्होंने सभी को साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग के बारे में भी बताया। साइबर बुलिंग का मतलब है कि किसी भी व्यक्ति के सामने जाए बिना ही इंटरनेट के माध्यम से उसका मजाक उड़ाना। थाना प्रभारी ने बताया कि नकारात्मक प्रवृत्ति के कुछ लोग परेशानी का सामना कर रहे व्यक्ति का मजाक उड़ाते हैं जो कि कानूनन अपराध है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इंटरनेट पर किसी की जानकारी हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर उसका पीछा करता है तो उसे साइबर स्टॉकिंग कहते हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि आजकल ठग अपनी आवाज बदल कर आपके रिश्तेदार बनकर रुपए मांगते हैं और बताते हैं कि आपका कोई अपना आपात स्थिति में है। उन्होंने अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और अफवाहों पर ध्यान ना दें। साइबर ठगों की बातों में ना आए। थानेदार विजय गुप्ता की बातों को लोगों ने बहुत ध्यान से सुना। बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
मतदान दिवस व मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री बंद रहेगी
मतदान दिवस व मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री बंद रहेगी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में मतदान तिथि व मतगणना तिथि को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान निर्वाचन क्षेत्र तथा उसके चारों ओर 8 किमी क्षेत्र में स्थित विदेशी मदिरा, बीयर, देशी मदिरा, ताड़ी एवं भांग के ठेके बंद रहेगे। यह आदेश मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक तथा मतदान दिवसत 4 जून-2024 को शुल्क दिवस घोषित किया गया है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जनपद हापुड़ में मतदान 26 अप्रैल-2024 तथा मतगणना 4 जून-2024 को होगी। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
Read more