खंडहर मकान में मिला जेवरात का खजाना

हापुड़: जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव भदस्याना में नवनिर्माण हेतु एक खंडहर मकान को तोड़ते वक्त मज़दूरों को चांदी के जेवरों का खजाना हाथ लग गया जिसके बंटवारे को लेकर मजदूर आपस में भिड़ गए। पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सूचित कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति गांव भदस्याना में खंडहर मकान की तुड़ाई नवनिर्माण के लिए करा रहा था कि तुड़ाई के दौरान मजदूरों को जेवरात का खजाना हाथ लग गया। खजाने के बंटवारों को लेकर मजदूर आपस में भिड़ गए और मामला मकान मालिक व पुलिस तक जा पहुंचा। मकान मालिक ने चांदी के चार कड़े श्रमिकों से लेकर सार्वजनिक किए है। अन्य जेवरात के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। तुड़ाई में लगे मजदूर फरार हैं।

Read more

राष्ट्रीय पक्षी जंगल में घायल मिला

बहादुरगढ़ (हापुड़): राष्ट्रीय पक्षी मोर व मोरनी जंगल में कुत्तों के हमले में घायल हो गये थे। पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने घायल मोर-मोरनी के जोड़े को थाना बहादुरगढ़ के वन विभाग गढ़मुक्तेश्वर रेंज के सुपुर्द कर दिया था। जहां उनका उपचार रेंजर गढ़मुक्तेश्वर मोहन सिंह बिष्ट, वनरक्षक गौरव गर्ग के व टाइगर गार्जियन भारत भूषण गर्ग के नेतृत्व में चल रहा था। पर्यावरणविद व टाइगर गार्जियन भारत भूषण गर्ग ने इन राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाने में विशेष सहयोग करने के लिए गौरव गर्ग और मोहन सिंह बिष्ट रेंजर गढ़मुक्तेश्वर के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आलमगीरपुर वन रेंज के जंगलों में मोर और मोरनी के जोड़े को छोड़ा। मोर उपचार पाने के पश्चात अपने आप उड़ने  में और भागने में सक्षम थे। क्षेत्रीय जनता से आह्वान करते हुए पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने कहा कि जीव और जंतु यह प्रकृति के द्वारा प्रदत्त मानव को अनुपम उपहार है।हर सम्भव जीव जन्तुओं की रक्षा करनी चाहिए।इस अवसर पर रेंजर गढ़मुक्तेश्वर मोहन सिंह बिष्ट, डिप्टी रेंजर, अरुण शर्मा,चमन सिंह, नर्सरी के माली दयाचंद, कपिल,गंगा सेवक सम्मान से पुरस्कृत मूलचंद आर्य,यथार्थ भूषण,वन रक्षक गौरव गर्ग उपस्थित थे।

Read more

जनपद हापुड़ के दुकानदारों के लिए खुशख़बरी, पढ़ें किसे मिली अनुमति

जिला प्रशासन हापुड़ ने एक सूची जारी की है जिसमें मोबाइल/लैपटॉप रिपेयरिंग, स्टेशनरी व इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकानों को खेलने की अनुमति दी है। यह दुकानें दिनों के हिसाब से खोली जाएंगी लेकिन सूची में दी गई दुकानों को सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक ही खोला जा सकेगा। इस दौरान Social Distancing व अन्य नियमों का पालन करना होगा। समय: सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक दुकान खोलने का दिन:   सोमवार व मंगलवार: गढ़-दिल्ली रोड स्थित दुकानें बुद्धवार व गुरुवार: रेलवे रोड, फ्रीगंज स्थित दुकानें शुक्रवार व शनिवार: मोदीनगर रोड, मेरठ रोड व स्वर्ग आश्रम रोड स्थित दुकानें पढ़ें पूरी सूची:

Read more

#Hapur: अप्रैल व मई की फीस जमा न होने पर, नहीं कटेगा छात्र का नाम

हापुड़ जिलाधिकारी ने जारी किए निम्नलिखित निर्देश: तीन माह की फीस एक साथ नहीं वसूल सकेंगे स्कूल. ऑनलाइन क्लास से न हो कोई छात्र वंचित फीस जमा न होने पर नहीं कटेगा छात्र का नाम अभिभावक द्वारा फीस जमा न कराने पर स्कूल प्रबंधक किश्त में जमा करें फीस पढ़ें विस्तार से:-

Read more

#Hapur: सभी सीमाएं सील, आसान शब्दों में पढ़ें हापुड़ प्रशासन की #Guidelines

लॉकडाउन (Lockdown 2.0) तीन मई (May 03) रविवार को समाप्त हो रहा है। ऐसे में कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन ने इसे दो हफ्ते बढ़ाते हुए 17 मई तक करने का फैसला लिया है। जिला प्रशासन हापुड़ (Hapur) ने इस संबंध में कुछ गाइडलाइंस (Guidelines) जारी की हैं। किसी भी जानकारी व इमरजेंसी की स्थिति में जनपद हापुड़ के नियंत्रण कक्ष (Control Room) 0122-2304834 पर संपर्क कर सकते हैं। (ehapurnews.com, Updated:- May 03, Time: 09:49 PM) जारी की गई गाइडलाइंस:- इन पर रहेगा प्रतिबंध: (ehapurnews.com, Updated:- May 03, Time: 09:49 PM) आपातकाल सेवाओं के अलावा सार्वजनिक परिवहन निषेध रहेगा। वाणिज्यिक दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, निजी दुकानें, होटल व रेस्टॉरेंट आदि बंद रहेंगे। सार्वजनिक वाहनों को सार्वजनिक सेवाओं की अनुमति नहीं। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर सभी अपने घरों में रहेंगे। जनपद हापुड़ की सभी सीमाएं सील, लोगों का आवगन व जाना प्रतिबंधित। अंतर्राज्यीय वाहन पर प्रतिबंध रहेगा, टैक्सी, ऑटो रिक्शा पूरी तरह बंद रहेंगे। धार्मिक जगहों पर एकत्र होना व धार्मिक आयोजन, कार्यक्रम व जुलूस निकालना प्रतिबंधित। सार्वजनिक जगहों पर एक साथ पांच से ज्यादा व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकेंगे। सिर्फ इन्हें मिली छूट: (ehapurnews.com, Updated:- May 03, Time: 09:49 PM) बैंक, इंश्योरेंस ऑफिस, ATM, प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया, दूर संचार सेवाएं, मेडिकल, अस्पताल, सब्जी, किराना, दूध, पैट्रोल पंप, गैस, पशु चारा आदि को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। आवश्यक वस्तुओं वाले प्रतिष्ठान सात से 10 बजे तक लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे। लोग आवश्यक वस्तुओं का संग्रह न करें। आवश्यक चीजों की खरीद के लिए सुबह सात से दस बजे के बीच एक घर से सिर्फ…

Read more

#Hapur: Lockdown में अभी कोई राहत नहीं, दुकानदार ज़रुर पढ़ें यह खबर

जनपद हापुड़ (Hapur) में शुक्रवार को अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा। व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर चल रहे कुछ संदेशों को देखकर जनपद के लोगों में गैर ज़रुरी चीजों की दुकान खोलने को लेकर भ्रम पैदा हो गया। सभी को लगने लगा कि जिले में थोड़ी और राहत दी जा सकती है। लेकिन जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी ने ट्वीट के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि स्थिति को देखते हुए अभी किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी संदेश दिया कि अगर कोई छूट दी जाएगी तो जिला प्रशासन खुद इसके बारे में जानकारी देगा। (ehapurnews.com) जिलाधिकारी ने 25 अप्रैल को किए गए ट्वीट को एक नए संदेश के साथ फिर ट्वीट किया। आज किए ट्वीट में लिखा था कि जिले में किसी भी तरह की राहत नहीं दी जाएगी। 25 अप्रैल को किए गए ट्वीट में जिलाधिकारी ने लिखा था कि लॉकडाउन का जिले में सख्ती से पालन कराया जाएगा और किसी भी तरह की कोई राहत नहीं दी जाएगी। अगर किसी को भी इमरजेंसी है तो वह 112 or 0122-2304834 पर कॉल कर संपर्क कर सकता है। (ehapurnews.com) आपको बता दें कि जिले में कोरोना के अभी तक कुल 34 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 9 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 25 है। (ehapurnews.com)

Read more

error: Content is protected !!