जीएस यूनिवर्सिटी ने चलाया स्वच्छता अभियान
जीएस यूनिवर्सिटी ने चलाया स्वच्छता अभियान हापुड़, सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): जीएस यूनिवर्सिटी पिलखुवा हापुड़ में सफाई अभियान आयोजित हुआ इस अभियान में उपनिदेशक मनोज शिशोदिया सहित अस्पताल के सभी गणमान्य लोगों ने झाड़ू लेकर आसपास के सभी इलाकों में सफाई करके आसपास के एवं समाज के लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया यदि हम चाहे तो हम अपने आसपास के वातावरण को दूषित तथा गंदा होने से स्वयं बचा सकते हैं। डॉक्टर प्रदीप गर्ग ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे देशभर में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने की उद्देश्य से जीएस यूनिवर्सिटी समय समय पर सफाई अभियान का आयोजन करती रहती है। आज हम सभी लोग महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर यह अभियान चलाकर आम और खास सभी लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारी स्वच्छता की जिम्मेदारी हमीं पर है। सफाई अभियान को लीड कर रहे अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी एस एन सिंह ने बताया कि हम अपने घर से इस स्थान पर आते हैं जहां संस्कार लेकर हम वापस अपने घर जाते हैं जो कुछ हम यहां सीखते हैं उसे अपने घर समाज गली मोहल्ले में जाकर धरातल स्तर पर उतरने एवं लागू करने की आवश्यकता है हमें हमारे आसपास की नाली सड़क तथा किसी भी स्थान को गंदा होने से बचने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी हमको किसी भी प्रकार के पॉलिथीन बैग का उपयोग करने से बचना चाहिए। सफाई अभियान के दौरान महाराणा सुरक्षा सेवा के प्रबंध निदेशक श्री मनोज राणा ने भाग लिया और पर्यावरण से कीचड़ साफ करने जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म…
Read moreपाक्सो एक्ट में वांछित को जेल भेजा
पाक्सो एक्ट में वांछित को जेल भेजा हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 525/24 धारा 296, 78, 351(2) बीएनएस व 11/12 पॉक्सो एक्ट में वांछित/नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी अफजाल चमनपुरी पिलखुआ है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Read moreबिजली घर पर तैनात संविदा गर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिजली घर पर तैनात संविदा गर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर बिजली घर के अवर अभियंता हृदय शंकर प्रजापति ने संविदा कर्मी हिमांशु कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। हिमांशु कुमार का 1 साल पहले वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कर्मचारी बिना एस्टीमेट गलत तरीके से एक परिसर से दूसरे परिसर में मीटर शिफ्ट करने और उसके बदले कुछ लेते दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी ने मामले में जांच तत्कालीन उपखंड अधिकारी को सौंपी। तत्कालीन उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार ने जांच में कर्मी को दोषी पाते हुए उसकी सेवा समाप्त करने की संस्तुति कर रिपोर्ट विभाग के अधिकारियों को भेजी थी लेकिन संविदा कर्मी को नहीं हटाया गया था जिसके बाद अब जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
Read moreछात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में मेडिकल कॉलेज का शिक्षक गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा की तहरीर पर शिक्षक डॉक्टर फैजल नाजिम गिलानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को छात्रा ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि उसने छात्र पर अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ की है जिसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और मेडिकल कॉलेज के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
Read moreऊर्जा नगर निगम के पांच अधिकारियों पर गिरी गाज
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ – मेरठ एमड़ी ईशा दुहन ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। हापुड़ मे ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता, एक एसडीओ, दो अवर अभियंता व एक सीए पर कार्यवाही हुई है जिससे ऊर्जा विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने संजीव आनंद शिविर सहायक द्वितीय, अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल-हापुड़ को निलंबित किया है जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करते हुए अपने आधारित पद के अनुरूप कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए हैं जिन्हें तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है। संजीव आनंद को जीवन निर्वाह भत्ता आदि का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा जब तक की वह आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृद्धि या व्यवसाय में नहीं लगे हैं। वहीं बाबूगढ़ के छावनी में तैनात अवर अभियंता लेखराज सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। लेखराज सिंह पुत्र चंद्रपाल अवर अभियंता अंतर्गत विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ समेत अन्य कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। वहीं मौर्य आनंद कुमार अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ देवेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश पर गाज गिरी है।
Read moreकेशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज पिलखुवा में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान दिया स्वच्छता का संदेश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज पिलखुआ में डॉ शशि शर्मा और डॉ प्रीति कौशिक के निर्देशन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” में मुख्य अतिथि के रूप में पारुल सिंह वरिष्ठ कोष अधिकारी हापुड़, अनीता चौहान सीओ पिलखुआ के समक्ष सरस्वती वंदना के माध्यम से स्नेहा चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। सवा, नगमा, समरीन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत गान से स्वागत किया। सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव” विषय पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सादिया, स्नेह, दिशा, बिल्किस, सना ने प्लास्टिक प्रयोग को कम से कम करने और स्वच्छता पर बल दिया। प्रिया गुनगुन सारिका शगुन ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशि शर्मा और प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग को इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष आशा गुप्ता ने “कचरा प्रबंधन” हेतु कूड़ेदान दिए। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी खूबकला को 25 वर्षों से महाविद्यालय को स्वच्छ वातावरण देने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे डॉक्टर मंजू जैन, डॉक्टर चेतना तायल, अर्चना शिवानी प्रिया प्रवेश स्वर्ण लता सिंह इसरार ललित गुप्ता सम्मिलित रहे।
Read more