खच्चर से टकराकर पलटी कार दूसरी ओर पहुंची, पांच घायल
खच्चर से टकराकर पलटी कार दूसरी ओर पहुंची, पांच घायल हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित नए बाईपास पर उपेड़ा फ्लाईओवर के पास एक खच्चर से टकराकर गाड़ी पलट गई जिससे पांच लोग घायल हो गए जबकि खच्चर की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने कार सवार पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृत खच्चर और क्षतिग्रस्त वाहन को साइड कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी दूसरी ओर पहुंच गई। सिरसा के रहने वाले विजय कुमार पुत्र रमेश कुमार शनिवार को जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में अंतिम संस्कार से गाजियाबाद के लोनी जा रहे थे। कार में विजय कुमार, तीन महिलाएं व एक बच्चा सवार थे। जैसे ही गाड़ी उपेड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंची तो अचानक खच्चर से गाड़ी टकरा गई। शोर सुनकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सड़क हादसे के दौरान खच्चर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया जिसे पुलिस ने संभाला।
घर में 10 फीट लम्बा 12 किलो वजनी अजगर निकला
घर में 10 फीट लम्बा 12 किलो वजनी अजगर निकला हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अजगर निकलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अजगर निकल रहे हैं जिसकी वजह से क्षेत्रवासी भी परेशान है। वन विभाग की टीम लगातार अजगर को पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ रही है। ताजा मामला जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र से सामने आया है जहां बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गढ़ी में एक 10 फीट लंबा अजगर निकलने से लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने 10 फीट लंबे अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। 12 किलोग्राम के अजगर को पकड़ने में पसीने छूट गए। अजगर यहां-वहां रेंगते रहा लेकिन वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
कमिश्नर ने सुनी लोगों की समस्याएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लोग अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश अधिकारी ने दिए। हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में संपूर्ण समाधान दिवस पर मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे पहुंची जिन्होंने लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आए हुए फरियादियों की फरियाद को सुन संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए और फरियादी को परेशान ना किया जाए। वहीं जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक हापुड़ ज्ञानंज्य सिंह ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर गढ़ तहसील में जनता की फरियाद सुनी और प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी के साथ धौलाना में भी संपूर्ण समाधान दिवस के तहत फरियादियों की फरियाद सुनी गई।
मां श्री चंडी जी पालकी का जगह-जगह हुआ स्वागत
मां श्री चंडी जी पालकी का जगह-जगह हुआ स्वागत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड-23 के जवाहर गंज व आर्य नगर इलाके में श्रद्धालुओं का सैलाब मां चंडी जी के पालकी पूजन के लिए शनिवार की सुबह उमड़ पड़ा। हापुड़ में सिद्धपीठ मां चंडी जी का मंदिर है। मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में भक्तजन श्री चंडी जी पालकी को पूजन के बाद कंधो पर लेकर मंदिर से निकले और अतरपुरा चौपला पर स्थित मां पथवारी के दर्शन कर जवाहर गंज में प्रवेश किया। इससे पहले श्रद्धालुओं ने कार सेवा द्वारा सड़क की सफाई व धुलाई की। मां चंडी जी की पालकी को लेकर भक्तजनों ने जैसे ही जवाहर गंज में प्रवेश किया तो श्रद्धालुओं ने पटाखे छोड़कर, पुष्प वर्षा करके तथा चंडी महारानी की जय के उद्घोष से स्वागत किया और श्रद्धालुओं की पालकी पूजन हेतु लाइन लग गई। शांतनु सिंघल, नंद किशोर खाद वाले, परशुराम बंसल, सत्यप्रकाश सीमन, रोहित गर्ग सहित सैकड़ों परिवारों ने मां पालकी का पूजन किया। श्रद्धालुओं ने मां चंडी जी से परिवार में सुख, वैभव तथा विश्व शांति की कामना की। श्रद्धालुओं ने मां चंडी जी की पालकी को नंगे पैर भजनों के साथ विदाई दी। ऐसी मान्यता है कि श्री चंडी जी महारानी अपने भक्तों पर सदैव कृपा की बरसा करती रहती है और मां के दरबार से कोई खाली नहीं लौटता। महंत रविंद्र पोपट ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद के साथ-साथ प्रसाद तथा महिलाओं को मां की चुनरी, चूड़ी व श्रृंगार का प्रसाद भेंट किया। आपको बताते चलें कि रविवार को पालकी यात्रा श्री चंडी धाम…
घेर में सात फीट लम्बे सांप को देख शोर मचाने लगी भैंस
घेर में सात फीट लम्बे सांप को देख शोर मचाने लगी भैंस हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की जरोठी रोड पर राजा शर्मा के मकान में शुक्रवार की रात अचानक एक सात फीट लम्बा सांप आ गया जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। सांप को देखकर भैंस शोर मचाने लगी। आहट होने पर परिजन बाहर आए और घेर में देखा कि एक सांप यहां-वहां रेंग रहा था। इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग से मदद मांगी। सूचना मिलने पर रविवार की शाम टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार की देर शाम का है जब जरौठी रोड पर राजा शर्मा के घेर में बंधी भैंसे शोर मचाने लगी। उसके बाद परिजनों ने देखा घेर में एक सांप रेंग रहा था जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने वन विभाग से मदद मांगी जिसके बाद नितिन शर्मा मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सात फीट लंबे सांप को पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
10 फीट लम्बा अजगर निकला
10 फीट लम्बा अजगर निकला हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव गोयना में शुक्रवार की रात को अजगर निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 10 फीट लंबे अजगर को देखकर सभी के होश उड़ गए। सूचना पर वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। गांव गोयना में शुक्रवार की रात को 10 फीट लंबा अजगर देख लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वनकर्मी भारत सिंह मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया और लोगों की सहायता से उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। वनकर्मी भारत सिंह ने बताया कि अजगर का रेस्क्यूर कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।