जनपद की चारों निकायों के लिए मतदान शुरू
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी। मतदान में तीन लाख 47 हजार 277 मतदाता 113 मतदान केंद्र और 357 बूथों पर मतदान कर रहे हैं। जनपद हापुड़ की चारों निकायों में सर्वाधिक मतदाता हापुड़ नगर पालिका परिषद में है जहां दो लाख 24 हजार 961 मतदाताओं के हाथों में प्रत्याशियों की किस्मत कैद होगी। इस दौरान मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 869 मतपेटिकाओं में प्रत्याशियों का भाग्य कैद होगा। हापुड़ नगर पालिका परिषद, गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद, पिलखुवा नगर पालिका परिषद तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए मतदान चल रहे हैं। यहां अध्यक्ष पद के लिए कुल 33 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं जिले के 101 वार्ड के लिए 491 सभासद पद के प्रत्याशी चुनावी रण में है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों और पीएसी के जवानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही शामली और सहारनपुर के 500 पुलिस के जवान भी जनपद में तैनात किए गए हैं। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार नामांकन भर सकता है प्रत्याशी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव के चलते हलचल काफी तेज हो गई है। फिलहाल नामांकन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में कोई भी प्रत्याशी एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार नामांकन भर सकता है लेकिन जमानत राशि एक बार ही जमा करनी होगी। जमानत राशि ट्रेजरी चालान से बैंक या कोषागार में जमा करनी होगी। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ की चारों नगर निकाय के लिए 11 मई को चुनावों होंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में अधिसूचना जारी की गई है जिसके चलते कोई भी प्रत्याशी एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार नामांकन भर सकता है। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Read moreनिकाय चुनाव: चारों निकायों के चेयरमैन पद के लिए भाजपा में आए 75 आवेदन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों ने भाजपा से अपना टिकट पक्का कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए वह लखनऊ और दिल्ली की दौड़ भी लगा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि तीनों नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए करीब 75 आवेदन अभी तक आ चुके हैं जबकि वार्डों की बात करें तो यह आंकड़ा 600 से पार बताया जा रहा है। भाजपा से टिकट लेने वालों की लम्बी कतार लगी है। निकाय चुनाव: भाजपा के लिए जीत आसान नहीं, जानिए 2017 का आंकड़ा: नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। ऐसे में सभी जीत का दम भर रहे हैं लेकिन कुर्सी तक का सफर तय करना भाजपा के लिए आसान नहीं लग रहा है। यदि वर्ष 2017 के निकाय चुनाव के आंकड़ों पर निगाह डाली जाए तो प्रकाश में आएगा कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन सीट पर ही जीत हासिल की। गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका, पिलखुवा नगर पालिका परिषद तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर भाजपा की हार हुई। इन सीटों पर भाजपा के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। पिलखुवा: 8 वोट से निर्दलीय ने भाजपा को हराया: वर्ष 2017 में पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद भाजपा की प्रत्याशी रही लज्जारानी गर्ग आठ वोट से हार गई जिन्हें 9828 वोट मिले थे जबकि विजयी प्रत्याशी को 9836 मत प्राप्त हुए थे। कहा जाता है कि पिलखुवा में भाजपा में गुटबाजी काफी हद तक हावी है। बाबूगढ़: तीन डिजिट में सिमट…
Read moreVIDEO: अर्द्धसैनिक बल के साथ डीएम, एसपी ने निकाला फ्लैग मार्ग
https://youtu.be/tmdG2E8DQZw हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 10 फरवरी को मतदान होंगे। ऐस में चुनाव शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से बीएसएफ की एक कम्पनी जनपद हापुड़ पहुंची है। शनिवार को जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इंडियन मैन्यू पर पाएं 20% तक की छूट: +918979755041
Read moreपांच दिन से लापता किशोरी की नहीं लगा कोई सुराग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरौली निवासी 17 वर्षीय निकिता का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। निकिता की खोज के लिए परिजन और पुलिस दोनों ने ही प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए परिवार ने सोशल मीडिया का सहारा भी लिया है और जगह-जगह फोटो भेज कर बेटी की जानकारी हासिल कर रहे हैं।लापता बेटी के पिता सुरेश ने आरोप लगाया है कि इसी साल 10 जनवरी को समय दोपहर करीब 3 बजे पड़ोसी और बुलंदशहर निवासी राजेंद्र उसकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गया जिसके बाद उन्होंने काफी तलाश की लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला। परिजान ने थाना बाबूगढ़ पुलिस को 11 जनवरी को मामले की सूचना दी। बाबूगढ़ थाना प्रभारी देवेन्द्र बिष्ठ ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर थाने पर अपरहण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग लड़की की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। LADIES GYM में FREE REGISTRATION: 9756765958
Read moreVIDEO: एशियन गेम्स के लिए प्रतिदिन 10 घंटे परिश्रम कर रहे विनोद राणा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव सपनावत निवासी विनोद राणा इन दिनों एशियन गेम्स की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए वह प्रतिदिन 10 घंटे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 10 मार्च से 20 मार्च तक थाईलैंड में आयोजित होने वाली एशियन इंडोर गेम्स में हिस्सा लेने वाले विनोद राणा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। विनोद एशियन गेम्स में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते और अपना परचम लहराने के लिए इस सर्द हवाओं के बीच जमकर पसीना बहा रहे हैं।आपको बता दें कि विनोद राणा ने कुश्ती, मैराथन, किक बॉक्सिंग, ताईक्वांडो, प्रो रेसलिंग, प्रो बॉक्सिंग आदि में भारत स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक और वर्ल्ड चैंपियनशिप तक खेलों में हिस्सा लेकर कई मेडल जीते हैं। विनोद अब एशियन इंडोर गेम्स की तैयारी में जुट गए हैं।
Read more