छात्रा से छेड़छाड़ व उसके भाई की हत्या का प्रयास करने के मामले में नौ के खिलाफ मुकदमा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नाबालिक से छेड़छाड़ करने और उसके भाई की हत्या का प्रयास करने के आरोप में पांच नामजद व चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। कॉलेज से जब छात्रा वापस लौटती है तो कवि नगर का नितिन और मोहल्ला दरोगा वाली गली का मोनू उर्फ मोना छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हैं जिसका विरोध करने पर अश्लील टिप्पणी भी की। मामले की शिकायत जब की गई तो आरोपियों ने पीड़िता के भाई की हत्या का प्रयास किया जिसे उन्होंने बेरहमी से पीटा और गला भी दबाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

Read more

रूट रहेगा डायवर्ट, प्लान देखकर निकलें

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए कल यानी शनिवार से रूट डायवर्ट रहेगा। हाईवे पर निकलने से पहले रूट प्लेन जरूर देख लें। वरना आप भी जाम में फंस सकते हैं: दिनांक 06-07-2023 की रात्रि 20:00 बजे से दिनांक: 17-07-2023 की रात्रि 22.00 बजे तक -: डायवर्जन भारी वाहन :- 11- दिल्ली से मुरादाबाद/ बरेली जाने वाला यातायातः- दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद / बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी०टी० रोड उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेंगें । यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को यूटर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जायेगा। 2- हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन.सी.आर. से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाई ओवर, सोना पम्प फ्लाई ओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास से किठौर, परिक्षितगढ, मवाना, बहसूमा होते हुए गन्तव्य को जायेंगें। 3- मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायातः – मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जायेगें। 4-मुरादाबाद व उतराखण्ड (जनपद – उधम सिंह नगर, अलमौडा, नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः- (क) मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, परिक्षितगढ किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद,…

Read more

ELECTION RESULT: जानिए गढ, हापुड़, पिलखुवा व बाबूगढ़ में चेयरमैन व सभासद पद पर कौन जीता

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के चारों निकायों के परिणाम शनिवार की देर शाम तक जारी हो गए। चारों निकायों के चेयरमैन व सभासद पद के प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है: चेयरमैन पद के विजयी प्रत्याशी: (निकाय का नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत) हापुड़ नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ पुष्पा (बहुजन समाज पार्टी) विजयी : 48526 मत प्राप्त गढमुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ राकेश कुमार (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 13882 मत प्राप्त पिलखुवा नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ विभू (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 18182 मत प्राप्त बाबूगढ नगर पंचायत: ईहापुड़न्यूज़ सुधा (निर्दलीय) विजयी: 2210 मत प्राप्त हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभासद पद के विजयी प्रत्याशी: (वार्ड का नंबर व नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत) हापुड़ के वार्ड-1 से बसपा प्रत्याशी कुसुम विजयी ईहापुड़न्यूज़ हापुड़ के वार्ड-2 से बसपा प्रत्याशी उर्मिला विजयी ईहापुड़न्यूज़ हापुड़ के वार्ड-3 से आप प्रत्याशी धर्मेंद्र विजयी ईहापुड़न्यूज़ हापुड़ के वार्ड-4 से बसपा प्रत्याशी जगन विजयी हापुड़ के वार्ड-5 से बसपा प्रत्याशी फिरोज विजयी हापुड़ के वार्ड-16 से आशा रानी विजयी हापुड़ के वार्ड-23 से भाजपा के आदित्य सूद विजयी हापुड़ के 26-आवास विकास कालोनी संजय विहार मेरठ रोडः ईहापुड़न्यूज़ रूद्राक्ष मुनि (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 1022 मत प्राप्त हापुड़ के 27-किला कोना-चैनापुरीः ईहापुड़न्यूज़ मरगूब हसन (बहुजन समाज पार्टी) विजयीः 629 मत प्राप्त हापुड़ के 28-भंडापट्टी (नया) : ईहापुड़न्यूज़ रिजवान (समाजवादी पार्टी) वियजीः 940 मत प्राप्त हापुड़ के वार्ड-29 से भाजपा के शशांक गुप्ता विजयी हापुड़ के वार्ड-30 से सुनीता वर्मा विजयी हापुड़ के वार्ड-34 से निर्दलीय संध्या शास्त्री विजयी हापुड़ के वार्ड-35 से ईहापुड़न्यूज़ भाजपी के मोनू बजरंग विजयी हापुड़…

Read more

निकाय चुनाव: जनपद में हुआ 55.94 % मतदान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक रहा जहां मतदाताओं ने हिस्सा लिया। शाम छह बजे तक 55.94 % मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि वर्ष 2017 की बात करें तो जिले की चारों निकायों के लिए 57.5% मतदान हुआ था। उस दौरान हापुड़ नगर पालिका परिषद के लिए 52.52%, गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के लिए 70.44%, पिलखुवा में 64.72%, बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए 82.6% वोटिंग हुई थी। इस बार पिलखुवा नगर पालिका परिषद के लिए 65.34%, हापुड़ नगर पालिका परिषद के लिए 50.05%, बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए 80.70% तथा गढ़ नगर पालिका परिषद के लिए 67.79% वोटिंग हुई। जनपद में कुल मिलाकर 55.94% वोटिंग हुई। सबसे कम हापुड़ तथा सबसे अधिक बाबूगढ़ में मतदान हुआ। पुरुषों ने महिलाओं से अधिक मतदान किया। चुनाव में महिलाएं बाहर निकलने से कतराई। जनपद हापुड़ के चारों निकायों के अध्यक्ष पद पर कुल 33 प्रत्याशी, जनपद के 101 वार्डों के सभासद पद पर उतरे 491 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटिकाओं में कैद हो गया। आपको बता दें कि 13 मई को परिणाम सामने आएंगे जिसके बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होगी। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर

Read more

जनपद की चारों निकायों के लिए मतदान शुरू

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी। मतदान में तीन लाख 47 हजार 277 मतदाता 113 मतदान केंद्र और 357 बूथों पर मतदान कर रहे हैं। जनपद हापुड़ की चारों निकायों में सर्वाधिक मतदाता हापुड़ नगर पालिका परिषद में है जहां दो लाख 24 हजार 961 मतदाताओं के हाथों में प्रत्याशियों की किस्मत कैद होगी। इस दौरान मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 869 मतपेटिकाओं में प्रत्याशियों का भाग्य कैद होगा। हापुड़ नगर पालिका परिषद, गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद, पिलखुवा नगर पालिका परिषद तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए मतदान चल रहे हैं। यहां अध्यक्ष पद के लिए कुल 33 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं जिले के 101 वार्ड के लिए 491 सभासद पद के प्रत्याशी चुनावी रण में है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों और पीएसी के जवानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही शामली और सहारनपुर के 500 पुलिस के जवान भी जनपद में तैनात किए गए हैं। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

मतदान के दिन 39 डिग्री के आसपास रहेगा अधिकतम तापमान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए बुधवार की सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू होगा। ऐसे में अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास बना रहेगा। यह मतदान शाम 6:00 बजे तक होगा। यदि मौसम की बात करें तो धूप की वजह से दोपहर के समय लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हापुड़, पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए होने वाले मतदान को लेकर पुलिस-प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

Read more

error: Content is protected !!