पत्रकारों के सवाल पर आखिर क्यों झल्ला उठे पूर्व विधायक

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): चुनाव के इस मौसम में तापमान में जिस तरह बढ़ोतरी हो रही है। कुछ इस तरह नेताओं का मिजाज भी गर्म होता जा रहा है। हापुड़ के पूर्व विधायक गजराज सिंह से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो वह अपना आपा खो बैठे और उन्होंने पत्रकारों के माइक पर ही हाथ मार दिया। जब पत्रकारों ने अपने सवाल दागे तो उसके बाद गजराज सिंह गाड़ी में जाकर बैठ गए और जल्दबाजी में बैंक जाने की बात कहने लगे। मामला चाहे जो भी हो लेकिन इस तरह पत्रकार के साथ व्यवहार करना उचित नहीं है। इससे राजनितिक गलियारे में चर्चाओं का बाज़ार खूब गर्म हो गया है। यह है मामला: हापुड़ में 26 अप्रैल को मतदान होना है। सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारने के लिए लगे हुए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सुनीता वर्मा के मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन होना था। सभी चुनाव की तैयारी में लगे हुए थे। जैसे ही पूर्व विधायक हापुड़ गजराज सिंह कार्यालय पहुंचे तो वह वापस लौटने लगे। गजराज सिंह को जल्दबाजी में लौटते देख कुछ लोगों ने चर्चा की कि पोस्टर में गजराज सिंह नहीं है जिससे वह नाराज है और वापस लौट रहे हैं। जब पत्रकारों ने उन्हें रोक कर यह सवाल पूछा तो पूर्व विधायक ने बेहद ही गर्म मिजाज में पत्रकारों के माइक को हाथ मारा। आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया। हालांकि बाद में गाड़ी में बैठने पर पूर्व विधायक ने कहा कि वह बैंक जा रहे हैं जिसके कारण वह वहां…

ELECTION RESULT: जानिए गढ, हापुड़, पिलखुवा व बाबूगढ़ में चेयरमैन व सभासद पद पर कौन जीता

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के चारों निकायों के परिणाम शनिवार की देर शाम तक जारी हो गए। चारों निकायों के चेयरमैन व सभासद पद के प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है: चेयरमैन पद के विजयी प्रत्याशी: (निकाय का नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत) हापुड़ नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ पुष्पा (बहुजन समाज पार्टी) विजयी : 48526 मत प्राप्त गढमुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ राकेश कुमार (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 13882 मत प्राप्त पिलखुवा नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ विभू (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 18182 मत प्राप्त बाबूगढ नगर पंचायत: ईहापुड़न्यूज़ सुधा (निर्दलीय) विजयी: 2210 मत प्राप्त हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभासद पद के विजयी प्रत्याशी: (वार्ड का नंबर व नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत) हापुड़ के वार्ड-1 से बसपा प्रत्याशी कुसुम विजयी ईहापुड़न्यूज़ हापुड़ के वार्ड-2 से बसपा प्रत्याशी उर्मिला विजयी ईहापुड़न्यूज़ हापुड़ के वार्ड-3 से आप प्रत्याशी धर्मेंद्र विजयी ईहापुड़न्यूज़ हापुड़ के वार्ड-4 से बसपा प्रत्याशी जगन विजयी हापुड़ के वार्ड-5 से बसपा प्रत्याशी फिरोज विजयी हापुड़ के वार्ड-16 से आशा रानी विजयी हापुड़ के वार्ड-23 से भाजपा के आदित्य सूद विजयी हापुड़ के 26-आवास विकास कालोनी संजय विहार मेरठ रोडः ईहापुड़न्यूज़ रूद्राक्ष मुनि (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 1022 मत प्राप्त हापुड़ के 27-किला कोना-चैनापुरीः ईहापुड़न्यूज़ मरगूब हसन (बहुजन समाज पार्टी) विजयीः 629 मत प्राप्त हापुड़ के 28-भंडापट्टी (नया) : ईहापुड़न्यूज़ रिजवान (समाजवादी पार्टी) वियजीः 940 मत प्राप्त हापुड़ के वार्ड-29 से भाजपा के शशांक गुप्ता विजयी हापुड़ के वार्ड-30 से सुनीता वर्मा विजयी हापुड़ के वार्ड-34 से निर्दलीय संध्या शास्त्री विजयी हापुड़ के वार्ड-35 से ईहापुड़न्यूज़ भाजपी के मोनू बजरंग विजयी हापुड़…

Read more

निकाय चुनाव: जनपद में हुआ 55.94 % मतदान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक रहा जहां मतदाताओं ने हिस्सा लिया। शाम छह बजे तक 55.94 % मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि वर्ष 2017 की बात करें तो जिले की चारों निकायों के लिए 57.5% मतदान हुआ था। उस दौरान हापुड़ नगर पालिका परिषद के लिए 52.52%, गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के लिए 70.44%, पिलखुवा में 64.72%, बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए 82.6% वोटिंग हुई थी। इस बार पिलखुवा नगर पालिका परिषद के लिए 65.34%, हापुड़ नगर पालिका परिषद के लिए 50.05%, बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए 80.70% तथा गढ़ नगर पालिका परिषद के लिए 67.79% वोटिंग हुई। जनपद में कुल मिलाकर 55.94% वोटिंग हुई। सबसे कम हापुड़ तथा सबसे अधिक बाबूगढ़ में मतदान हुआ। पुरुषों ने महिलाओं से अधिक मतदान किया। चुनाव में महिलाएं बाहर निकलने से कतराई। जनपद हापुड़ के चारों निकायों के अध्यक्ष पद पर कुल 33 प्रत्याशी, जनपद के 101 वार्डों के सभासद पद पर उतरे 491 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटिकाओं में कैद हो गया। आपको बता दें कि 13 मई को परिणाम सामने आएंगे जिसके बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होगी। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर

Read more

हापुड़: डीएम, एसपी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने मोर्चा संभाला हुआ है। अधिकारी पल-पल की गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और पोलिंग बूथों व केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीडीओ प्रेरणा सिंह ने पुलिस बल के साथ पोलिंग बूथों का गुरुवार को निरीक्षण किया। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज का जिला अधिकारी, एसपी व सीडीओ ने निरीक्षण कर संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया व अन्य पुलिसकर्मी तथा अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। Admission Open Now for SA International School : 9625816920

हापुड़: एसपी अभिषेक वर्मा ने जांचा आधार कार्ड

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। ऐसे में अधिकारी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं के निरीक्षण के साथ मतदाताओं का आधार कार्ड और पर्ची को जांचा और सभी से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130

Read more

हापुड़ : डॉ. सोमती केन ने किया मतदान

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए गुरुवार की सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। हापुड़ नगर पालिका परिषद की भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन पद की प्रत्याशी डॉक्टर सोमती केन ने अपने मत का प्रयोग किया। डॉक्टर सोमती हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित एकेपी इंटर कॉलेज पहुंची और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सभी से अपील की कि मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि हापुड़ नगर पालिका परिषद के 2 लाख 24 हजार 961 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान डॉ सोमती केन के साथ डॉक्टर नरेंद्र केन, अमित शर्मा टोनी, कपिल एसएम, प्रवीण सेठी आदि उपस्थित रहे। ऑल इंडिया ओपन सीनियर व जूनियर डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन: 8126480147

error: Content is protected !!