ELECTION: 2017 में हापुड़ नगर पालिका के चेयरमैन पद पर उतरे 14 उम्मीदवारों की जमानत हुई थी जब्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत धीरे-धीरे अपने उफान पर आ रही है। साल 2019 में हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर 16 उम्मीदवार मैदान में उतरे। चौंकाने वाली बात तो यह है इनमें से सिर्फ दो ही उम्मीदवार अपनी जमानत बचा सके जबकि शेष 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। जानिए किसकी जब्त हुई जमानत: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से उतरे विजय कुमार गोयल पुत्र रघुवीर शरण गोयल, समाजवादी पार्टी से उतरे जहीर पुत्र बसीर, बहुजन समाज पार्टी से उतरे अमित पुत्र सत्येंद्र, राष्ट्रीय लोक दल से उतरे रवि पुत्र नरेश कुमार, निर्दलीय उतरे पंकज कुमार पुत्र लीला सिंह, निर्दलीय उतरे दिनेश पुत्र महावीर प्रसाद, आम आदमी पार्टी से उतरे मोहम्मद मुस्लिम पुत्र वाहिद, निर्दलीय उतरे सतपाल पुत्र खजान, निर्दलीय उतरे मनोज कुमार गोयल पुत्र मुन्नीलाल गोयल, सर्वोदय भारत पार्टी से उतरे राजेश कुमार गिरी पुत्र चरण सिंह, निर्दलीय उतरे जसवीर पुत्र मोहर सिंह, निर्दलीय उतरे करण सिंह पुत्र भूरेलाल, निर्दलीय उतरे सतीश पुत्र शांति, निर्दलीय उतरे कैलाश चंद्र पुत्र रामकिशन की जमानत जब्त हुई थी। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Read moreELECTION: 2017 में पिलखुवा में चेयरमैन पद पर उतरी 14 उम्मीदवारों की जमानत हुई थी जब्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों में खलबली काफी तेज हो गई हैं। हर कोई अपनी जीत का दम भर रहा है। यदि वर्ष 2017 की बात की जाए तो पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में उतरे जिनमें से 14 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। स्वतंत्र जनताराज पार्टी से उतरी गीता गोयल तथा भाजपा से उतरी लज्जारानी ही अपनी जमानत बचा सकी। यह नहीं बचा सके अपनी जमानत: 2017 में हुए नगर पालिका परिषद पिलखुवा के चेयरमैन पद के चुनाव में 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई जिनमें सपा से उतरी शाहीन पत्नी आबिद, बहुजन समाज पार्टी से उतरी शबाना बेगम पत्नी मोहम्मद आमिल, निर्दलीय उत्तरी ज्योति पत्नी प्रवीण प्रताप गुप्ता उर्फ राधे, निर्दलीय उतरी विमला पत्नी मेघराज, निर्दलीय उतरी प्रभा पत्नी अजय कुमार, निर्दलीय उतरी संगीता पत्नी पवन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से उतरी अनीता पत्नी कैलाश, निर्दलीय उतरी रेखा पत्नी रविंदर, निर्दलीय उतरी रोशन आरा पत्नी सरफराज, निर्दलीय उतरी विमलेश पत्नी भारत कुमार, आम आदमी पार्टी से उतरी परवीन पत्नी रियाजुद्दीन, निर्दलीय उत्तरी अनीता पत्नी सुनील, निर्दलीय उत्तरी पुष्पा देवी पत्नी अशोक की जमानत जब्त हुई थी। ये भी पढ़ेः- निकाय चुनाव: पिलखुवा के प्रवीण प्रताप राधे के पास 9 करोड़ से ज्यादा की चल व अचल संपत्ति https://ehapurnews.com/municipal-elections-pravin-pratap-radhe-of-pilkhuwa-has-movable-and-immovable-assets-worth-more-than-9-crores/ ये भी पढ़ेः- पिलखुवा चेयरमैन पद की दौड़ में मनोज गोयल के नाम की चर्चा, जानिए कितने मुकदमे हैं दर्ज https://ehapurnews.com/manoj-goyals-name-discussed-in-the-race-for-the-post-of-pilkhuwa-chairman-know-how-many-cases-are-registered/ गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर https://ehapurnews.com/get-shop-school-insurance-done-on-one-phone/
Read moreजनपद के चारों चेयरमैन हो गए निवर्तमान
जनपद के चारों चेयरमैन हो गए निर्वतमान हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की चारों निकायों के चेयरमैन अब निवर्तमान चेयरमैन हो गए हैं, जब नए चेयरमैन का चुनाव होकर शपथ हो जाएगी, तब चारों निकायों के चेयरमैन पूर्व चेयरमैन हो जाएंगे। चेयरमैन के साथ-साथ सभासद भी पैदल हो गए हैं। नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, पिलखुवा की चेयरमैन गीता गोयल दो दिन पहले ही निवर्तमान हो चुके हैं और 5 जनवरी के बाद गढ़मुक्तेश्वर के चेयरमैन सोना सिंह व बाबूगढ़ के चेयरमैन जगबीर सिंह गुर्जर भी निवर्तमान हो जाएंगे। अपने-अपने इलाके में विकास का दावा करने वाले चारों चेयरमैन अपनी-अपनी नगर पालिका व नगर पंचायत के कर्ज को बोझ के तले दबा छोड़ गए हैं। चेयरमैन के कहने पर काम करने वाले ठेकेदार अब भुगतान के लिए सिर पटक रहे हैं। आयात किए गए ठेकेदारों ने हापुड़ नगर पालिका में खूब मौज ली है। हापुड़ के मध्य से गुजर रहा डिवाइडर और उस पर लगी टूटी-फूटी जालियां व लाल पत्थर, सड़क के दोनों और लगी बंद पड़ी लाइटें, नगर पालिका के अच्छे खासे गेट को तोड़कर नया गेट बनाना, नगर पालिका के विज्ञापन गोपनीय तरीके से जिला स्तरीय अखबारों में प्रकाशित कराना आदि हापुड़ के विकास की कहानी बयां कर रहे हैं। पिलखुवा नगर पालिका का तो और भी बुरा हाल है पांच साल में नगर पालिका गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था भी नहीं कर पाई। HERO: आधार कार्ड लाएं बाइक घर ले जाएं OFFER: 9289923209*
Read moreUP ELECTIONS: यूपी में सात चरणो में होंगे चुनाव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चुनाव आयोग ने दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। यूपी में 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे। पहला चरण का चुनाव 10 फरवरी, दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा जबकि काउंटिंग 10 मार्च को की जाएगी जिसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। पिछली बार यानी साल 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हो गई थी और 36 दिनों बाद यानी 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी।
Read more