ELECTION RESULT: जानिए गढ, हापुड़, पिलखुवा व बाबूगढ़ में चेयरमैन व सभासद पद पर कौन जीता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के चारों निकायों के परिणाम शनिवार की देर शाम तक जारी हो गए। चारों निकायों के चेयरमैन व सभासद पद के प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है: चेयरमैन पद के विजयी प्रत्याशी: (निकाय का नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत) हापुड़ नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ पुष्पा (बहुजन समाज पार्टी) विजयी : 48526 मत प्राप्त गढमुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ राकेश कुमार (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 13882 मत प्राप्त पिलखुवा नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ विभू (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 18182 मत प्राप्त बाबूगढ नगर पंचायत: ईहापुड़न्यूज़ सुधा (निर्दलीय) विजयी: 2210 मत प्राप्त हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभासद पद के विजयी प्रत्याशी: (वार्ड का नंबर व नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत) हापुड़ के वार्ड-1 से बसपा प्रत्याशी कुसुम विजयी ईहापुड़न्यूज़ हापुड़ के वार्ड-2 से बसपा प्रत्याशी उर्मिला विजयी ईहापुड़न्यूज़ हापुड़ के वार्ड-3 से आप प्रत्याशी धर्मेंद्र विजयी ईहापुड़न्यूज़ हापुड़ के वार्ड-4 से बसपा प्रत्याशी जगन विजयी हापुड़ के वार्ड-5 से बसपा प्रत्याशी फिरोज विजयी हापुड़ के वार्ड-16 से आशा रानी विजयी हापुड़ के वार्ड-23 से भाजपा के आदित्य सूद विजयी हापुड़ के 26-आवास विकास कालोनी संजय विहार मेरठ रोडः ईहापुड़न्यूज़ रूद्राक्ष मुनि (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 1022 मत प्राप्त हापुड़ के 27-किला कोना-चैनापुरीः ईहापुड़न्यूज़ मरगूब हसन (बहुजन समाज पार्टी) विजयीः 629 मत प्राप्त हापुड़ के 28-भंडापट्टी (नया) : ईहापुड़न्यूज़ रिजवान (समाजवादी पार्टी) वियजीः 940 मत प्राप्त हापुड़ के वार्ड-29 से भाजपा के शशांक गुप्ता विजयी हापुड़ के वार्ड-30 से सुनीता वर्मा विजयी हापुड़ के वार्ड-34 से निर्दलीय संध्या शास्त्री विजयी हापुड़ के वार्ड-35 से ईहापुड़न्यूज़ भाजपी के मोनू बजरंग विजयी हापुड़…
Read moreनिकाय चुनाव: जनपद में हुआ 55.94 % मतदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक रहा जहां मतदाताओं ने हिस्सा लिया। शाम छह बजे तक 55.94 % मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि वर्ष 2017 की बात करें तो जिले की चारों निकायों के लिए 57.5% मतदान हुआ था। उस दौरान हापुड़ नगर पालिका परिषद के लिए 52.52%, गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के लिए 70.44%, पिलखुवा में 64.72%, बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए 82.6% वोटिंग हुई थी। इस बार पिलखुवा नगर पालिका परिषद के लिए 65.34%, हापुड़ नगर पालिका परिषद के लिए 50.05%, बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए 80.70% तथा गढ़ नगर पालिका परिषद के लिए 67.79% वोटिंग हुई। जनपद में कुल मिलाकर 55.94% वोटिंग हुई। सबसे कम हापुड़ तथा सबसे अधिक बाबूगढ़ में मतदान हुआ। पुरुषों ने महिलाओं से अधिक मतदान किया। चुनाव में महिलाएं बाहर निकलने से कतराई। जनपद हापुड़ के चारों निकायों के अध्यक्ष पद पर कुल 33 प्रत्याशी, जनपद के 101 वार्डों के सभासद पद पर उतरे 491 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटिकाओं में कैद हो गया। आपको बता दें कि 13 मई को परिणाम सामने आएंगे जिसके बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होगी। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
Read moreजनपद की चारों निकायों के लिए मतदान शुरू
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी। मतदान में तीन लाख 47 हजार 277 मतदाता 113 मतदान केंद्र और 357 बूथों पर मतदान कर रहे हैं। जनपद हापुड़ की चारों निकायों में सर्वाधिक मतदाता हापुड़ नगर पालिका परिषद में है जहां दो लाख 24 हजार 961 मतदाताओं के हाथों में प्रत्याशियों की किस्मत कैद होगी। इस दौरान मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 869 मतपेटिकाओं में प्रत्याशियों का भाग्य कैद होगा। हापुड़ नगर पालिका परिषद, गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद, पिलखुवा नगर पालिका परिषद तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए मतदान चल रहे हैं। यहां अध्यक्ष पद के लिए कुल 33 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं जिले के 101 वार्ड के लिए 491 सभासद पद के प्रत्याशी चुनावी रण में है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों और पीएसी के जवानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही शामली और सहारनपुर के 500 पुलिस के जवान भी जनपद में तैनात किए गए हैं। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
निकाय चुनाव मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश
निकाय चुनाव मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में प्रदेश के नगर निगमों के महापौरों एवं पार्षदों तथा नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्षों व सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है। इस निर्वाचन हेतु जनपदों में प्रथम चरण का मतदान 4 मई-2023 को एवं दित्तीय चरण का मतदान 11 मई-2023 को होगा। प्रदेश सरकार ने मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जनपद हापुड़ मे मतदान दूसरे चरण में 11 मई-2023 बृहस्पतिवार को होगा और इस दिन सार्वजनिक अवकाश होगा। प्रथम चरण, 4 मई-2023, गुरुवार को शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोह मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झाँसी जालौन ललितपुर कौशाम्बी, प्रयागराज फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, गोण्डा पहनाई, बलरामपुर. श्रीवस्ती शेरखपुर, देवरिया, महराजगंज कुशीनगर, गाजीपुर वाराणसी, चन्दौली एवं जौलपुर। द्वितीय चरण, 11 मई-2023, गुरुवार को मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बदायूं, शाहपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर फर्रुखाबाद इटाया कन्नौज, देहात, हमीरपुर, चित्रकुट, अयौध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर बारा अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ बलिया, सोनभद्र, भदोही एवं मीरजापुर। उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा के मुताबिक 4 मई-2023 व 11 मई-2023 को मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103 केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद
Read moreनिकाय चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम की दी जानकारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जहां निर्वाचन कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां दी गई जिसके अनुसार 16 अप्रैल को जनपद स्तर पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी, 17 अप्रैल को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अपनी निकाय की सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी, 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व उन्हें जमा किया जाएगा। 25 अप्रैल को सुबह 11:00 से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अभ्यर्थन की वापसी होगी। 28 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक आवंटन होगा। 11 मई की सुबह 7:00 बजे से दोपहर 6:00 बजे तक मतदान होगा और 13 मई की सुबह 8:00 से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट स्थित शिकायत प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी हापुड़ प्रहलाद सिंह को बनाया गया है जबकि तीन सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जो आठ-आठ घंटे की शिफ्टवार पारी के अनुसार कार्य करेंगे। सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी अनिल कुमार कुमार गौतम, व जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। नगर पालिका परिषद पिलखुवा का नामांकन स्थल कार्यालय नगर पालिका परिषद पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद का नामांकन स्थल उप जिलाधिकारी कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत बाबूगढ़ का नामांकन…
निकाय चुनाव: चारों निकायों के चेयरमैन पद के लिए भाजपा में आए 75 आवेदन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों ने भाजपा से अपना टिकट पक्का कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए वह लखनऊ और दिल्ली की दौड़ भी लगा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि तीनों नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए करीब 75 आवेदन अभी तक आ चुके हैं जबकि वार्डों की बात करें तो यह आंकड़ा 600 से पार बताया जा रहा है। भाजपा से टिकट लेने वालों की लम्बी कतार लगी है। निकाय चुनाव: भाजपा के लिए जीत आसान नहीं, जानिए 2017 का आंकड़ा: नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। ऐसे में सभी जीत का दम भर रहे हैं लेकिन कुर्सी तक का सफर तय करना भाजपा के लिए आसान नहीं लग रहा है। यदि वर्ष 2017 के निकाय चुनाव के आंकड़ों पर निगाह डाली जाए तो प्रकाश में आएगा कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन सीट पर ही जीत हासिल की। गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका, पिलखुवा नगर पालिका परिषद तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर भाजपा की हार हुई। इन सीटों पर भाजपा के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। पिलखुवा: 8 वोट से निर्दलीय ने भाजपा को हराया: वर्ष 2017 में पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद भाजपा की प्रत्याशी रही लज्जारानी गर्ग आठ वोट से हार गई जिन्हें 9828 वोट मिले थे जबकि विजयी प्रत्याशी को 9836 मत प्राप्त हुए थे। कहा जाता है कि पिलखुवा में भाजपा में गुटबाजी काफी हद तक हावी है। बाबूगढ़: तीन डिजिट में सिमट…
Read more