निकाय चुनाव: जानिए मतदान से जुड़ी अहम जानकारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही राजनैतिक गलियारे में हलचल काफी तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। हापुड़ में चारों निकायों में दूसरे व अंतिम चरण में 11 मई को चुनाव होंगे। भावी प्रत्याशियों ने दौड़ लगानी शुरू कर दी है। 16 अप्रैल को जिलाधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी। 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्रों का क्रय व नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 अप्रैल को नामांकन वापसी जबकि 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 11 मई को मतदान होगा तथा 13 मई को मतगणना होगी। बता दें कि हापुड़ जनपद में चार नगर निकाय हैं जिनमें से तीन नगरपालिका तथा एक नगर पंचायत है। चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

ELECTION: 2017 में पिलखुवा में चेयरमैन पद पर उतरी 14 उम्मीदवारों की जमानत हुई थी जब्त

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों में खलबली काफी तेज हो गई हैं। हर कोई अपनी जीत का दम भर रहा है। यदि वर्ष 2017 की बात की जाए तो पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में उतरे जिनमें से 14 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। स्वतंत्र जनताराज पार्टी से उतरी गीता गोयल तथा भाजपा से उतरी लज्जारानी ही अपनी जमानत बचा सकी। यह नहीं बचा सके अपनी जमानत: 2017 में हुए नगर पालिका परिषद पिलखुवा के चेयरमैन पद के चुनाव में 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई जिनमें सपा से उतरी शाहीन पत्नी आबिद, बहुजन समाज पार्टी से उतरी शबाना बेगम पत्नी मोहम्मद आमिल, निर्दलीय उत्तरी ज्योति पत्नी प्रवीण प्रताप गुप्ता उर्फ राधे, निर्दलीय उतरी विमला पत्नी मेघराज, निर्दलीय उतरी प्रभा पत्नी अजय कुमार, निर्दलीय उतरी संगीता पत्नी पवन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से उतरी अनीता पत्नी कैलाश, निर्दलीय उतरी रेखा पत्नी रविंदर, निर्दलीय उतरी रोशन आरा पत्नी सरफराज, निर्दलीय उतरी विमलेश पत्नी भारत कुमार, आम आदमी पार्टी से उतरी परवीन पत्नी रियाजुद्दीन, निर्दलीय उत्तरी अनीता पत्नी सुनील, निर्दलीय उत्तरी पुष्पा देवी पत्नी अशोक की जमानत जब्त हुई थी। ये भी पढ़ेः- निकाय चुनाव: पिलखुवा के प्रवीण प्रताप राधे के पास 9 करोड़ से ज्यादा की चल व अचल संपत्ति https://ehapurnews.com/municipal-elections-pravin-pratap-radhe-of-pilkhuwa-has-movable-and-immovable-assets-worth-more-than-9-crores/ ये भी पढ़ेः- पिलखुवा चेयरमैन पद की दौड़ में मनोज गोयल के नाम की चर्चा, जानिए कितने मुकदमे हैं दर्ज https://ehapurnews.com/manoj-goyals-name-discussed-in-the-race-for-the-post-of-pilkhuwa-chairman-know-how-many-cases-are-registered/     गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर https://ehapurnews.com/get-shop-school-insurance-done-on-one-phone/

Read more

VIDEO: हापुड़: अर्जुन नगर में प्लॉट बने गंदगी के तालाब

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित अर्जुन नगर में स्थानीय लोग गंदगी से बेहद परेशान हैं। गली नंबर-12 में खाली पड़े दो प्लॉट गंदगी का पता बन चुके हैं। पिछले कई दिनों से पड़ी गंदगी का अंबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गंदगी के इस तालाब की वजह से आसपास के लोगों को काफी समस्याएं हो रही है और साथ ही ये बीमारियों को भी न्यौता दे रहा है। मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार की लेकिन नगरपालिका इस ओर सुध लेने को तैयार नहीं है। दरअसल अर्जुन नगर कॉलोनी की गली नंबर 12 में दो प्लॉट खाली पड़े हैं। ये दोनों प्लॉट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को प्लीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नगरपालिका के कर्मचारियों को यह गंदगी का अंबार नज़र नहीं आ रहा। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इसे साफ नहीं किया गया तो वो नगरपालिका पर प्रदर्शन करेंगे। Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831:

Read more

error: Content is protected !!