Hapur में 10,315 लोगों को किया गया quarantine, Link पर click कर पढ़ें पूरी खबर
जनपद हापुड़ की गढ़ तहसील के गांव बक्सर में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीज मिलने से कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन हो गई है जिन्हें आईसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। ये तीनों मरीज दिल्ली के निज़ामिद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल होकर जिला हापुड़ पहुंचे। फिलहाल प्रशासन ने तहसील गढ़ के गांव बक्सर तथा धौलाना तहसील के गांव हावल व मादौपुल को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डां. रेखा शर्मा ने बताया कि जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब तक 10,315 लोगों को जांच हेतु क्वॉरेंटाइन किया गया है। मेडिकल क्वॉरेंटाइन में 24 व्यक्ति हैं तथा तीन कोरोना पॉजिटिव पीड़ितों को आईसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। तीन मरीजों के रिपीट सैंपल टेस्टिंग हेतु मेरठ मेडिकल भेजे गए हैं। लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह किया गया है। बता दें कि जनपद में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल मिलाकर तीन हो चुकी है जिनसे दो गांव के बक्सर के तथा एक विदेशी शामिल है। इससे पहले जिले की धौलाना तहसील के हावल गांव में थाईलैंड का 71 वर्षीय नागरिक कोरोना संक्रमित पाया गया था जो तब्लीगी जमात में हिस्सा लेकर धौलाना तहसील के गांव मादौपुर होते हुए गांव हावल पहुंचा था।
Read more