सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त
लॉकडाउन (Lockdown) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कराना जनपद हापुड़ में प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। लगातार बैंकों के बाहर भारी संख्या में लोग एक मीटर की दूरी को ध्यान में रखकर कतार लगाने की जगह सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हैं जिसके चलते मैदान में उतरे प्रशासन ने बैंक ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। जनधन बैंक अकाउंट (Jandhan Bank Account) में सरकार द्वारा पैसे ट्रांसफर होने की सूचना पर भारी संख्या में लोग बैंको के बाहर जमा हो गए। ततारपुर में कई जगह लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर इक्ट्ठा हो गए। जैसे ही प्रशासन को इसकी भनक लगी तो मौके पर पहुंचकर देहात पुलिस ने लोगों को एक मीटर दूरी बनाने को कहा और कुछ लोगों को डांटा भी। रेलवे रोड, पक्का बाग पर मौजूद बैंक का भी यही हाल था जहां पैसा निकालने आई महिलाएं इन नियमों को भूल गई। जब बैंकों में भीड़ लगी होने की सूचना पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने सिटी कोतवाल अवनीश गौतम को तथा महिला थाना प्रभारी को वायरलेस सेट पर सूचित करते हुए भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कतार में लगाने के आदेश दिए। साथ ही कहा यदि कोई लापरवाही करे तो उससे सख्ती से निपटने जाए।
Read moreहापुड़: #Lockdown उल्लंघन के चलते हुए चालान
हापुड़ (Hapur) में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन कराने के चलते पुलिस (Police) ने आज चैकिंग अभियान चलाया और इस दौरान सही कारण न बताने पर वाहन चालकों के चालान किए। आज सड़कों पर आते-जाते वाहन चालकों से पुलिस सख्ती से पेश आई। शहर के पक्काबाग, अतरपुरा चौपला तथा तहसील चौपला पर पुलिस ने लोगों को चैक करना शुरू किया। बैंक और स्वास्थ्य का बहाना बनाकर घर से निकले लोगों का चालान किया गया। मेरठ गेट चौकी प्रभारी शुभम चौधरी ने पुलिस बल के साथ करीब 20 वाहनों के चालान किए वहीं अतरपुरा चौपला स्थित चौकी पर यातायात पुलिस ने एक बाइक सीज की तथा दर्जनों चालान किए। तहसील चौक पर एचसीपी धर्मेंद्र कुमार तोमर ने सात वाहन चालकों के चालान किए और उन्हें घर जाने की हिदायत दी।
Read moreशरारती तत्वों ने लकड़ियों में आग लगाई, इमारत को नुकसान
हापुड़ (Hapur) में आवास विकास मेरठ रोड स्थित टैगोर शिक्षा सदन (TSS, Hapur) स्कूल के पास पड़ी लकड़ियों में शरारती तत्वों ने आग लगा दी थी, जिस कारण आसपास के कई घरों व एक स्कूल की बिल्डिंग को भी आग की लपटों ने चपेट में ले लिया। लोगों ने जब देखा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा लकड़ियों में आग लगा दी गई है तो उन्होंने तुरंत वहां पहुंच कर पानी से आग बुझाने का काम किया। काफी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि जिन शरारती तत्वों ने यह शरारत की है, उनका जल्द से जल्द पता लगाया जाए, व दंडात्मक कार्यवाही की जाए। ये भी पढ़ें: हापुड़: एक और तब्लीगी जमाती मिला, कुछ इलाके बफर जोन घोषित:- https://ehapurnews.com/one-more-tablighi-jamaati-found-in-hapur/
Read moreहापुड़: एक और तब्लीगी जमाती मिला, कुछ इलाके बफर जोन घोषित
जनपद हापुड़ (Hapur) के संवेदनशील इलाकों व गांवों में तब्लीगी जमातियों (Tablighi Jamaati) को खोजने का अभियान जारी है। जनपद की तहसील धौलाना (Dhaulana) के गांव कुराना में अभियान के तहत एक तब्लीगी जमाती को खोज निकाला है। जमाती व उसके परिवार को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कोरोनाटाइन में भेजा गया है। अभी तक जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव केस मिले हैं। जिला प्रशासन को 74 सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें कि जनपद हापुड़ के गांव हावल, मदापुर, हिडालपुर, भोवापुर तथा बक्सर, भोवापुर मस्तानपुर, सरूरपुर, वैट, सिंभावली को बफर जोन घोषित किया जा चुका है। जनपद में अभी तक गांव हावल के मदरसे में शरण पाए एक विदेशी तथा गांव बक्सर में दो जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Read more