जनपद हापुड़ में निराश्रित, असहाय व्यक्तियों एवं गरीब परिवार को भोजन का रेगुलर वितरण

जनपद हापुड़ में निराश्रित, असहाय व्यक्तियों एवं गरीब परिवार को भोजन का रेगुलर वितरण हापुड़-कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में जारी लॉकडाउन की स्थिति में निराश्रित,असहाय व्यक्तियों व परिवारों के भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं। हापुड नगरीय सीमा के अंतर्गत मोहल्ला रामगढ़ी, शिवगढ़ी, रफीकनगर मजीदपुरा, प्रीत विहार व आनंद विहार के पात्रों हेतु हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण द्वारा आनंद विहार कम्युनिटी सेंटर में कम्युनिटी किचन द्वारा पकाया गया भोजन का पैकेट लंच, डिनर के रूप में लगभग 700 व्यक्तियों को प्रतिदिन वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हापुड़- पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा 12 किलोग्राम का पैकेट जिसमें 5 किलोग्राम आटा, 2 किलोग्राम चावल, 1 किलोग्राम दाल, एक किलोग्राम नमक, 2 कि0ग्रा0 आलू, आधा लीटर सरसों तेल, 100-100 ग्राम हल्दी, धनिया, मिर्च पाउडर अति गरीब परिवार को चिन्हित करते हुए अब तक 270 राशन पैकेट का वितरण किया जा चुका है।

Read more

बंदर, कुत्ते, पशु-पक्षियों को निरंतर भोज्य पदार्थ खिलाने हेतु लोग आगे आए

बंदर, कुत्ते, पशु-पक्षियों को निरंतर भोज्य पदार्थ खिलाने हेतु लोग आगे आए हापुड़:कोरोना वायरस संक्रमण महामारी एवं लॉक डाउन के कारण बाजार बंद होने से निराश्रित घूमने वाले बंदर, कुत्ते तथा पशु- पक्षी आदि को पेट भर भोजन पाने में हो रही परेशानियों के दृष्टिगत शासन द्वारा अभियान चलाकर यथासंभव उक्त पशु- पक्षियों को भोज्य पदार्थ एवं चारा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी हापुड़ द्वारा पशु प्रेमियों के अनुरोध पर पशु-पक्षियों के भरण-पोषण के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हापुड़ को निर्देशित किया गया है ।इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए डॉ प्रमोद कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जनपद की पशु कल्याण संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा विभागीय कर्मियों के सहयोग से प्रतिदिन लगभग 300 निराश्रित कुत्ते,बंदर एवं पशु पक्षियों आदि को भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने की पहल की गई है। हापुड़ नगर के समाजसेवी गौरव गर्ग पक्का बाग, मनोज कुमार अग्रवाल रेवती कुंज, डीबीएन निर्माण ट्रस्ट के विनय केदार, एनिमल एक्टिविस्ट स्वाति गर्ग श्रीनगर, सरिता चौधरी बुलंदशहर रोड, प्रतीक गर्ग एमआर वाराही मोहल्ला, विकास कालरा दिल्ली रोड सोनम एवं दिनेश कुमार लज्जा पुरी,जितेंद्र फ्रीगंज रोड, लेखपाल स्वर्ग आश्रम रोड एवं मनीष कुमार तथा जनार्दन सैनी पत्रकार आदि द्वारा भोज्य पदार्थ बिस्किट, रस्क, पैट फूड आदि उपलब्ध कराते हुए भूखे पशु-पक्षियों की सेवा की जा रही है। साथ ही पशुपालन विभाग के कर्मचारी भी उक्त कार्य को निरंतर संपादित कर रहे हैं। डॉक्टर मदन पाल गढ़मुक्तेश्वर के नेतृत्व में तहसील के सभी पशुधन विभाग के कर्मचारी द्वारा कुत्ते, बंदर एवं पशु-पक्षियों को केले,संतरे एवं बिस्किट आदि डाले गए। सिंभावली में भी डॉ0कुलदीप कुमार तथा सैक्टर मजिस्ट्रेट…

Read more

घर के बाहर खड़ी कांग्रेस नेता की कार से टायर चोरी

शहर के पॉश इलाकों में शुमार शिवपुरी में चोर घर के बाहर खड़ी कांग्रेस नेता की कार से टायर चोरी कर ले गए। शिवपुरी में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा का घर है। घर के सामने ही उनकी सैंट्रो कार खड़ी थी। मंगलवार रात चोर उनकी सेंट्रो गाड़ी के पीछे के दो टायर उड़ा कर ले गए। उन्हें चोरी का पता बुधवार की सुबह चला। जब वह सुबह घर के बाहर आए गाड़ी के पीछे के दोनों टायर गायब देख वह दंग रह  गए। उन्होंने तुरंत 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। चोरों ने उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में रात करीब सवा दो बजे एक कार भी दिखाई दे रही है जो आधे घंटे तक सेंट्रो के पास खड़ी रही। इसमें से कुछ लोग भी उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। हैरत की बात ये है कि इस वक़्त लॉकडॉउन है। घरों से निकलने पर सख्ती है। गली- गली पुलिस का कड़ा पहरा है। लेकिन फिर भी एक कार में बैठ कुछ लोग रात में सड़क पर निकलते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। ये पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। ये वारदात शिवपुरी की मेन रोड पर होती है जहां आधे घंटे तक चोर वहां रहते हैं और टायर उड़ा कर निकल जाते हैं। जबकि रात में भी पुलिस यहां पेट्रोलिंग करती है उसके बावजूद अगर चोर इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं तो इससे साफ है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और अतरपुरा पुलिस चौकी की शिथिलता उजागर होती है।

Read more

हापुड़ में कालाबाजारिए पकड़े गये

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ,जिला प्रशासन एवं पुलिस ने बुधवार को यहां कालाबाजारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर तीन व्यापारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस, प्रशासन की छापेमारी से व्यापारियों में भगदड़ मच गयी और वे दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। ये भी पढ़ें: मेरठ, गाज़ियाबाद समेत 15 जिले होंगे सील, जानिए हापुड़ के बारे में : https://ehapurnews.com/15-district-sealed-in-up/ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मैसर्स मूलचंद विकास कुमार कोठी गेट हापुड़ को अपने प्रतिष्ठान पर रेट लिस्ट ना लगाना , सोशल डिस्टेंस मेंटेन न करना, अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचना तथा सरकारी आदेशों की अवेहलना करने एवं मैसर्स नवीन गर्ग कोठी गेट हापुड़ द्वारा प्रतिबंधित पान मसाला मौके पर बेचे जाने पर दोनों प्रतिष्ठानों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गयी है। इसके उपरांत टीम ने उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर मैसर्स पुनीत मित्तल दिल्ली रोड पिलखुवा के प्रतिष्ठान पर रेट लिस्ट न लगाना, सोशल डिस्टेंस मैटेन न करना तथा अधिक मूल्य पर खादय सामग्री बेचना आदि सरकारी आदेशों का अवेहलना करने पर उक्त प्रतिष्ठान के विरुद्ध भी आईपीसी की धारा 188 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गयी है। इस संयुक्त टीम ने पुलिस के साथ मिलकर एक गाड़ी को पान मसाले की सप्लाई के साथ जदीद पुलिस चौकी बुलंदशहर रोड के पास पकड़ा। पान मसाले की बिक्री को इस समय प्रतिबंधित घोषित किया हुआ है। जानकारी जिला अभिहित अधिकारी हापुड़ द्वारा दी गई है।

Read more

बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़

जनपद हापुड़ की पिलखुवा पुलिस ने लॉकडाउन में इधर-उधर खड़ें ट्रकों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दस बैटरी, बाइक तथा पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। पिलखुवा पुलिस आज तड़के गश्त पर थी कि छिजारसी पुलिस चौकी क्षेत्र के पास से पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश थाना पिलखुवा के गांव गालंद व लाखन के हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दस बैटरी, बाइक तथा 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रकों से बैटरियां उड़ाई थी और कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से आए हैं। आरोपी एटीएम काटने में जेल जा चुके हैं।

Read more

कोविड फंड में दिया एक लाख का चैक

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर से करीब 200 उद्यमी सम्बद्ध हैं जिन्होंने यह निर्णय लिया कि कविड-19 के खिलाफ बनाए गए उत्तर प्रदेश सरकार के कोविड केयर फंड में एक लाख रूपए का चैक दिया जाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को एक लाख रूपए का चैक अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव को भेंट किया। यह पहला अवसर है जब हापुड़ की किसी व्यापारिक संस्था ने कोविड केयर फंड में एक लाख रुपए का चैक दिया है। ये भी पढ़ें:- मेरठ, गाज़ियाबाद समेत 15 जिले होंगे सील, जानिए हापुड़ के बारे में:– https://ehapurnews.com/15-district-sealed-in-up/ फोटो: हापुड़ के उद्यमी चैक देते हुए।

Read more

error: Content is protected !!