हापुड़ में मिले तीन और कोरोना मरीज, संख्या बढ़कर छह हुई
जनपद हापुड़ में गुरुवार रात तीन और कोरोना मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक तीन रिपोर्ट Corona Positive आई है जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तीन से बढ़कर छह हो चुकी है। कोरोना के यह तीनों मामलें करीमपुरा (Karimpura), मजीदपुरा (Majidpura) और कोटला मेवतिया (Kotla Mewatiyan) में मिले हैं। फिलहाल हापुड़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन से बढ़कर छह हो चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने करीमपुरा, मजिदपुरा और कोटला मेवतिया के तीन किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया गया है।
Read moreUP में Corona मरीजों की संख्या 400 से ज्यादा, 221 तबलीगी जमात से जुड़े
खबर में लगा फोटो Representative है। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित 64 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद यूपी में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 410 पहुंच गई है। इनमें से 221 मरीज तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े हैं।हापुड़ में कोई नया मरीज नहीं: वहीं जनपद हापुड़ में फिलहाल कोरोना से संक्रमित कोई नया मरीज नहीं मिला है हालांकि जिले में तबलीगी जमात से जुड़े तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। हालांकि अभी 131 लोगों की रिपर्ट आनी बाकी है।प्रदेश में चार मरीजों की मौत: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है और प्रदेश अभी तक कोरोना से संक्रमित चार मरीजों की जान जा चुकी है। हालांकि कोरोना संक्रमित 31 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।221 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 410 मरीजों में से आधे से ज्यादा यानी 221 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश में 63,855 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 43,140 लोग 28 दिन की निगरानी अवधि को पूरा कर चुके हैं।हापुड़ में 161, UP में 39,857 FIR: राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) उल्लंघन करने के आरोप में 39,857 लोगों के खिलाफ आईपीसी 188 के तहत एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। करीब 78 एफआईआर फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ दर्ज की गई है।
Read moreगढ़ में कालाबाजारी पकड़ी गई
गढ़ में कालाबाजारी पकड़ी गई गढ़मुक्तेश्वर: सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर में किराना स्टोरों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान टीम ने मैसर्स माधोराम शिवकुमार मैन बड़ा बाजार, मैसर्स गोयल किराना मैन बड़ा बाजार तथा नासिर ट्रेडर्स निकट मेरठ बस अड्डा गढ़मुक्तेश्वर के विरुद्ध सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री विक्रय करने तथा प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री करने आदि सरकारी आदेशों की अवहेलना पर उपरोक्त तीनों प्रतिष्ठानों पर आपदा काल में आईपीसी की धारा 188 के तहत थाना गढ़मुक्तेश्वर में एफ आई आर दर्ज कराई। निरीक्षण के दौरान पवन कुमार अभिहित अधिकारी, सतीश कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सौरभ सौनी एवं शिवदास सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी हापुड़ ने दी।
Read moreजनपद के ग्राम प्रधान कोविड फंड में मानदेय देंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में ग्राम प्रधानों से आर्थिक सहयोग दिलाने हेतु जनपद हापुड़ के ग्राम प्रधान हरिविंद्र सिंह मलकपुर व योगेश्वर त्यागी धनौरी को दायित्व सौंपा गया है। ये दोनों प्रधान जनपद हापुड़ के ग्राम प्रधानों से संपर्क कर आर्थिक सहयोग के रूप में एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में देने के लिए प्रेरित करेंगे।
Read moreHapur के मजीदपुरा में इस कारण हुआ पुलिस पर हमला, पढ़ें पूरी ख़बर
हापुड़ कोतवाली के मौहल्ला मजीदपुरा में गुरुवार की सुबह पुलिस चोरी के एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई तो आरोपी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि मौहल्ला मजीदपुरा के अहसान का कबाड़ का गोदाम रामपुर रोड पर है। रात में किसी वक्त गोदाम से लोहा, सरिया आदि चोरी हो गया। गोदाम पर तैनात चौकीदार के बताने पर अहसान ने चोरी का संदेह मजीदपुरा के यामीन पर जताया। अहसान ने चोरी की सूचना जदीद पुलिस चौकी प्रभारी को दी। चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जब पूछताछ के लिए पुलिस यामीन को साथ ले रही थी तो आरोपी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के विरूद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश व सी.ओ. हापुड़ की अगुवाई में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Read moreहापुड़ के इस मोहल्ले में हुआ विवाद, पुलिस की जीप पर पथराव
हापुर न्यूज़ पर इस वक्त की बड़ी खबर:- हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस विवाद में दोनो पक्षों के लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारु हो गए। दरअशल मोहल्ले के ही एक गोदाम में चोरी हुई जिसके विरोध में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पहुंची भी इसका शिकार हो गई और गुस्साई भीड़ ने पुलिस की जीप पर पथराव कर दिया। फिलहाल स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस मौके पर बल तैनात कर दिया गया है।
Read more