#Hapur वासियों के लिए राहत की खबर!
हापुड़ (Hapur) वालों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। कोरोना-19 (Covid-19) संक्रमण से सम्भावित प्रभावित लोगों के भेजे गए 82 सैम्पल (Sample) में से 27 सैम्पल की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है, जो सभी निगेटिव पाई गई हैं। कोरोना-19 (Corona) पीड़ित के नजदीकियों के 101 सैम्पल शनिवार को टैस्टिंग के लिए भेजे गए है। अब प्रशासन 156 सैंम्पल की टैस्टिंग रिपोर्ट की प्रतिक्षा कर रहा है। जनपद हापुड़ में अब तक 6 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं जिन्हें आइसोलेशन वॉर्ड (Isolation ward) में भर्ती कराया गया है। हापुड़ तहसील के एक दर्जन गांव सीज हैं जिन्हें हॉट स्पॉट (HotSpot) बताया गया है और बफर जोन घोषित कर घर-घर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन कराने हेतु पुलिस शहरी व ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ गली-मौहल्लों में गश्त कर रही है। लोग घरों में हैं। प्रशासन सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व मास्क पहनने पर जोर दे रहा है। हापुड़ में जिला प्रसासन, सामाजिक कार्यकर्ता जरुरतमंदों को भोजन आदि वितरित कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में भी जागरुकता आई है और ग्राम प्रधानों ने बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश सीज कर दिए हैं और रात्रि में पहरा दे रहे हैं।
Read more#Hapur: SP Sanjeev Suman ने साइकल पर बफर जोन इलाकों का लिया जायजा
जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक शनिवार आज साईकिल पर शहर के इलाके का जायज़ा लेने निकल गए। हापुड़ में लॉकडाउन को लेकर क्या कुछ स्थिति है और साथ ही बफर जोन घोषित इलाकों में क्या हालात है इसका एसपी ने जायजा लिया। साइकिल पर निकले एसपी संजीव सुमन की ये तस्वीर हापुड़ में लोगों को काफी पसंद आ रही है। आपको बता दें कि अभी तक जनपद में कुल मिलाकर छह केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद हापुड़ की बाउंड्री को सील करने के साथ-साथ बफर जोन इलाकों को सील कर दिया गया है।
Read moreहापुड़ में दमकल गाड़ी ने किया सैनेटाइजेशन
हापड़: जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कमर कस ली है। शनिवार को हापुड़ में एसएसओ सोमदत्त सोनकर ने अपने कर्मचारियों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से गढ़ चुंगी से लेकर अतरपुरा चौपला तक सड़क के दोनों ओर मकानों व दुकानों को सेनीटाइज किया।उन्होंने बताया कि छोटी गाड़ी से सैनिटाइज ठीक प्रकार कवर नहीं हो पा रहा था इसलिए बड़ी गाड़ी को सैनेटाइज करने में लगाया गया है।सैनिटाइज करने के लिए नगर पालिका हापुड़ द्वारा सेनीटाइज कैमिकल उपलब्ध कराया जा रहा है ।
Read moreसपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फूले को याद किया
सपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फूले को याद कर अपने श्रध्दासुमन अर्पित किए।सपा नेता पुरूषोत्तम वर्मा एडवोकेट ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उनके जीवन से हमें धैर्य व साहस के साथ संघर्ष के रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिलती है ।
Read moreपुलकित सम्राट की फैंस से अपील: N-95 Mask डॉक्टरों लिए छोड़े, खुद के लिए मास्क घर पर बनाए
कोवीड-19 (Covid-19) संकट जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है, पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) इस दौरान काफी सक्रिय रहे है। अभिनेता संकट के इस समय में मदद करने के लिए वह सब कुछ कर रहे है जो वह कर सकते है। इस महामारी की व्यापक प्रकृति के कारण N95 मास्क (N 95 Mask) जैसी आवश्यक मेडिकल सप्लाय पर भी काफी असर पड़ा है, जो इस वायरस से लड़ने वालों के लिए सबसे ज्यादा जरुरी हैं। पुलकित सम्राट ने N95 और सर्जिकल मास्क की कमी होने के कारण इस मुद्दे पर मदद करने का फैसला किया। अभिनेता ने एक पहल की शुरुआत करते हुए लोगों से घर पर अपने खुद के DIY मास्क बनाने का आग्रह किया ताकि प्रोफेशनल जरूरतमंदों को N95 मास्क मिल सके। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को घर पर ही अपना मास्क बनाने के लिए एक वीडियो शेयर किया ताकि एन 95 मास्क को कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को प्रदान किया जा सके। पुलकित ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘कृपया कर के हमारे डॉक्टरों और स्वयंसेवकों के लिए , जो इस कोरोना वायरस से लड़ रहे है उनके लिए , सर्जिकल या एन 95 मास्क छोड़ दें! इसे बनाना बहुत आसान है. आप इसे धो सकते हैं और पुन: प्रयोग में ला सकते है। ‘ देखें वीडियो: https://www.instagram.com/p/B-wT_bjhqpr/ N95 मास्क टेस्ट कणों के 95% को ब्लॉक करने में मदद के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इसलिए वे उन लोगों के लिए आवश्यक हैं जो वायरस का इलाज कर रहे हैं, घर पर रहने वाले लोगों को मास्क की आवश्यकता नहीं है। संकट के समय…
Read more