Hapur: Hotspot इलाकों में होगी दवाइयों की Home Delievery, ये हैं नंबर:-
जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस के चलते हॉटस्पॉट घोषित इलाकों को सील कर दिया गया है जिसके बाद प्रशासन ने इन क्षेत्रों में दवाइयों की घर-घर सप्लाई के लिए मेडिकल स्टोर की सूची जारी की है:-
Read moreहापुड़: Online बिक रही शराब पर पुलिस खामोश !
कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन के बावजूद जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में देशी व अंग्रेजी तथा कच्ची शराब धड़ल्ले से बिक रही है। जनपद हापुड़ में शराब की बिक्री का केंद्र कमज़ोर बस्तियां बनी हैं। जनपद में ऑनलाइन शराब की बिक्री मैसेज सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है जिसकी शराब की चर्चा हर जुबान पर है। जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात, बाबूगढ़, धौलाना, सिंभावली तथा हापुड़ नगर पुलिस द्वारा लॉकडाउन में शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक पकड़े गए आरोपियों ने यह रहस्योद्घाटन किया है कि देशी व अंग्रेजी शराब के पव्वे तथा शराब तीन गुना दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी व अंग्रेजी के हज़ारों पव्वे तथा सैंकड़ों बोतलें बरामद की हैं। आरोपियों में तीन ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो पत्रकारिता की आड़ में शराब का धंधा करते थे। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि जनपद में स्थापित शराब के अवैध ठिकानों पर पुलिस हाथ डालने से कतरा रही है। सोशल मीडिया पर एक समाचार वायरल हो रहा है कि किसी भी ब्रांड की शराब घर बैठे ही मंगाए। शराब का भुगतान भी ऑनलाइन लिया जा रहा है। आबकारी व पुलिस विभाग इस पर अभी भी चुप्पी साधे है।
Read moreजनपद हापुड़ के ये इलाके हुए सील
जनपद हापुड़ में कोरोना के अभी तक 9 मरीज मिले हैं जिसके चलते जिले के कुछ इलाकों को बफर ज़ोन घोषित कर दिया गया है। इन इलाकों को सील कर दिया है जो कि साल की गई तारीख से 14 दिनों तक पूर्ण तरह सील रहेंगे देखिए कौनसे हैं ये इलाके: 9 केस कहां-कहां से आए सामने:
Read moreदेश में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा, पढ़ें पीएम के भाषण की ज़रुरी बातें:
देश में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा अगले एक सप्ताह होगी ज्यादा सख्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार आज देश को संबोधित करते हुए ऐलान किया लॉकडाउन की अवधि को तीन मई (3 May) तक बढ़ाया जा रहा है। तीन मई तक सभी को लॉकडाउन (Lockdown) में ही रहना होगा। इस दौरान अनुशासन का उसी तरह पालन करना है जिस तरह करते आ रहे हैं और इस बार सख्ती का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कठोरता बढ़ाई जाएगी: पीएम मोदी ने कहा स्थानीय स्तर पर कोरोना का एक भी मरीज बढ़ता है तो ये बेहद चिंता की बात है और मौत होने पर ये चिंता और बढ़नी चाहिए। हॉटस्पॉट (Hotspot) को इंगित करके पहले से भी ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है वहां कठोर कदम उठाने होंगे। नए हॉटस्पॉट का बनना परिश्रम को और चुनौती देगा और संकट पैदा करेगा। अगले एक सप्ताह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता बढ़ाई जाएगी। 550 केस के दौरान ही कर दिया लॉकडाउन: इसी के साथ पीएम ने कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत ने अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किए है जिसके देशवासी साक्षी और सहभागी हैं। जब एक भी केस देश में नहीं था तभी कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की स्क्रनिंग शुरु कर दी थी। 100 संख्या होने से पहले ही आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन का आईसोलेशन (Isolation) अनिवार्य कर दिया था और मॉल (Mall) को बंद कर दिया था। जब देश में 550 केस थे तभी भारत ने 21 दिन के लॉकडाउन का एक बड़ा कदम उठाया और…
Read more