हापुड़ के तगासराय में चुकंदर खाने से 10 मवेशियों की मौत

हापुड़: हापुड़ के तगासराय में आज चुकंदर खाने से 10 मवेशियों की मौत हो गई जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मंच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। दरसल हापुड़ के तगासराय के रहने वाले पशु पालक सुल्तानपुर, सलाई क्षेत्र से अपने मवेशियों के लिए चुकंदर लाए थे जिसे खिलाने से 10 मवेशियों की मौत हो गई जिसमें कैलाश की चार भैंस, ईश्वर व संदीप 4 भैंस, एक गाय व एक बछड़ा है। फिलहाल छह से सात पशुओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक दर्जन पशुओं की चिकित्सा जारी है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि चुकंदर पर अधिक मात्रा में कीटनाशक स्प्रे किए जाने तथी वर्षा न होने से फसलों में कीटनाशन के अवशेष रह गए। पशुपालकों द्वारा चूकंदर व उनके पत्तों को 30 मवेशियों को खिलाए जाने पर तीस पशुओं में दम घुटना, मुंह से राल आना, पेट फूलना एवं पेट दर्द आदि के लक्षण दिखाई देने लगे। सूचना पर पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची और पशुओं का इलाज शुरु किया जिनसे दस मवेशियों की मौत हो गई।

Read more

#Hapur: #Hotspot इलाकों में Home Delievery के लिए विक्रेताओं की लिस्ट

जनपद हापुड़ के कई इलाके सील हुए हैं जिसके चलते प्रशासन ने विक्रेताओं की सूची जारी की है जो कि होम डिलिवरी कर घरों को सामान पहुंचाएंगे:-

Read more

#Hapur : शराब के धंधे में लिप्त चार गिरफ्तार

पुलिस ने पक्काबाग मंडी में शराब बेचने के एक आरोप समेत चार लोगों को शराब के धंधे में लिप्त पाए जाने पर चारो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरा मोदीनगर की मेन मॉर्किट का गौरव मेहंदीरता पक्काबाग मंडी हापुड़ में शराब सप्लाई करने आया था कि एक सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 हाफ अंग्रेजी शराब ब्लैक डॉग बरामद की है। शराब का खरीददार मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इसके अतिरिक्त पिलखुवा पुलिस ने गांव गालंद के दीपक उर्फ दीपू को 45 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई शराब अरूणाचल प्रदेश की है। बाबूगढ़ पुलिस ने गांव शाहपुरजट के संजीव को 26 पव्वे शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव अकड़ौली के मगनपाल शर्मा को उबारपुर के पास से 13 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ लिया। ये भी पढ़ें:- #Hapur : #Corona Positive मिले सात में से पांच जमाती, पढ़ें पूरी जानकारी:- https://ehapurnews.com/five-tabhligi-jamaati-found-corona-positive/

Read more

#Hapur: जवाहर गंज से बाइक चोरी

हापुड़ कोतवाली के अन्तर्गत जवाहर गंज से एक ग्रामीण की बाइक चोरी हो गई। गांव कस्तला का कासमाबाद की मढैया से कृष्णवीर सिंह बाइक से किसी कार्य हेतु जवाहरगंज आया था कि बदमाश मौका लगते ही ग्रामीण की बाइक ले उड़ा। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। ये भी पढ़ें:- #Hapur : #Corona Positive मिले सात में से पांच जमाती, पढ़ें पूरी जानकारी:- https://ehapurnews.com/five-tabhligi-jamaati-found-corona-positive/

Read more

#Hapur : #Corona Positive मिले सात में से पांच जमाती, पढ़ें पूरी जानकारी

जनपद हापुड़ में प्रशासन को प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक जिले के सात लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इनमें से पांच तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े हैं जबकि दो इनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। गांव बक्सर से दो: इन सात में से दो गढ़ तहसील के गांव बक्सर से हैं जिनका नाम गुलफाम व हुसैन हैं। मामला सामने आने के बाद तहसील के गांव बक्सर, मोवापुर मस्ताननगर, सरुरपुर, वैट, सिंभावली ग्राम पंचायत को पुन: बफरजोन घोषित (ehapurnews.com) कर दिया गया है और तीन किलोमीटर तक के इलाके को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया है। गांव कोटला मेवतियान से दो: इन सात में बचे पांच मरीजों में दो कोटला मेवियान के हैं जिनके नाम मौ. आलम व शोएब हैं। हापुड़ के गांव में इन दोनों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इन दोनों केस के बाद कोटला मेवतियान को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कस्बा हापुड़ नगर, मुरादपुर, चित्तौली, इमटोरी, रामपुर, सबली, श्यामनगर, गोयना, जसरुपनगर, (ehapurnews.com) असौड़ा, दौमी, जरौठी को फिर से एक बार बफर ज़ोन में शामिल कर सील कर दिया गया है। इलाके में किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। मौ. जैन गली के दो लोग मिले: गढ़ कस्बे के मौहल्ला जैन गली (Jain Gali) में मुंशी के पुत्र जलाल्लुद्दीन (ehapurnews.com)और जलाल्लुद्दीन के पुत्र दिशांत ये दोनो संक्रमित पाए गए है जिसके बाद इलाके को बफर ज़ोन घोषित कर दिया गया है और तीन किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया…

Read more

#Hapur में Corona के 7 मामले बढ़े, कुल संख्या हुई 16

हापुड़ में प्रशासन को मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना के सात और मरीज मिले हैं जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 से बढ़कर 16 हो गई है। मिला जानकारी के मुताबिक जिला स्वास्थ्य विभाग को SGPGI से प्राप्त हुई रिपोर्ट में से 7 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं जिसके बाद जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो चुकी है। इन सात मामलों के बाद जिले में हॉटस्पॉट की संख्या आठ हो चुकी है। सात में से पांच तबलीगी जमाती हैं और दो उनके संपर्क में आने वाले हैं। अधिक जानकारी के लिए बने रहें…. ये भी पढ़ें:- #Hapur : नए #Corona Positive मिले सात में से पांच जमाती, पढ़ें पूरी जानकारी:- https://ehapurnews.com/five-tabhligi-jamaati-found-corona-positive/

Read more

error: Content is protected !!