#Hapur में मिला #Corona का एक और मामला

जनपद हापुड़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जनपद में कोरोना मरीज़ों की संख्या 17 हो गई है. प्रशासन को आज 228 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिसमे से एक रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह मामला तहसील धौलाना के कुराना गाँव में मिला है. बता दें कि धौलाना पहले से ही हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित है. जनपद में ये 18वॉ केस है हालांकि जनपद में 18 अप्रैल को एक मरीज ठीक हो चुका है जिसकी रिपोर्ट पुन: नेगेटिव पाई गई थी.

Read more

#Corona के मद्देनजर #Hapur अत्यधिक संवेदनशील प्रभावित जिला चिन्हित

हापुड़।कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जिन जनपदों में 10 या 10 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं उन जनपदों को अति संवेदनशील जनपदों में चिन्हित किया गया है। जनपद हापुड़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 है, इस कारण जनपद हापुड़ अत्यधिक संवेदनशील एवं प्रभावित जिले में चिन्हित हुआ है। जनपद हापुड़ में 8 हॉट स्पॉट चिन्हित होने तथा नियंत्रण क्षेत्र घोषित होने के कारण मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र दिनांक 16-04-2020 के क्रम में यह आवश्यक है कि चिन्हित हॉट स्पॉट क्षेत्र की समस्त गतिविधियों को बंद करते हुए केवल खाद्यान्न, चिकित्सा साफ-सफाई और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की अनुमति ही दी जाये। अति संवेदनशील चिन्हित होने की दृष्टि से जनपद से बाहर जाने की कोई अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही गैर जनपद से जनपद में आने की अनुमति प्रदान की जा सकती है। उपरोक्त के क्रम में जनपद में किसी भी नई गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का हिस्सा बने विनिर्माण इकाइयों को जिन्हें पूर्व से अनुमति दी गई है वह यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां हॉट स्पॉट से संबंधित क्षेत्रों का कोई भी कर्मचारी न आये। इससे संबंधित कोई भी जानकारी जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0122-2304834, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) हापुड़ के मोबाइल नंबर 9454449861, सामान्य प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के मोबाइल नंबर 8527939798 तथा सहायक श्रम आयुक्त हापुड़ के मोबाइल संख्या 9412440202 से प्राप्त की जा सकती है। उक्त का उल्लंघन किए जाने की दशा में…

Read more

लॉकडाउन अनुपालन पर शासन असन्तुष्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद हापुड़ में लॉकडाउन के अनुपालन पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद हापुड़ में लॉकडाउन का अनुपालन कठोरता से नहीं किया जा रहा है। शासन ने एक आदेश में कहा है कि जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी लॉकडाउन का और कठोरता से अनुपालन कराने हेतु प्रभावी कार्रवाई करते हुए कानून व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ कराने तथा कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के सम्बंध में प्रभावी कार्रवाई करें।

Read more

हापुड़ में पाया गया पहला कोरोना पीड़ित हुआ स्वस्थ

जनपद हापुड़ में पहला पाया गया कोरोना पॉजिटिव मरीज सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ में इलाज के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है। थाईलैंड निवासी दाह तब्लीगी जमात में शामिल होकर जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना के गांव हावल पहुंचा था। थाईलैंड निवासी दाह में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी और यह जनपद का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज था। कोरोना पीड़ित को सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ के आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों के दल ने पूरी मेहनत और लग्न के साथ मरीज को पूरी तरह स्वस्थ कर दिया। थाईलैंड निवासी दाह को डॉक्टरों ने तालियां बजाकर मेडिकल कॉलेज से विदाई दी। सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ के चिकित्सक डॉ. यतीश ने बताया कि चिकित्सकों ने एक टीम भावना के साथ कोरोना पीड़ित का इलाज किया और कोरोना को परास्त किया। बता दें कि 71 वर्षीय दाहा दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल होकर जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना में आया था और गांव हावल में रुका था जिसकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित और साथियों को एक अप्रैल को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया था। फिलहाल दाहा अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसके साथियों संग अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Read more

error: Content is protected !!