#Hapur : #Corona का एक और मरीज मिला, संख्या हुई 18
हापुड़ में कोरोना का एक और मरीज मिला है जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिले में Corona के एक्टिव केस की बात करें तो ये संख्या 17 से बढ़कर 18 पहुँच गई हैं. फिलहाल मरीज को उपचार के लिए भेज दिया गया है. बता दें जिले में अभीतक 19 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं जिसमे से एक मरीज ठीक हो चुका है.
Read more#Hapur #CoronaUpdate : 243 रिपोर्ट का इंतजार
जनपद हापुड़ (Hapur) में अभी तक कोरोना के 18 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है। ऐसे में हापुड़ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 17 रह गई है। प्रशासन को अभी भी कोरोना (Corona) संक्रमण की 243 रिपोर्ट का इंतजार है। आपको बता दें कि लॉकडाउन (Lockdown) उल्लंघन के चलते अभी तक 292 मामले दर्ज हो चुके हैं जिनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। आंकड़ों पर एक नज़र:COVID19: 21.4.2020Active Cases: 17Recovered: 1Test Reports Awaited: 243Home Quarantine: 7090Distt Quarantine Centre: 168Hospital Quarantine: 221Homeless Rehab: 41FIR: 292
Read more#Hapur: 56 को किया गया होम क्वारेनटाइन
हापुड:जनपद हापुड़ में अब तक पाए गए पॉजिटिव केसों के मददेनजर चिकित्सा टीमों द्वारा मंगलवार को जनपद हापुड़ में अन्य राज्यों व जनपदों से आए 56 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिन्हें 14 दिन के लिए घरों में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और यह भी बताया गया कि घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें तथा दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहें व चेहरे पर हाथ लगाने से पूर्व साबुन से हाथ अनिवार्य रूप से धोएं। वर्तमान में मेडिकल क्वारन्टीन में कुल 199 व्यक्ति भर्ती हैं तथा 09 पॉजिटिव व्यक्तियों को कोविड एल 1 चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हापुड में भर्ती है।
Read more#Hapur: जानिए सैनेटाइजेशन अभियान की जानकारी
हापुड़: कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एवं नगर पालिका हापुड के मौहल्ला मजीदपुरा, करीमपुरा, कोटला मेवतियान व नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला जैन वाली गली में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर उक्त सभी संदर्भित हॉट स्पॉट पर शत प्रतिशत साफ-सफाई तथा सोडियम हाइपोक्लोराइड सैनिटाइजेशन (Sanitization) का छिड़काव कराया जा चुका है तथा जनपद के समस्त नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। इतने घरों को कराया सैनिटाइज: अभियान के तहत नगर पालिका हापुड द्वारा चार वार्डो क्रमशः राजीव विहार में 1383 घर, त्रिलोकीपुरम में 1402 घर, निवाजीपुरा में 1460 घर एवं इंद्रलोक कृष्णानगर में 1174 घर कुल 5419 घरों में सैनिटाइजेशन कराया गया। नगर पालिका परिषद पिलखुवा द्वारा कृष्णागंज में 717, गढ़ी कंखली में 568, शिवाजी नगर में 570, मंडी मेन बाजार में 1104 एवं कृष्णाग सदीकपुरा में 406 कुल 3365 घरों में सैनिटाइजेशन कराया गया है। नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला ठाकुरद्वार में 213, मोहल्ला दरगाह शरीफ मदरसा में 240, मोहल्ला मदरसा पूर्व 235, मोहल्ला आदर्श नगर पूर्व में 199, अहता बस्तीराम पश्चिम में 342, मौ0 रामेश्वर वन घेसियाना मंडी चौब उपाध्य नगर में 08 एवं ब्रजघाट उत्तर में 280 घर कुल 1578 घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है। नगर पंचायत बाबूगढ़ में भी मौहल्ला महतरान में 59 व जाटव वाला में 121 कुल 180 घरों में सैनिटाइजेशन किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया जा रहा है। ग्राम बक्सर, राजपुर विकासखंड सिंभावली, ग्राम हावल विकासखंड धौलाना एवं ग्राम कुराना, सांवी विकासखंड हापुड़…
Read more#Hapur: दहेज लालचियों ने बहू को घर से निकाला
दहेज के कथित लालचियों ने अपनी बहू को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बहू ने हापुड़ आकर अपने मायके में शरण ली है। हापुड़ की एक बेटी का विवाह अलवर जनपद के कस्बा भिवाड़ी के चेतन शर्मा के साथ हुआ था। आरोप है कि बहू के ससुरालिए दो लाख रुपए नकद तथा कार की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने बहू को घर से निकाल दिया। बहू ने हापुड़ आकर अपने पति चेतन शर्मा, सास, ससुर, नंद व नंदोई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Read more#Hapur: युवक को चाकू मारकर घायल किया
हापुड़ कोतवाली के मौहल्ला मजीदपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मजीदपुरा के आसिफ, शानू, मुरसलीम व रशीद ने एक जुट होकर इरशाद के घर में घुसकर हमला कर दिया और इरशाद के बेटे शोएब को चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी फरार है।
Read more