#Hapur के #Hotspot की Updated List

जनपद हापुड़ में अभी तक कोरोना के 18 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं. ऐसे में जिले में आठ हॉटस्पॉट बने हुए हैं. आठ में से 6 ऑरेंज जोन में हैं जबकि दो ऐसे जोन हैं जो कि रेड जोन की श्रेणी में आते हैं जनपद का बाकी इलाका ग्रीन जोन में आता है. साथ ही आपको बता दें जिला प्रशासन को अभी 318 रिपोर्ट का इंतज़ार है. Active cases: 18 Recovered: 1 Test reports awaited: 318 Home quarantine: 6333 Dist quarantine centre: 210 Hosp quarantine: 241 Homeless rehab: 42 FIRs: 319

Read more

#Hapur: ठग ने ऑनलाइन निकाले खाते से पैसे

हापुड़ शहर में आज एक ऑलनाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शहर के एक युवक के पास आरोपी ने लिंक भेजा जिसपर क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से पैसा निकल गया जो अभी तक वापस नहीं आया। दरअसल शनिवार सुबह सात बजकर 20 मिनट पर बुर्ज मौहल्ला के एक युवक के पास 72359***** से कॉल आया जिसने अपना नाम विकास बताया। आरोपी विकास ने फोन पर पीड़ित का भरोसा जीतकर उसे एक लिंक भेजा… जैसे ही पीड़ित ने उस लिंक पर क्लिक किया तुरंत उसके खाते से 20,000 रुपए और फिर से 20,000 रुपए निकल गए। कुल मिलाकर पीड़ित के खाते से 40,000 रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर हो गए जिसके बाद पीड़ित से ही परेशान हैं। हालांकि पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है जिसकी जांच जारी है।

Read more

कार्यालय में शराब पीने के चलते ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

धौलाना: जनपद हापुड़ के मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने विकास खंड धौलाना के अन्तर्गत सपनावत पंचायत सचिव सुशील कुमार को निलंबित कर दिया है।  निलंबित सचिव पर शासकीय कार्यों की अनदेखी करने व लॉकडाउन में लापरवाही बरतने का आरोप है। इसके साथ ही विभाग को एक शख्स द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो प्राप्त हुई जिसमें सुशील कुमार कार्यालय में शराब पी रही था जैसे ही वीडियो संबंधित विभाग को मिली उसने मामले तुरंत कार्रवाई करते हुए सुशील कुमार को निलंबित कर दिया।

Read more

चुकंदर उत्पादक किसान परेशान

हापुड़ जनपद में चुकंदर की खेती करने वाले किसान बुरी तरह परेशान हैं। किसानों को चुकंदर का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है क्योंकि कोरोना वायरस ने चुकंदर की मांग को निगल लिया है। हापुड़ जनपद के गांव मंसूरपुर, उपैड़ा, जरौठी, अच्छेजा, चमरी आदि में चुकंदर की खेती बड़े पैमाने पर होती है। हापुड़ का चुकन्दर दिल्ली के फाइव स्टार होटलों, जूस उत्पादों तथा विवाह समारोह में सलाद हेतु मांग को पूरा करता है, परन्तु कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण ने किसान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हापुड़ का किसान राजनताओं से गुहार लगाता रहा कि उसे उसकी उपज का दाम दिया जाए। किसान की यह गुहार कोरोने के भय में दबती चली गई। अब किसान चुकंदर को या तो खेतों में जोत रहा है या चारे के रुप में पशुपालक ले रहे हैं।

Read more

VIDEO: सब्जी मंडी में अधिकारियों की भी नहीं सुन रहे लोग, उड़ रही लॉकडाउन की धज्जियां

हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। ऐसा लगता है कि लोगों में प्रशासन की चेतावनी व कोरोना संक्रमण का कोई भय नहीं है। हापुड़ नवीन मंडी स्थल पर फल व सब्जियों के विक्रेता व क्रेता रात 12 बजे से ही पहुंचना शुरु हो जाते हैं और मध्य रात्रि से ही हापुड़ की सड़के आबाद हो जाती हैं। कई हजार की संख्या में लोग नवीन मंडी स्थल पर पहुंचते हैं। वाहनों की आवाजाही भी बढ़ जाती है। नवीन मंडी में भीड़ को देखकर ऐसे प्रतीत होता है कि उन्हें कोरोना का कोई भय नहीं है। हापुड़ का नवीन मंडी स्थल अब वह स्पॉट बन चुका है, जहां खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इक्का-दूक्का लोगों को छोड़कर लोग न तो मुंह पर मास्क लगाते हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

गैस सिलेंडर में विस्फोट से मुखिया घायल, देखें वीडियो

हापुड़ कोतवाली के गांव बदनौली में रात एक गैस सिलेंडर में आग लगने से घर का सामान जल गया और मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में परिवार का मुखिया घायल हो गया। घायल को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मोहम्मद इरफान ने बताया कि वह रात दो बजे उठा था और रोजे के समय परिवार के अन्य सदस्यों को बता ही रहा था कि विस्फोट हो गया और वह घायल हो गया। परिवार के एक अन्य सदस्य मौहम्मद नईम ने बताया कि गैस पर दूध गर्म करते वक्त सिलेंडर ने आग पकड़ ली और सिलेंडर फटने से विस्फोट हो गया। इस हादसे में मौहम्मद इरफान घायल हो गया और मकान क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!