#Hapur: जिले में पांच कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 रह गई
जनपद हापुड़ के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई। जिला प्रशासन से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से आज चार मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 21 रह गई है। जनपद हापुड़ के लिए रविवार की सुबह एक तरफ सात कोरोना के मरीज मिलने से चिंताजनक खबर आई वहीं जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात एक राहत भरी खबर भी मिली। दरअसल जिले में आज कोरोना के सात नए केस मिलने के बाद जिले में कोरोनी मरीजों की संख्या 18 से बढ़कर 25 हो गई थी। इसके अलावा एक मरीज पहले ही ठीक हो चुका था जिसे मिलाकर संख्या 26 हो गई थी। रविवार रात को मिली जानकारी के मुताबिक जनपद हापुड़ में ठीक हुए मरीजों की संख्या अब पांच हो चुकी है जिसमें से आज चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है और एक्टिव केसों की संख्या 21 रह गई है। मतलब ये कि जिले में अभी तक कोरोना के 26 केस सामने आए हैं जिनमें से पांच स्वस्थ हो चुके हैं ऐसे में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 21 रह गई है।
Read moreबाहरी व्यक्तियों के लिए ब्रह्मा देवी अधिग्रहित
हापुड़: कोरोना के प्रभाव के कारण संस्थागत क्वारंटाइन एवं अन्य जनपदों से आए हुए व्यक्तियों को रखने हेतु ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, मोदीनगर रोड, हापुड़ को प्रशासन ने अधिग्रहित किया। ये भी पढ़ें: दीवान पब्लिक स्कूल अधिग्रहित:- https://ehapurnews.com/deewan-public-school-acquisitioned/
Read more#Hapur: गांव कुराना चौथी बार व बक्सर तीसरी बार बफर जोन घोषित
जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जनपद की तहसील धौलाना के गांव कुराना से दो व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की पुष्टी के बाद गांव कुराना को चौथी बार बफर ज़ोन (Buffer Zone) घोषित किया है। इस बफर ज़ोन में गांव कुराना, मौड़ीकला, नया बांस, अबदुल्लापुर, चचोई, ढहाना, सिरोधन, हरसिंहपुर एवं हर्दयपुर गांव सम्मिलित हैं। इससे पूर्व गांव कुराना से तीन बार में कोरोना के तीन पॉजिटिव केस मिलने पर बफर ज़ोन घोषित किया गया था। तहसील गढ़मुक्तेश्वर के गांव बक्सर में भी आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से गांव बक्सर क्षेत्र को तीसरी बार बफर ज़ोन घोषित किया गया है। इस बफर ज़ोन में बक्सर ग्राम पंचायत, भोवापुर मस्ताननगर, सरुरपुर वैट तथा सिंभावली ग्राम पंचायत को बफर ज़ोन में सम्मिलित किया गया है। जिलाधिकारी ने बफर ज़ोन में मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। नए आदेशों के तहत अस्थायी रुप से सील किए गए उक्त क्षेत्रों में प्रवेश व निकासी तथा जरुरी वाहनों को छोड़कर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। बफर ज़ोन के निवासी अपने-अपने घरों में ही रहेंगे तथा स्थानीय निकायों को बफर ज़ोन क्षेत्र को सैनिटाइज कराने तथा सफाई व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। बफरजोन के लोगों का चिकित्सीय परिक्षण चिकित्सकों का दल करेगा। बफर जोन में प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Read moreआंधी में पुलिस को गर्मी से राहत देने वाला टैंट उड़ा
भीषण गर्मी में लोग तप रहे थे। रविवार को अचानक तेज आंधी आई और वर्षा की छींटे पड़ी। हापुड़ का मौसम सुहावना हुआ। तापमान में गिरावट से लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की। आंधी से दुकानों के बाहर लगे तिरपाल गिर गए। लॉकडाउन में हापुड़ के चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से चौराहों पर टैंट लगाए गए थे। रविवार को आई तेज आंधी ने टैंटों को फाड़ डाला।
सड़कों पर आई नीलगाय
हापुड़ की सड़कों पर जंगली जानवरों का पदार्पण हो चुका है। रात बुलंदशहर रोड पर एक नीलगाय ने घंटो उत्पात मचाया। इसके बाद यह नीलगाय चाह कमाल मौहल्ला की गलियों में दौड़ती देखी गई। यदि आप लॉकडाउन का लुत्फ उठाने के लिए सड़कों पर निकले हैं तो चौकन्ना हो जाइए, कहीं नीलगाय आपके निकट तक न आ जाए।
Lockdown का उल्लंघन करने वाले देख लें ये VIDEO
हापुड़ में यदि आप लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकानें खोलते हैं तो पुलिस व प्रशासन की नज़र से आप बच नहीं पाएंगे। रविवार की सुबह चंडी रोड हापुड़ की यह वीडियो देखिए और समझिए प्रशासन की नज़र से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बच नहीं पाए।