#Hapur : #Corona के Active Cases की संख्या घटकर रह गई 19

जनपद हापुड़ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या लगातार घटती जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक जिले में बक्सर का एक और कोरोना मरीज स्वस्थ हुआ है जिसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 20 से घटकर 19 रह गई है। बता दें कि जनपद हापुड़ में अभी तक कोरोना के कुल मिलाकर 26 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं जिसमें से सात मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। यह जनपद वासियों के लिए एक राहत भरी खबर है।

Read more

#Hapur: Police Encounter में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस और एक बाइक सवार सशस्त्र बदमाश के बीच बुधवार को दिन छिपने के बाद हुई एक मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का एक इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने इनामी घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बाइक व एक तमंचा तथा एक खोका कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बदमाश की पहचान जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी के गांव असावर के ललित उर्फ शेरा के रुप में की है। बदमाश पर गत दिनों एक व्यक्ति के साथ लूटपाट करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी को जनपद हाथरस के थाना मुरसान के गांव सरकोरिया के प्रेम सिंह से एक स्कूटी पर सवार चार बदमाशों ने गांव पूठा हुसैनपुर के जंगल में करीब 70 हजार रुपए के नोटों से भरा बैग लूट लिया था। इस लूटपाट के आरोप में पुलिस ने बुलंदशहर के मौहल्ला सादा निवासी रोहित व जनपद हापुड़ के गांव वसीम व दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूट के 45 हजार रुपए बरामद कर लिए थे। इस लूट में वांछित ललित उर्फ शेरा फरार चल रहा था। ललित उर्फ शेरा पर 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित था। ललित आज दिन छिपने के बाद बाइक पर सवार होकर पिलखुवा की ओर आ रहा था कि वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। ललित पुलिस पर फायरिंग कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस की जवाबी फायर में ललित उर्फ शेरा घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

Read more

#Hapur: पक्के बाग में चल रहा था चावल के अवैध कारोबार का भंडाफोड

उपजिला मैजिस्ट्रेट हापुड़ ने बुधवार की तड़के यहां पक्का बाग मंडी में एक ठिकाने पर छापा मार कर चावल के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है और चावल मालिक को एक लाख 33 हजार एक सौ रुपए चावल का शमन शुल्क जमा कराने को आदेश दिया है। उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश को यह सूचना मिली थी कि पक्का बाग मंडी में बड़े पैमाने पर राशन के चावल का कारोबार किया जा रहा है और कुछ संगठित लोग गरीबों के निवाले को डकारने में लगे हैं। प्रशासन ने सूचना को सटीक माना और पुलिस, खाद्यपूर्ति अधिकारियों के साथ पक्का बाग मंडी में भोर में छापा मार कार्रवाई की। छापा मार टीम ने मौके पर एक दस टायरा ट्रक में 400 कट्टे चावल पकड़ लिया। चावल मालिक द्वारा चावल के बिल आदि मौके पर प्रस्तुत न किए जाने पर छापा मार टीम चावल से भरे ट्रक को नवीन मंडी स्थल पर ले गई। जांच पड़ताल के बाद चावल पर एक लाख 33 हजार एक सौ शमन शुल्क आरोपित किया गया है। मंडी समिति के सचिव ने बताया कि चावल का स्टॉक रजिस्टर न दिखाने के कारण फर्म रामगोपाल ज्ञानेंद्र कुमार के लाईसैंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि फर्म स्वामी के विरुद्ध लॉकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मजे की बात तो यह है कि ट्रक पर ऑन इमरजेंसी गवर्नमेंट ड्यूटी फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया चावल/गेंहूं पीडीएस सप्लाई वास्ते लिखा था पुलिस ने वाहन स्वामी के विरुद्ध धारा 420 के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज की है। बता दें कि गुड़, खाद्यान्न, तिलहन तथा…

#Hapur: लॉकडाउन में बाइक ले उड़ा

यहां बुलंदशहर रोड पर स्थित मधुबन फॉर्म के निकट से बदमाश एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि दिल्ली गेट हापुड़ का नौशाद अली बाइक पर सवार होकर उक्त स्थान पर गया था कि बदमाश मौका लगते ही बाइक ले उड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read more

#Hapur: लॉकडाउन में कैसे हो रही शराब की सप्लाई?

सिम्भावली पुलिस ने एक ग्रामीण को 30 पव्वे देशी शराब के साथ दबोच लिया। पुलिस डिबाई नगर के पास चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने एक ग्रामीण को पूछताछ के लिए रोक लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी का नाम गांव नानपुर का कौशेंद्र बताया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने उस ठिकाने का भी खुलासा कर दिया, जहां से वह शराब लाकर बेचता है। परन्तु पुलिस ठिकाने पर हाथ डालने से कतरा रही है। लॉकडाउन में जनपद हापुड़ में शराब खुलेआम बिक रही है और थाना बाबूगढ़, सिम्भावली व हापुड़ देहात के अन्तर्गत शराब के ठेकों का भौतिक सत्यापन कराया जाना जरुरी है। शराब की बिक्री के पीछे आबकारी विभाग की मिलीभगत उजागर हो रही है।

Read more

लॉकडाउन उल्लंघन पर मुकद्दमा दर्ज, घर से निकलने से पहले सोच लें…

पुलिस, प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने हेतु कितनी भी सख्ती दिखाए, परन्तु लोग मानते नहीं। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में रोजाना लोगों के विरुद्ध मुकद्दमे दर्ज कर रही है फिर भी लोग बैखौंफ होकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हापुड़ कोतवाली के अन्तर्गत दो लोग अलीनगर के फैयाज व पुराना बाजार के मौहम्मद सादयान, बाबूगढ़ थाने के अन्तर्गत कोटला सादात के जानिसर, सिम्भावली के अन्तर्गत बक्सर के राजेंद्र कुमार व दिनेश कुमार, गांव राजपुर के जुल्फकार व रोहिल के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

Read more

error: Content is protected !!