VIDEO: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

हापुड़/धौलाना (ehapurnews.com): वाहनों की तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है। जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के अंतर्गत यूपीएसआईडीसी चौकी क्षेत्र में एक बाइक ट्रैक्टर ट्राली से जा टकरा गई। हादसा इतना ज़बरदस्त था कि बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट

Read more

VIDEO: हापुड़ में कब्रिस्तान की सुरक्षा हेतु लोगों ने की तारबंदी

EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट:

Read more

दिल्ली में सवा करोड़ के जेवरात की चोरी में हापुड़ का सरगना शामिल

Representative Image हापुड़/दिल्ली, सीमन/दीपांशु (ehapurnews.com): दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में लोहा कारोबारी के घर हुई सवा करोड़ के जेवरात की चोरी का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उसने इस संबंध में गिरोह के पांच बदमाशों और दो खरीदारों को गिरफ्तार किया है। इस चोरी का सरगना हापुड़ का निवासी मोबीन है। पिलखुवा में हुई लूट में किया था सरेंडर: सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मोबीन इतना शातिर किस्म का बदमाश है कि उसके खुद की गिरफ्तारी से बचने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया था। दरअसल पिलखुवा में हुई एक लूट के मामले में मोबीन ने थाने में सरेंडर कर दिया था जिसके बाद वह डासने जेल में बंद था। चांदनी चौक में हुई चोरी में बदमाशों की पहचान मौजपुर निवासी जीशान अली, सीलमपुर निवासी इकराम, जाफराबाद निवासी आजाद अली, चौहान बांगर निवासी रियाजुल हसन और सरगना हापुड़ निवासी मोबीन के रूप में हुई है। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171:

Read more

VIDEO: बुधवार तक हापुड़ में हल्की बारिश की संभावना

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार की दोपहर को मौसम बदला और हल्की बूंदा-बंदी हुई जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। आने वाले पांच दिनों तक हापुड़ में हल्की बारिश होने की संभावना है जिससे तापमान में कमी आएगी। शनिवार से बुधवार तक हापुड़ में बारिश होने की उम्मीद है जिससे न्यून्तन तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंच सकता है। EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट:

Read more

कामगारों के हितों की होगी रक्षा

हापुड,सीमन(ehapurnews.com):राष्ट्रीय जनहित काम गार कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय मंत्री मनोहर पाठक ने लखनऊ से दिल्ली जाते हुए शनिवार को हापुड़ के अतरपुरा चौराहे पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इससे पहले संगठन कार्यकारिणी केजिलाध्यक्ष सनी शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।क्षेत्रीय मंत्री मनोहर पाठक ने कहा कि प्रदेश के श्रमिकों कामगारों को कामगारों के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के द्वारा ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं जिससे किसी कामगार कर्मचारी को प्रदेश से बाहर जाना न जाना पड़े। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सनी शर्मा ,जिला महामंत्री आदित्य गुप्ता, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सनी मेहरा दीपक आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996

Read more

सपा में नियुक्ति

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सपा के नगर अध्यक्ष इकबाल कुरैशी ने मजीदपुरा हापुड़ के दिलशाद अखलाक को सपा का नगर सचिव मनोनीत किया है और विश्वास व्यक्त कियाा है कि इस नियुक्ति से संगठन को बल मिलेगा। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171

Read more

error: Content is protected !!