छह बुलेट की पुलिस ने सीज, जानें क्यों?

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस अधीक्षक हापुड़ के आदेशानुसार जनपद हापुड़ में सार्वजनिक स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर बुलेट मोटर साईकिल से पटाखा की आवाज निकालने वाले वाहन चालकों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत हापुड़ नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 06 बुलेट मोटर साईकिल को सीज किया।यह कार्यवाही आगे भी जिरी रहेगी। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY:

Read more

VIDEO: नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें छह लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। धौलाना के गांव पारपा में सोमवार को नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई जिसने खूनी संघर्ष का रुप ले लिया औऱ दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171:

Read more

घर-घर जाकर खोजा जा रहा है टी.बी. मरीजों को

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): टी0बी0 हारेगा, देश जीतेगा कैम्पेन के दूसरे चरण सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान के द्वितीय चरण के दस दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार को चयनित तीन लाख शहरी आबादी में 98 टीमें घर -घर जाकर लोगों को बातकर लक्षण के आधार पर बलगम के सैम्पल एकत्र किये गए। 98 टीमों द्वारा 4900 घरों में जाकर 24845 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। टीमों द्वारा कुल 3 लोगों का बलगम सैम्पल पॉज़िटिव आया जिनका तुरन्त ईलाज आरम्भ कर दिया गया। टीमों के कार्यों के देखरेख हेतु 18 सुपरवाइजर व चार नोडल अधिकारी डॉ 0 प्रवीण शर्मा, डॉ0 जयप्रकाश त्यागी, डॉ0 महेश कुमार व डॉ0 योगेश गुप्ता नियुक्त किए गए हैं, जो फील्ड में कार्यक्रम पर नजर रखेंगे व टीमों के कार्यो की जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह द्वारा सभी सुपरवाइजर की सायं कालीन बैठक लेकर कार्य की समीक्षा की।जिला पी0 पी0 एम0 समन्वयक सुशील चौधरी द्वारा फील्ड में घूमकर निरीक्षण किया गया।कार्यक्रम में सुपर वाइजर संगीता अरोरा,गजेन्द्र सिंह ब्रजेश कुमार, हसमत अली,नंदकिशोर नाशीर अली, लाखन सिंह, दानिश अली, रामकृष्ण आदि ने टीमों का सुपरविजन किया गया। EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट

Read more

VIDEO: नगर पालिका की लापरवाही दे रही हादसों को न्यौता

हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ में खुले नाले हादसों को न्यौता दे रहे हैं परन्तु नगर पालिका हापुड़ इस ओर ध्यान नहीं दे रही है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। हापुड़ के तहसील चौपला स्थित सूरी स्वीट्स के बाहर एक नाला खुला हुआ है जिसमें कोई भी व्यक्ति कभी भी गिरकर चोटिल हो सकता है। नगरपालिका परिषद को भी शहर में खुले नालो को बंद कराने के लिए लोगों ने कई बार अवगत कराया है लेकिन नगरपालिका परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।बता दें कि इससे पहले भी खुले नालों की वजह से मीनाक्षी रोड स्थित तगासराय में एक तीन साल के बच्चे और स्वर्ग आश्रम रोड स्थित चौराखी पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान जा चुकी है। इतना ही नहीं,आवारा पशु भी खुले नाले में गिरकर चोटिल हो चुके हैं।नागरिकों ने शहर में खुले सभी नालों को तुरंत बन्द कराने की मांग की है। EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट

Read more

सृष्टि हापुड़ का गौरव

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):श्रीमती ब्रह्मा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ की पूर्व छात्रा सृष्टि वर्मा ने जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया। सृष्टि वर्मा ने वनस्थली से नृत्य में मास्टर डिग्री प्राप्त की।मास्टर डिग्री में संपूर्ण वनस्थली में उन्होंने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जिसके फलस्वरूप विद्यापीठ द्वारा ₹10000 की राशि प्रदान की। हापुड़ के श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका मंदिर की प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय की पूर्व छात्रा सृष्टि वर्मा का सम्मान कर हर्ष व्यक्त किया गया। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171

Read more

दाढ़ी वाले समाजसेवी की पांच प्रोपर्टी पर बैंक कब्जा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के दाढ़ी वाले समाज सेवी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक हापुड़ के करीब 6 करोड़ ब्याज सहित अदा न करने पर बैंक ने समाजसेवी की जिन पांच सम्पत्तियों पर सांकेतिक कब्जा किया है उनका विवरण इस प्रकार है। तहसील चौपला हापुड़ पर सूरी स्वीट्स के सामने,दो आवासीय मकान बुर्ज मौहल्ला में तथा दो व्यवसायिक भवन मंडी शहर हापुड़ में है।बैंक ने लोगों को सतर्क किया है कि वे विवाद का निबटारा होने तक सम्बंधित परिसम्पत्तियों की खरीद फरोख्त न करें। इसके लिए बैंक ने अखबार में सूचना भी प्रकाशित कराई है। EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट

Read more

error: Content is protected !!