गढ़ व सिंभावली में कांग्रेस ने चलाया संगठन सृजन अभियान

हापुड़, सीमन( ehapurnews.com):संगठन सर्जन अभियान के तहत न्याय पंचायत के ब्लॉकों के गांवों में बुधवार को अनेक कार्यक्रम किये गये ।किसानों की समस्याओं पर युवा बेरोजगार के मुद्दे पर बात की संगठन को बूथ स्तर तक जोड़ने के लिए ग्रामवासियों को जागरूक किया गया lजिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा आज देश का किसान- नौजवान परेशान है, लेकिन सत्ता के नशे में मदमस्त केंद्र व प्रदेश सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है।इस मोके पर गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा प्रभारी मनोज कौशिक, गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक प्रभारी विकास त्यागी, गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष हरीश कुमार, सिंभावली ब्लॉक प्रभारी वरुण चौधरी सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष आज़ाद सैफ़ी सुंदर चौधरी मुस्तकीम अल्वी मोहम्मद उमर मोहमद, फरियाद राजपाल, शिवकुमार, अमित,लोकेश आदि उपस्थित थे। Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958

Read more

नाबालिगा के अपहरण पर दस वर्ष की सजा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम वीना नारायन ने एक नाबालिगा को बहला फुसला कर ले जाने के आरोप में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 6 से 10 वर्ष तक की सजा तथा आर्थिक दंड की सजा दी है।मामला 3 अक्तूबर-2013 का है। जनपद हापुड़ के साथ बहादुरगढ़ के गांव लुहारी का एक आरोपी कलुआ एक नाबालिगा को बहक-फुसला कर ले उड़ा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 363,366,376 तथा 4 पोक्सो अधिनियम व एस.सी.एस.टी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।विद्वान न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को सुना और आरोपी कलुआ को दोषी पाया। न्यायाधीश सभी धाराओं के अंतर्गत 5 से 10 वर्ष तक सश्रम कारावास व अर्थदंड से दंडित किया है।सरकारी अधिवक्ता हरेंंद्र त्यागी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY

Read more

किसानों ने दी आय वृद्धि की जानकारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान कल्याण मिशन के तहत बुधवार को नवीन मंडी परिसर में मेला,प्रदर्शनी व कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विधायक विजयपाल ने फीता काट कर किया। इस मेले में 30 महिला कृषक तथा 311 किसानों ने प्रतिभाग किया। मेला प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा 28 स्टाल लगाए गए और सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।उपकृषि निदेशक डा.बी वी द्विवेदी तथा कृषि वैज्ञानिक डा.हंसराज सिंह ने किसानों को औषधीय फसलों व औद्योगिक फसलों के उत्पादन से आय वृद्धि करने के तरीकों की जानकारी दी। मेला स्थल पर किसानों को प्रमाण पत्र,किसान केडिट कार्ड आदि वितरित किए गए। समारोह में जनपद के अनेक अधिकारी उपस्थित थे। EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट

Read more

चार टीबी रोगी मिले

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ): टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा कैम्पेन के सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान के द्वितीय चरण के दस दिवसीय कार्यक्रम के पांचवेंदिन बुधवार चयनित तीन लाख शहरी आबादी में 98 टीमें घर- घर जाकर लोगों से बातकर लक्षण के आधार पर बलगम के सैम्पल एकत्र किये गए।98 टीमों द्वारा 4900 घरों में जाकर 24937 लोगों की स्क्रीनिंग की गई टीमों द्वारा अब तक कुल पांच दिनों के कार्य में 8 लोगों का बलगम सैम्पल पॉज़िटिव आया व 4 लोगों को अन्य प्रकार की टी0बी0 जांच में पाई गई जिनका तुरन्त ईलाज आरम्भ कर दिया गया। टीमों के कार्यों के देखरेख हेतु 18 सुपरवाइजर व चार नोडल अधिकारी डॉ 0 प्रवीण शर्मा,डॉ0 जयप्रकाश त्यागी, डॉ0 महेश कुमार व डॉ0 योगेश गुप्ता नियुक्त किए गए हैं जो फील्ड में कार्यक्रम पर नजर रखेंगे /टीमो के कार्यो की जिला छय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह द्वारा सभी सुपरवाइजर की साय कालीन बैठक लेकर कार्य की समीक्षा कीजिला पी0 पी0 एम0 समन्वयक सुशील चौधरी द्वारा फील्ड में घूमकर निरीक्षण किया गया कार्यक्रम में सुपर वाइजर संगीता अरोरा गजेन्द्र सिंह ब्रजेश कुमार हसमत अली नंदकिशोर नाशीर अली लाखन सिंह दानिश अली रामकृष्ण आदि ने टीमों का सुपरविजन किया गया। Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958

Read more

बाइक के साथ दो गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी मोती कालोनी हापुड़ का सद्दाम तथा गांव सांवई का अली जान है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बाइक बरामद की है। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171

Read more

शिवपुरी व जवाहर गंज सहित सात कोरोना मरीज मिले

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोरोना के बुधवार की शाम तक सात कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जो इस प्रकार है। सीएचसी कैम्पस हापुड़ में एक,जवाहर गंज हापुड़ में एक,अहमदपुर नयागांव हापुड़ में एक,न्यू भीमनगर हापुड़ में एक,शिवपुरी हापुड़ में दो,दौतई गढ़ में एक,। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171

Read more

error: Content is protected !!