शराब बेचते महिला पकड़ी गयी

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के आबकारी दल ने पुलिस टीम के साथ शनिवार को जनपद भर में शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चलाया और शराब के ठेकों की सघन चैकिंग की। हापुड़ के मौहल्ला कसमपुरा एवं ग्राम बिगास थाना बाबूगढ़ में दबिश दी गई।आरोपी पुष्पा पत्नी रमेश निवासी मोहल्ला कासमपुरा थाना कोतवाली नगर जिला हापुड़ के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 125 पव्वा कुल मात्रा 25 बल्क लीटर मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश बरामद किया गया। 2- रणवीर पुत्र गुरचरण निवासी ग्राम बिगास  थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 105 पव्वा मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। सहायक आबकारी आयुक्त, एस.एस.एफ. मेरठ के साथ हापुड़ तहसील में आने वाली मदिरा की दुकानों की सघन चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी क्षेत्र दो धौलाना ने अपने स्टाफ के साथ व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा धौलाना क्षेत्र के ग्राम डहाना, छज्जूपुर, भावा, पारपा,यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में दबिश दी गई। धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मदिरा की दुकानों की सघन चेकिंग भी की गई। श्रीमती सीमा कुमारी क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर द्वारा एसएचओ मुकेश कुमार व एसआई अजय सिंह पुलिस टीम के साथ ग्राम चक लठीरा,काका ठेर, व नया गांव में दबिश दी गई। मदिरा की दुकानों की भी चेकिंग की गई।

Read more

VIDEO में देखें किस तरह आरोपियों ने किया राजस्व व पुलिस टीम पर हमला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा के गांव खेड़ा में दबंगों ने अवैध कब्जे को हटाने गई पुलिस व राजस्व की टीम पर पथराव कर दिया। पुलिस व राजस्व टीम ने किसी तरह स्वयं को बचाया। शनिवार को पिलखुवा कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस में एक शिकायत प्राप्त हुई कि गांव खेड़ा में तालाब पर विनोद कुमार अवैध कब्जा किए हुए हैं, जिस पर राजस्व टीम व पुलिस को गांव खेड़ा तालाब को कब्जा मुक्त कराने हेतु भेजा गया। टीम ने विनोद से तालाब से कब्जा हटा लेने को कहा तो वह तिलमिला उठा और अपने लोगों को मौके पर बुला लिया। गुस्साए विनोद व उसके समर्थकों ने पुलिस व राजस्व टीम पर पथराव कर खदेड़ दिया। क्षेत्रीय लेखपाल ब्रह्मानंद शर्मा ने विनोद कुमार व उसके बेटे नितीश कुमार, बेटी मुस्कान व पत्नी मंजू के विरुद्ध कोतवाली पिलखुवा में धारा 332, 353, 504, 429, 336 के अन्तर्गत रिपोर्ट कराई है। अन्य आरोपियों को पुलिस चिन्हित कर रही है। EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट:

Read more

नरेश सनातन धर्म सभा के प्रधान निर्वाचित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री सनातन धर्म सभा हापुड़ के लिए शनिवार को सम्पन्न हुए द्विवार्षिक चुनाव में सर्वसम्मिति से निम्र पदाधिकारी चुने गए।नरेश कुमार अग्रवाल-प्रधान,सोहन लाल अरोरा व पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल-उपप्रधान,रविंद्र कुमार गुप्ता बैंक वाले-मंत्री,ओमप्रकाश सिंघल व रोहित गर्ग-उपमंत्री,राजेंद्र कुमार गर्ग-प्रचार मंत्री,संजीव अग्रवाल-कोषाध्यक्ष,शीतल प्रसार तायल-लेखानिरीक्षक। इसके अतिरिक्त दिनेश माहेश्वरी,सुरेश चंद गर्ग,रामानंद गुप्ता,अरविंद कुमार,महेश चंद अग्रवाल, संजीव कुमार,सुरेश गुप्ता,अशोक छारिया,अमित गोयल,राकेश कुमार महेश,अतुल आजाद,पुनीत गर्ग,दिपांशु गर्ग,तरुण गर्ग,राजेश कुमार गुप्ता-सदस्य। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171

Read more

शिवपुरी,जैनलोक सहित पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही कम हो गई है,परंतु अभी भी संक्रमण से हापुड़ का पीछा नहीं छूटा है। जिसके लिए कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करना न भूलें।शनिवार को हापुड़ की कालोनी शिवपुरी हापुड़ में तीन,जैनलोक कोठी गेट हापुड़ में एक, अपना घर कालोनी हापुड़ में एक कोरोना से संक्रमित रोगी पाए गए है। जिसकी स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। पीडि़तों को आईसोलेट कर दिया गया है। EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट

Read more

किसान आंदोलन जल्द समाप्त होगा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय राय ने शनिवार को हापुड़ में कहा कि किसान आंदोलन के पीछे उन विपक्षी दलों का हाथ है,जो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है। देश के ज्यादातर किसानों को कृषि कानूनों को समर्थन है। राजनीति से प्रेरित किसान व अनभिज्ञ किसान ही आंदोलन में शामिल हैं और आंदोलनरत किसान भी जल्दी आंदोलन समाप्त करेंगे।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राय शनिवार को यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्राम व वार्ड स्तर तक भाजपा के मजबूत संगठन की प्रशंसा करते हुए दावा किया कि प्रदेश भर में होने वाले पंचायत चुनावों में भाजपा भारी जीत के साथ परचम फहराएगी।भाजपा नेता ने दावा किया कि भाजपा का कोई विकल्प नहीं है और विपक्षी दल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है,साथ ही ट्वीटर से राजनीति चला रहे है।इस मौके पर भाजपा के डा.विकास अग्रवाल,उमेश राणा,श्यमेंद्र त्यागी,मनोरमा रघुवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171

Read more

बलिदानियों को याद किया

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com): राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति हापुड़ के कैंप कार्यालय रामकिशन मार्केट चंडी रोड पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें राजा नाहर सिंह जी का बलिदान दिवस व सर छोटू राम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया और उन्हें श्रध्दा सुमन अर्पित किए।मुख्य वक्ता राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तेवतिया ने राजा नाहर सिंह के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजा नाहर सिंह का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता ।उनकी शहादत को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।समिति के हापुड़ जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने सर छोटू राम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।सभा में एडवोकेट एस पी सिंह,जितेंद्र सिंह, मनोज तेवतिया, संदीप,आकाश, प्रभात, हनी चौधरी,करमजीत, गौरव सुनील चौधरी,सशि,मोहित,राजीव,अभिषेक आदि उपस्थित थे।  Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958

Read more

error: Content is protected !!