स्वतंत्रताया: क्रांति: नाटक का हापुड़ में भव्य मंचन
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):आर्य समाज मंदिर हापुड़ में रविवार को विशिष्ट अतिथि डॉ विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री,सांसद राजेंद्र अग्रवाल व कमल दत्त शर्मा पूर्व मंत्री तथा डॉ वागीश दिनकर प्राचार्य आर एस एस पी जी डिग्री कॉलेज पिलुखुवा एवं डॉ लोकेश वर्मा उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशाला मेरठ मंडल द्वारा दीप प्रज्वलिज कर संस्कृत नाटक स्वतंत्रताया: क्रांति: का शुभारंभ किया ।संस्कृत नाटक की शुरुआत अकबर काल के किंग जेम्स से होती है जिसने हिंदुस्तान में तिजारत करने के लिए बादशाह अकबर से कोशिश की और नाकाम रहा। इसके बाद सर थामस से हिंदुस्तान आया और उसने बेगम नूरजहां से भारत में व्यापार करने की इजाजत और विशेष अधिकार हासिल कर लिए। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में व्यापार के नाम पर अपनी जड़ें मजबूत करना शुरू कर दिया और हिंदुस्तानी हुकूमत की जड़ें खोदने के तरीके तलाशने लगे और धीरे-धीरे हिंदुस्तान में अपनी एक मजबूत फौज खड़ी कर ली। अंग्रेजों ने जमीदारों के सारे अधिकार खरीद लिए और लगान वसूल करने लगे,धान की जगह बलपूर्वक नील और अफीम की खेती कराए जाने लगी। इधर किसानों पर तरह-तरह के जुल्म होने शुरू हो गए और उधर हिंदुस्तानी सिपाहियों का शोषण होने लगा।अब हिंदुस्तान में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ असंतोष फैलने लगा। महारानी लक्ष्मीबाई के दत्तक पुत्र को झांसी का वारिस मानने से इनकार कर दिया गया। रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को ललकारा मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी, किसी कीमत पर नहीं दूंगी भारतीय सैनिकों ने गाय और सुअर की चर्बी से बने कारतूस का मुंह से खोलकर इस्तेमाल करने से मना कर दिया और मंगल पांडे ने सार्जेंट को गोली मार दी। मंगल पांडे और ईश्वर पांडे…
Read moreसपा के प्रदेश अध्यक्ष का जन्म दिन मनाया
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय हापुड़ पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का 65 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया और प्रदेश अध्यक्ष के दीर्घआयु होने की कामना की।सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने कहा कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में सपा प्रदेश में मजबूती के साथ आगे बढध रही है और सपा का भविष्य सुनहरा है।आगामी विधानसभा चुनाव जीतकर सपा सूबे में सत्तारूढ़ होगी।इस मौके पर इकबाल कुरैशी, मनोज एडवोकेट, अकरम आदि उपस्थित थे। Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958
Read moreहिंदी सबसे अधिक सरल भाषा
हापुड़ सीमन(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के कस्बा बहादुरगढ़ में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को गंगा नेचुरल फार्म पर लोक भारती के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए एडवोकेट भारत भूषण गर्ग ने कहा कि हिंदी विश्व की सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषाओं में प्रमुख है। यह हमारे लिए मात्र एक भाषा ही नहीं है वरन हमारे सम्मान, स्वाभिमान व गर्व का विषय है। 14 सितंबर 1949 को हिंदी को देश की राजभाषा बनाया गया। उसके बाद हिंदी का प्रचार- प्रसार संपूर्ण देश में ही नहीं वरन विश्वभर में होने लगा। इस सब स्वरूप को देखते हुए 10 जनवरी 1975 को नागपुर में विश्व हिंदी सम्मेलन का प्रथम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विश्व के 55 देशों के नागरिकों ने भाग लिया और इसमें यह विषय आया कि हिंदी की स्वीकार्यता को देखते हुए इसका प्रचार-प्रसार संपूर्ण विश्व में होना चाहिए। 10 जनवरी 2006 को तत्कालीन भारत के प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने विश्व हिंदी दिवस का प्रारंभ किया और यह तय किया गया कि विदेशों में भारत के दूतावासों में इस दिन को विशेष रूप से मनाया जाएगा ,साथ ही साथ विश्व हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना होगा तथा हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में विश्व में स्थापित करना एक प्रमुख उद्देश्य तय किया गया।एडवोकेट भारत भूषण गर्ग ने बताया कि आज हिंदी संसार की समस्त भाषाओं में सर्वाधिक बोले जाने वाली सबसे अधिक व्यवस्थित और सरल भाषा है ।हिंदी ने भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया है अतः हम सबको आज के दिन…
Read moreहापुड़ के युवा को सपा मुखिया का आशीर्वाद
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ); समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष पर हापुड़ के युवा सपा नेता व उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश संगठन मंत्री संजय गर्ग को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि पार्टी को जनपद हापुड़ में मजबूत करें,साथ ही व्यापारी को सपा से जोड़ें। गांव, देहात में किसान, मजदूर नौजवान, व्यापारी वर्ग को पार्टी की नीतियों के बारे में बताएं जो भी कार्य अब तक किए हैं ।जब -जब समाजवादी पार्टी सरकार रही व्यापारियों के हित में कार्य किए उन सबको बताने के लिए गांव में चौपाल लगाने के लिए कहा साथ में संजय सिंघल भी मौजूद थे। : Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958
Read moreहापुड़ में एक कोरोना मरीज मिला
हापुड़, सीमन ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटती ही जा रही है। कोरोना का संक्रमण भले ही कम दिखाई दे रहा है ,परंतु अभी भी संक्रमण से हापुड़ का पीछा नहीं छूटा है। जिसके लिए कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करना न भूलें।रविवार को हापुड़ के गांव चक्रसेन पुर बाबूगढ़ में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जिसे उपचार हेतु आईसोलेट कर दिया गया है। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171
Read moreVIDEO:युवा प्रेरणा सप्ताह का हुआ आरंभ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी व कार्यकर्ताओं द्वारा युवा प्रेरणा सप्ताह बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार को खेल व शारीरिक कार्यक्रमों के साथ युवा प्रेरणा सप्ताह का प्रारंभ हुआ। युवाओं ने पासिंग दा पास,जम्पिंग जैक आदि का आनंद लिया। आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख मयूर ने बताया कि पूरे सप्ताह प्रतिदिन क्रमश: बौद्धिक प्रतियोगिता,सामुहिक सूर्यनमस्कार,प्रश्रोत्तरी,कबड्डी, राममंदिर अभियान,दंड प्रहार मूवी के कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डा.किशोर कुमार,डायरेक्टर स्वामी विवेकानंद स्टडी सेंटर ने युवकों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि स्वामी जी हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार करते हेतु शिकागो धर्म सम्मेलन में गए वहां उन्होंने अपने विचार धर्म सभा में रखे,स्वामी जी के विचारों से वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोग बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने अपने विचारों से सभी का दिल जीत लिया,तथा पूरे विश्व में हिंदू धर्म का प्रचार किया।इस अवसर पर अभिषेक,वैभव,केशव,तुषार,माधव, प्रतीक,आशीष,दिपांशु,यश,आर्यन, ध्रुव,शरद आदि उपस्थित थे। वीडियो देखेः वूलन कपड़े खरीदने पर एक Gift Free
Read more