Valentino Restaurant में उड़ रही कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां
हापुड़, सत्य प्रकाश सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित Valentino Restaurant में कोरोना के संबंध में जारी की गई प्रशासनिक गाईडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है। यहां खुलेआम सरकार की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी की हुई जिसमें से एक मास्क लगाना है। कोरोना की रोकथाम के लिए नागरिकों को मास्क लगाना बेहद जरुरी है लेकिन हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट की फोटो सामने आई है जहां इन गाइडलाइंस को ताक पर रखकर लोगों के स्वास्थ्य के खिलवाड़ किया जा रहा है। फोटो में देखा जा सकता है कि यहां मौजूद शैफ ने मास्क ही नहीं लगाया है और बिना मास्क के ही खाना पकाया जा रहा है जिससे शैफ के संपर्क में आने वाले लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। जिस तरह से Restaurant Valentino गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहा है उससे Restaurant संचालक पर कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए।
Read moreतमंचे से केक काटा,गए जेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बर्थ डे पर तमंचे से केक काटकर जश्र मनाया और फिर उसकी वीडियो वायरल करना दो युवकों को महंगा पड़ा। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि हापुड़ के मौहल्ला नवी करीम व मजीदपुरा के शाकिब व शाहनवाज ने 10 जनवरी को बर्थ डे पार्टी पर तमंचे से केक काटा था और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को धर दबोचा। उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए है। EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट
Read moreबसपा के स्वयंभू बने प्रत्याशी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव की अभी विधिवत घोषणा नहीं हुई है,परंतु भावी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है।जनपद हापुड़ में बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के जन्मदिन पर अजीब नजारा देखने को मिला जिन्होंने स्वयं बसपा का भावी प्रत्याशी घोषित कर समाचार पत्रों में इश्तहार प्रकाशित कराए हैं।जिला पंचायत हापुड़ की सदस्यता के लिस 19 वार्डो में चुनाव होना है और प्रत्येक वार्ड से एक सदस्य चुना जाएगा। पंचायत के दस वार्डो में प्रत्याशियों ने स्वयं को बसपा का भावी प्रत्याशी घोषित कर अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराएं है।खास बात यह है कि जिला पंचायत की सदस्यता के लिए बसपा की ओर से कोई अधिकृत सूची जारी नहीं की गई है। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171
Read moreसपा नेत्री का जन्मदिन मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी की भूतपूर्व सांसद व सपा नेत्री डिंपल यादव का शुक्रवार को यहां सपाइयों ने जन्मदिन मनाया और केक काटकर डिंपल यादव के दीर्घआयु होने की कामना की।सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख,फकीरा चौधरी, रामनरेश गौतम,संजय यादव,अब्दुल कादिर आदि आज यहां सपा के जिला कार्यालय पर एकत्र हुए और सपा नेत्री के 43 वें जन्मदिवस के अवसर पर केक काटा और उनके दीर्घआयु होने की कामना की। इसके बाद सपा नेताओं ने खिचड़ी वितरित की। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
Read moreहोनहार की मौत का राज खोलेंगे यार-दोस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के होनहार युवक उज्जवल दीवान की मौत की गुत्थी पुलिस सुलझाने में लगी है। पुलिस मानती है कि एक होनहार युवक का इस दुनिया से यूं चला जाना एक रहस्य है जिसका राज केवल यार-दोस्त ही खोल सकते हैं।मीडिया में आई खबरों पर यदि यकीन करें तो उज्जवल दीवान कर्ज में डूबा था,उसने यह क्यों और किससे लिया और कहां खर्च किया,यह रहस्य बना है।एक दरोगा उज्जवल के घर गया परंतु घर में मचे कोहराम के कारण वह परिवारजनों से अधिक जानकारी नहीं जुटा पाया। सूत्र बताते हैं कि पुलिस उज्जवल दीवान के यार-दोस्तों की फेहरिस्त तैयार करने में जुटी है। पुलिस को विश्वास है कि होनहार युवक की मौत का राज उसके यार-दोस्त ही खोल सकते है।बता दें कि हापुड़ की श्री नगर कालोनी के कपड़ व्यापारी कमल दीवान का इकलौता बेटा उज्जवल दीवान एक कम्पनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था। मंगलवार को वह जरुरी कार्य से मेरठ गया था और मेरठ में गढ़ रोड के एक होटल हारमनी में ही रुक गया। गुरुवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी और उज्जवल दीवान का शव पंखे से लटका हुआ पाया। EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट
Read moreमकर संक्राति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सेवा भारती हापुड़ के तत्वावधान में मकर संक्राति पर्व पर सांस्कृतिक सुधा सागर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें सेवा भारती हापुड़ के शिक्षण केंद्र लज्जापुरी,सिलाई केंद्र चमरी,शिक्षण केंद्र सबली और अन्य केंद्रों के बालक-बालिकाओं ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगर अध्यक्षा शशि गायेल ने महाभारत काल की घटना का वर्णन कर बताया कि मकर संक्राति,पौंगल का पर्व प्राचीन काल से ही मनाया जा रहा है। सेवा भारती के नगर मंत्री ओमप्रकाश ने सेवा भारती हापुड़ द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। मीनू चौहान एवं उपाध्यक्ष सुभाष चंद त्यागी ने राष्ट्र को समर्पित कविता पाठ किया। सबली केंद्र की देवांशी त्यागी ने भजन सुनाया। कार्यक्रम में धनश्याम,रविंद्र कुमार,शिवराज त्यागी,रामकुमार गर्ग,कविता माधरे,कविता बाना,संगीता मित्तल,गायत्री शर्मा,पूनम त्यागी,पूनम चौहान आदि उपस्थित थे। Mona Dream World शॉपिंग पर दे रहे हैं 21 ऑफर:
Read more