Big Sale: हापुड़ में कपड़े खरीदने पर पाएं 40% तक की छूट

हापुड़, (ehapurnews.com): हापुड़ में मोना ड्रीम वर्ल्ड लाएं हैं कपड़े खरीदने पर BIG SALE. अब आप Winter Wear पर पा सकते हैं 40 प्रतिशत तक की छूट. छूट का लाभ उठाने के लिए अभी संपर्क करें: Mona Dream World आर. के. प्लाजा रेलवे रोड, हापुड़ संपर्क: 9927143205, 7817840559 नई वैरायटी का उठाएं लाभ: अगर आप कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं तो आप जा सकते हैं मोना ड्रीम वर्ल्ड जहां आपको मिलेंगी नई और आकर्षक वैरायटी. लेडीज़ गारमेंटस बच्चों के कपड़ों के लिए संपर्क करें.

Read more

इण्डियन यूथ आइडेंटिटी 26 जनवरी को चलाएगी प्रदूषण मुक्त अभियान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इण्डियन यूथ आइडेंटिटी की रविवार को ज़िलाध्यक्ष (महिला विंग) सबा इकराम के ऑफिस पर एक मीटिंग हुई जिसमें ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल क़ादिर द्वारा रेहान हसन को नगर अध्यक्ष हापुड़ नियुक्त किया गया। ट्रस्ट के सचिव परवेज़ आलम व उपाध्यक्ष पवनजीत सिंघ ने बताया कि “पार्टी 26 जनवरी को प्रदूषण मुक्ति अभियान चलाएगी एवं लोगों से रेड लाइट पर अपनी-अपनी गाड़ियां बन्द करने की अपील करेंगे जिससे कि प्रदूषण पर रोक लग सके। वहीं लोगों से अपील करेंगे वह सीट बेल्ट और हैलमेट लगाकर ड्राइव करें।” इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पवनजीत सिंघ, सचिव परवेज़ आलम, कोषाध्यक्ष सिकन्दर फ़ारूक़ी, ज़िला अध्यक्ष शादाब, आदिल, शाहरुख, दानिश, कामिल, राशिद, इकराम सैफी, ज़ुबैर, ज़िला अध्यक्ष महिला विंग सबा तथा नसीम आदि मौजूद रहे । अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Read more

अब घर बैठे करा सकते हैं मुफ्त शुगर टेस्ट, जानें कैसे

हापुड़, (ehapurnews.com): Path Care लेकर आए आपके लिए एक खास ऑफर जिसमें आप घर बैठे मुफ्त में शुगर का टेस्ट करा सकते हैं। चलिए अब हम आपको बताते हैं आखिर कैसे? आप कोई सा भी टेस्ट Path Care से कराए और Path Care आपका शुगर का टेस्ट करेगा वो भी मुफ्त. ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करें Path Care (Complete Diagnostic Centre) 9675655656, 8077046308.शरीर के लिए कुछ अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण टेस्ट जो किसी भी व्यक्ति या महिला को सामान्यता साल में एक बार या दो बार जरूर कराने चाहिए वो हैं:▪ सभी शरीर के 14 विटामिंन व मिनरल टेस्ट▪ महिलाओं की विभिन्न शारीरिक समस्याओं के लिए सभी हार्मोन टेस्ट▪ शरीर की किसी भी प्रकार की एलर्जी के लिए टेस्ट▪ बढ़ती उम्र के साथ जोड़ों में घुटनों में दर्द की समस्या के लिये अर्थराइटिस टेस्ट▪ ब्लड प्रेशर की बीमारी की संभावना जांचने के लिए हाइपरटेंशन टेस्ट▪ कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को होने से पहले पहचानने के लिए शरीर में पाए जाने वाले हेवी मेटल्स के टेस्ट▪ शरीर में जरूरत से ज्यादा एसिडिटी और गैस बनने के लिए शरीर की पीoएचo लेवल जांच▪ हृदय, किडनी व लीवर आदि की जांचपहले टेस्ट कराने पर पाएं छूट:पहले टेस्ट कराने पर आप छूट का लाभ उठा सकते हैं बल्कि अगर आपका हेल्थ इंश्योरेंस हुआ है तो आप उससे क्लेम कर शरीर का जांच करा सकते हैं।सुविधा का लाभ उठाने के लिए कॉल करें: 9675655656, 8077046308 Lipid profile kidney function test Diabetic profile Liver function test Thyroid test Full body checkup Vitamin D3 and B12 Pregnancy profile Arthritis profile Hypertension profile

Read more

21 जनवरी को आईआईए कराएगा आम सभा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर की बोर्ड मीटिंग चैप्टर चेयरमैन प्रमोद गोयल की अध्यक्षता में 19 जनवरी 2021 को जिम खाना क्लब में आहूत की गयी |  मीटिंग में सचिव शांतनु सिंघल ने बताया कि वर्तमान सत्र में एसोसिएशन की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर 28 नए मेम्बर को एसोसिएशन से जोड़ा गया है| जोकि काफी हर्ष का विषय है | चैप्टर चेयरमैन प्रमोद गोयल ने बताया कि आने वाली 21 जनवरी को एक आम सभा का आयोजन राघव रीजेंसी में कराया जायेगा , जिसमे जिला उद्योग केंद्र के राज्य स्तर एवं केंद्र स्तर के अधिकारी आएंगे , सभा का मुख्य उद्देश्य सभी उद्यमियों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही उद्योग सम्बंधित सुविधाओं से अवगत करना है , एवं जिन उद्यमियों को उन यजनाओं के बारे में जानकारी है , परन्तु वह किन्ही समस्याओं के कारण उनका लाभ नहीं ले पा  रहे हैं, तब उनका निस्तारण किस प्रकार से करके सभी को लाभान्वित किया जा सके , इस उद्देश्य से चर्चा करना है |    कोषाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की गोष्ठियों के आयोजन से अधिकारीयों एवं उद्यमियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में काफी लाभ मिलता है| प्रमोद गोयल ने सभी से आग्रह किया कि सभा से पूर्व सभी बोर्ड सदस्य सभी सदस्यों की समस्याओं को संगृहीत करके उनके पास पहुंचा दें , जिसके माध्यम से अधिकारीयों के द्वारा कम समय में हमारी समस्त समस्याओं को निस्तारित करने में मदद मिलेगी   | मीटिंग में मुख्य रूप से अशोक छरिया , विजय शंकर शर्मा, अभिषेक मित्तल, प्रशांत मित्तल , राजेन्द्र अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, लवलीन गुप्ता , कमल ,…

Read more

हापुड़ में एक कोरोना मरीज मिला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटती ही जा रही है। कोरोना का संक्रमण भले ही कम दिखाई दे रहा है ,परंतु अभी भी संक्रमण से हापुड़ का पीछा नहीं छूटा है। जिसके लिए कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करना न भूलें।रविवार को हापुड़ के मौहल्ला कृष्णा नगर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जिसे उपचार हेतु आईसोलेट कर दिया गया है। Mona Dream World शॉपिंग पर दे रहे हैं 21 ऑफर:

Read more

जुआ खेलते समय नो जुआरी गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 9 अभियुक्तों को जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से ताश के पत्ते तथा 6,050 रुपए कैश बरामद हुए हैं। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर देहत पुलिस ने ये कार्रवाई की है। बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं: जय सिंह, मनोज कुमार, जोगेन्द्र, अनवर, पम्मी, मूलचन्द्र, फूरकान, यूनूस तथा गजराज है। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY

Read more

error: Content is protected !!