VIDEO: हापुड़ के तीन युवकों के खिलाफ मेरठ में मुकदमा दर्ज
हापुड़/मेरठ, सीमन/अर्जुन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव बक्सर के रहने वाले तीन युवकों के खिलाफ मेरठ के सरधना में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है। दरअसल बक्सर निवासी दानिश, नावेद और नोमान पर आरोप है कि ये तीनों दोस्त सरधना के गांव मोमन फरीदपुर में एक घर में छलांग लगाकर घुस गए। वहां मौजूद बक्सर की रहने वाली एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लगे। जैसे ही छेड़छाड़ की सूचना ग्रामीणों को लगी उन्होंने तीनों आरोपियों की पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ पॉक्सों व लूट के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
Read moreJOB ALERT: हापुड़ में 20 हजार तक की नौकरी पाने का मौका
हापुड़, (ehapurnews.com): अगर आप एक नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो Rainflex Food and Confectioners PVT LTD आपके लिए रोजगार का मौका. Rainflex Food and Confectioners PVT LTD को जरूरत है एक लड़के और लड़की की जिन्हें मिलेंगे 15 हजार रुपए से 20 हजार रुपए प्रतिमाह.आवश्यकता है एक लडके और लड़की की :पोस्ट का नाम : ऑफिस मैनेजरयोग्यता : पुरुष, ग्रेजुएशन, कम्यूटर की जानकारीसमय : सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तकअवकाश : रविवारसैलरी : 18,000 से 20,000पोस्ट का नाम : सेल्स कोर्डिनेटरयोग्यता : महिला जो बोलने में कुशल हो, कम्प्यूटर की जानकारी रखती हो तथा दूसरे राज्यों से ऑर्डर हैंडल कर पाएसमय : सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तकअवकाश : रविवारसैलरी : 15,000आवेदन की अंतिम तिथि : 24/01/2021ऑफिस लोकेशन : Rainflex House, फेज: 1, 50 ए, ग्राउंड फ्लोर, साकेत कॉलोनी, गढ़ रोड, हापुड़आवेदन करने के लिए सम्पर्क करें : 9370094410 *अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:*
Read moreटीबी दवाओं के रखरखाव की जांच की
हापुड़, सीमन(ehapurews.com):भारत सरकार के कार्यक्रम टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा कैम्पेन के तीसरे चरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा जी के कुशल निर्देशन में निजी अस्पताल, क्लीनिक,मेडिकल स्टोर ,लैब पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा जाकर टी0बी0 के मरीजों व टी0 बी0 की दवाइयों का रिकॉर्ड रखने व सूचना सरकार के निर्धारित nikshay पोर्टल पर देने के लिए कहा गया भारत सरकार के शासनादेश z-28015/2/2012TB दिनाँक7/05/2012 व पुनः 28/08/2015 के अनुसार टी0बी0 के रोगियों का नोटिफिकेशन करना अनिवार्य है। कार्यक्रम की समीक्षा शासन द्वारा नामित अधिकारी डॉ0 संजीव लवानिया चिकित्सा अधिकारी STDC आगरा व देवनन्दनी अस्पताल मिशन हॉस्पिटल बंसल पैथोलॉजी व देवनन्दनी पैथोलॉजी लैब राजधानी मेडिकल स्टोर व देवनन्दनी सुमित्रा मेडिकल स्टोर पर जाकर टीमो द्वारा किये गए कार्य का निरीक्षण किया व जिला छय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में समस्त कर्मचारियों के साथ सायंकालीन बैठक लेकर कार्य की समीक्षा की व टीमो को आगामी कार्यो के लिए दिशा निर्देश दिये गए। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
Read moreराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह हेतु जनजागरूकता अभियान शुरु
हापुड़, सीमश(ehapurnews.com):राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह प्रदेश में 21 जनवरी 2021 से प्रारम्भ होकर 20 फरवरी 2021 तक मनाया जाना है। मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुभारम्भ करने के पश्चात् जनपद में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के द्वारा दीवान पब्लिक स्कूल से ’’सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन’’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन द्वारा जनपद में पूरे माह तक विभिन्न स्थलों पर जाकर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता अभियान को प्रचारित-प्रसारित किया जायेगा।पूरे माह तक संचालित होने वाले सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में नोडल विभाग परिवहन विभाग व पुलिस विभाग रहेगा जबकि सहयोगी विभाग-शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग), स्वास्थ्य विभाग, पी0डब्ल्यू0डी0, एन0एच0ए0आई0, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (परिवहन निगम), सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, एवं नगरपालिका होंगे। उक्त सभी विभाग द्वारा पूरे माह तक संचालित होने वाले कार्यक्रम ईमेल के माध्यम से परिवहन विभाग को प्रेषित किया जायेगा। परिवहन विभाग पूरे कार्यक्रमों को संकलित करेंगे और माह के अन्त में समापन कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया द्वारा इसकी समीक्षा की जायेगी और विभिन्न आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।21जनवरी2021 से प्रारम्भ हुये इस कार्यक्रम के प्रथम सप्ताह में जनपद में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिससे सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में आम जनमानस जागरूक हो सके। इसके पश्चात् सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रवर्तन की कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पूरे माह तक संचालित होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में मुख्य अवयव जनजागरूकता, सड़क अभियांत्रिकी, आपातकालीन सेवा, प्रवर्तन कार्य तथा प्रचार-प्रसार है। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्लोगन, क्विज, कविता लेखन, रंगोली आदि का आयोजन किया जायेगा। एन0सी0सी0 कैडेट, एन0एस0एस0, स्काउट गाईड का सहयोग भी…
Read moreजेल में दरोगा जी का बदमाशों ने जाना हालचाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शराब माफियों से गठजोड़ के आरोपी दरोगा बृजेश यादव की डासना जेल में पहली रात करवटें बदल कर कटी। दरोगा बृजेश यादव को जेल में देखकर उन बदमाशों ने आश्र्च व्यक्त किया, जिन्हें दरोगा ने आरोपों में जेल भेजा था।बताते हैं कि बदमाशों ने ही दरोगा से जेल आने का कारण पूछा और हालचाल जाना।बता दें कि थाना धौलाना के अंतर्गत यूपीएसआईडीसी पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश यादव पर शराब माफियों को आठ ड्रम ईथाहल एल्कोहल बेचने का आरोप है। बृजेश यादव दरोगा जी नवम्बर-2013 से जनपद हापुड़ में तैनात है। इस दौरान दरोगा ने पर्याप्त धन प्रोपर्टी में निवेश किया है। शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497
Read moreउत्पीड़न पर हापुड़ के उद्यमी खफा
हापुड़, सीमश(ehapurnews.com): हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ की एक सभा गुरुवार को यहां सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता सुनील जैन ने की तथा संचालन सचिव अमन गुप्ता ने किया।सभा में अधिकारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर उद्यमियों ने रोष व्यक्त किया। उद्यमियों ने बताया कि जीएसटी सचल दस्ता उद्यमियों की गाड़ी को पकड़ कर मोहननगर ले जाते हैं और उनका उत्पीड़न करते हैं व जी एस टी आफिस में भी उद्यमियों का उत्पीड़न कर रहे है। रिटर्न दारिवल करने में दिक़्क़त कर रहे है ।इसकी शिकायत जी एस टी कमिश्नर से की जा चुकी है।नगरपालिका अधिकारी टैक्स उद्यमी से लेते हैं मगर नाला,नाली की सफाई नहीं कराते व एन जी टी के नाम पर अवैध उगाई करते हैं।विद्युत विभाग की अघोषित कटौती व लोड ना बढ़ाना बुनकर का उत्पीड़न, नऐ कनेक्शन लेने में परेशानी, समय पर बिल ना भेजना ,कनेक्शन काटना कुल मिला कर करोना के बाद अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न बढ गया है।अमन गुप्ता ने कहा कि उद्यमी कोरोना काल में कोरोना से जूझा मगर अब सरकारी अधिकारी उत्पीड़न से जूझ रहा है। ऐसे में केसे उद्योग चलेंगे ।हमने निर्णय लिया है अपने विधायक व सांसद को लेकर जल्दी मुरव्यमन्त्री से मिलेंगे। उद्यमियों की समस्याओं को ररवा जाऐगा।बैठक में सुनिल जैन, अमन गुप्ता, ब्रहमान्नद शर्मा, विजय अग्रवाल, राकेश माहेश्वरी सजय सिंहल, सचिन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल अमित मित्तल ,दिपाशु गर्ग,कपिल अग्रवाल ,प्रदीप छावनी वाले ,अनिल गर्ग, वसल सजय गर्ग विशाल गोयल आदि। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
Read more