VIDEO:ट्रैफिक रुल पालन करने का संदेश दिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 72 वें गणतंत्र दिवस पर इंडियन यूथ आइडेंटीडी ट्रस्ट हापुड़ के कार्यकर्ताओं ने तहसील चौपला हापुड़ पर एक अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण व ट्रैफिक पालन करने का संदेश दिया।संस्था के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए थे जिनपर पर्यावरण संरक्षण व ट्रैफिक रुल पालन करने के संदेश लिखे थे।संस्था के कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों को समझाया कि ट्रैफिक रुल का पालन करने में ही सभी की भलाई है। आप पुलिस से बहस कर सकते है,यमराज से नहीं।संस्था के अध्यक्ष अब्दुल कादिर ने कहा कि यदि सभी मिलजुल कर नियमों का पालन करें तो सड़क हादसों पर काबू व देश को प्रदुषण मुक्त बनाया जा सकता है। इस मौके पर मौहम्मद इकराम,इदरीश ,सुहैल,रवि कुमार,विकास दयाल आदि उपस्थित थे। वीडियो देखेः एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
Read moreभूतपूर्व सैनिकों ने किया ध्वजारोहण
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला हापुड़ के तत्वावधान में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी, जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, जिला प्रवक्ता हाक्मीन अली मन्सूरी, जिला महासचिव कपिल शर्मा,जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी ,जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति, तहसील अध्यक्ष सतबीर प्रधान ,तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव ,नगर सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा ,नगर संगठन मंत्री संजीव मोटे नगर सचिव रामजी चौरसिया महिला ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष मोनिका त्यागी जिला उपाध्यक्ष निर्मला शर्मा जिला सचिव प्राची खुल्लर संगीता चौधरी आदि उपस्थित थे। शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497
Read moreस्वयं सहायता समूह की दीदियों को चैक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 72 वें गणतंत्र दिवस पर महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत सिम्भावली विकास खंड पर एक समारोह आयोजित किया गया।समारोह में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गढ़ के विधायक कमल मलिक ने 34 स्वयं सहायता समूह की दीदियों को एक करोड़ 77 लाख रुपए के बैंक क्रेडिट लिमिट का डेमो चैक प्रदान किया। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
Read moreदेश की एकता और अखण्डता का संकल्प लिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 72वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को यहां शिक्षण संस्थाओं, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया और स्थान-स्थान पर मिठाई का वितरण व भंडारों का आयोजन किया गया। विभिन्न समारोह में नागरिकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने का संकल्प लिया।पुलिस लाईन में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ किया और परेड का निरीक्षण किया तथा पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा अतिथियों ने परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिल-जुलकर देश के विकास के लिए कार्य करें। सांसद राजेंद्र अग्र्रवाल ने श्रेष्ट कार्य करने वाले 19 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ध्वजारोहण कर आह्वान किया कि आज सभी संकल्प लें कि हम जो भी कार्य करेंगे वे ऊंचाई को स्पर्श करेंगे और सदैव प्रगति के मार्ग पर अग्रसरित होते रहेंगे। राष्ट्रीय सैनिक संस्था की अगुवाई में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर संस्था के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनवीर सिंह,निर्मला शर्मा, समाजसेवी सुरेश चंद शर्मा, चौधरी ज्ञानेंद्र त्यागी व मुकेश त्यागी , हाकमीन मंसूरी ने ध्वजारोहण किया।शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित समारोह में भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने ध्वजारोहण किया । कमेटी के शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, विक्की शर्मा, निखिल वत्स, गौरव गर्ग, रिजवान कुरैशी, नरेश चंद गौतम, राम प्रसाद जाटव आदि उपस्थित थे।भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ की अगुवाई में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर आयोजित समारोह में भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल,क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.विकास अग्रवाल,विधायक विजयपाल ने ध्वजारोहण किया।समाजवादी…
Read moreसंजय डावर हुए सम्मानित
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):72 वें गणतंत्र दिवस पर रेलवे पार्क में गुड मॉर्निंग समिति द्वारा झंडारोहण संपन्न किया गया।गत 9 माह से रेलवे पार्क आम लोगों के लिए बंद था। गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा अथक प्रयास करने पर ही यह पार्क मंगलवार से पब्लिक के लिए खुल पाया है। जिसकी हापुड़ नगर में भूरी- भूरी प्रशंसा समाज के लोगों के द्वारा की जा रही है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश कुमार छावनी व रेल प्रशासन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर विपिन कुमार त्यागी विशिष्ट अतिथि रहे।रेलवे पार्क को खुलवाने में अमूल्य योगदान के लिए गुड मॉर्निंग समिति द्वारा संजय कुमार डाबर जी को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर देकर सम्मानित किया गया।सभासद शशि भूषण मुंजाल ,सभासद योगेंद्र पंडित, व रेलवे बोर्ड मंडल भारत सरकार के सदस्य प्रवीण सेठी को भी सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में गुड मॉर्निंग के पदाधिकारी सत्येंद्र कोर्ट एडवोकेट, धर्मपाल बाटला मेट्रो मल पुष्कर शर्मा ,निम्मी गुप्ता ,यशपाल तनेजा डॉक्टर, बी पी अग्रवाल, आनंद त्यागी, विनोद सेठी आदि अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया। पुरानी कार बेचने के लिए कॉल करें : 7500700019
Read moreJOB ALERT: पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में नौकरी पाने का मौका
हापुड़, (ehapurnews.com): अगर आप पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो Rainflex Food and Confectioners PVT LTD लाएं हैं आपके लिए रोजगार का मौका. Rainflex Food and Confectioners PVT LTD को जरूरत है पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में : सुपर स्टॉकिस्ट डिस्ट्रीब्यूटरइसी के साथ कंपनी से होलसेलर भी जुड़ सकते हैं.संस्था को आवश्यकता है अनुभवी सेल्स टीम की जिन्हे कम से कम पांच वर्ष का अनुभव हो.आवेदन करने के लिए सम्पर्क करें : 9370094410, 6375281065 हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
Read more