गैंगस्टर में वांछित तीन को दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन बदमाशों को धर दबोचा।पुलिस ने बताया कि गांव शेखपुर खिचरा के आलमगीर,मौहम्मद आमीर व मौहम्मद वाहिद गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे। पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों पर समाज में भय पैदा कर धन अर्जित करने का आरोप है।
Read moreरेलवे डीआरएम को किया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे पार्क की गुड मॉर्निंग ग्रुप ने रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे पार्क खोलने की अनुमति देने पर गुरुवार को मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश का हार्दिक अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया।ग्रुप की ओर से डीआरएम को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। ग्रुप के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने डीआरएम से रेलवे पार्क खोले जाने पर उनका आभार व्यक्त किया,साथ ही उनसे रेलवे पार्क में रेलवे की तरफ से बिजली का कनेक्शन दिए जाने की मांग की। ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड़ एडवोकेट ने डीआरएम को बताया कि रेलवे संचालन बंद होने से अनेक लोग बेरोजगार हो गए हैं ,उनके सामने जीवन यापन करने में बड़ी कठिनाई हो रही है, कृपया रेल का संचालन शीघ्र अति शीघ्र किया जाए ।स्वागत करने वालों में उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल भारत सरकार के सदस्य प्रवीण सेठी सभासद शशि मुंजाल, अजय सुंदर नारायण त्यागी, नितिन चुग, राजकिशोर, निम्मी गुप्ता ,संजीव शर्मा, पुष्कर शर्मा ,आशीष ,गौरव गर्ग,जीएम शर्मा ,लेखराज अनेजा, यशपाल तनेजा, श्याम सुंदर मैटो मल,चंडी प्रसाद,रोमी सूरी, सरजीत सिंह,चावला आदि शामिल थे। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
Read moreविश्व कल्याण की कामना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बृजघाट पर श्री देव तीर्थ साधना आश्रम गुरुकुल में एकादशी से शुरु हुए पंच दिवसीय चतुर्वेद ब्रह्म पारायण महायज्ञ के 27वें अनुष्ठान का गुरुवार को समापन हो गया।इस अनुष्ठान पर सैकड़ों लोगों ने महायज्ञ में आहुतियां डाल कर विश्व कल्याण की कामना की। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
Read moreजिला बदर को भेजा जेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है,जो जिला बदर होने के बाद भी चोरी-छिपे जनपद की सीमा में ही रह रहा था। आरोपी गांव जखैड़ा का ऋषि है। पुलिस ने जिला बदर को जेल भेज दिया है। Novel CROSSROAD खरीदने के लिए कॉल करें : 9897153400
Read moreएक कोरोना संक्रमित मिला,चार अनसील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण का प्रभाव अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमित मिलने से यह संकेत मिल रहा है कि अभी और अधिक सतर्क रहने की जरुरत है। गुरुवार को भी एक कोरोना संक्रमित रोगी मिला हैं जिसे आइसोलेट किया गया है। कोरोना संक्रमित पीर नगर गढमुक्तेश्वर से एक मिला है,जबकि हापुड़ के कोठी गेट,गांव खेड़ा,सिम्भावली शुगर मिल आवासीय परिसर, गांव रघुनाथपुर को अनसील किया गया है।कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन अवश्य करें, लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
Read moreआपत्तिजनक पोस्ट पर पुलिस कार्रवाई से सिक्ख समाज संतुष्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिक्ख पंजाबी समाज हापुड़ की एक मीटिंग उत्तर प्रदेश सिक्ख मिशन हापुड़ के नेतृत्व में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला में हुई। सिक्ख पंजाबी समाजने मीटिंग में 27 जनवरी को अपनी फेसबुक आईडी पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के विषय में जो आपत्तिजनक पोस्ट अशोक शर्मा श्री नगर हापुड़ ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी उसकी कड़े शब्दों में निंदा की और एसपी हापुड़ द्वारा तुरंत की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया। पंजाबी सिक्ख समाज के लोग गुरुद्वारा पर इक_े हुए और अशोक शर्मा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। उत्तर प्रदेश सिक्ख मिशन के प्रभारी ब्रजपाल सिंह एवं मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रभदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा कठोर धाराओं में केस दर्ज करके अशोक शर्मा को जेल भेज दिया है।इस मौके पर हरविंद्र सिंह,रणजीत सिंह,मलकीत सिंह, अरविंद्र सिंह,देवेंद्र सहारा,देवेंद्र एग्रीकल्चर,बलवीर सिंह,राजेंद्र सिंह,महेंद्रपाल ,अमन,विशु गुप्ता,मनजीत सिंह,सुरेंद्र सिंह,जसविंद्र आदि उपस्थित रहे। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
Read more