जुआ खेलते पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गांव असौड़ा में एक ठिकाने पर छापा मार कर तीन लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 34 सौ रुपए तथा ताश बरामद की है। आरोपी गांव असौड़ा के ही सलमान,अब्दुला व अंजार है।
Read moreदस लोगों पर गैंगस्टर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस दस लोगों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया।हापुड़ पुलिस ने भीमनगर के मोनू,अजय,सुभाष नगर के रिंकू तथा जनपद बागपत के गांव चिरचिटा के गोलू उर्फ गुलवीर,राजस्थान के अल्ताफ उर्फ नीटू,बागपत के गांव गतहौरा के काला उर्फ प्रवीण है। आरोपियों पर गैंग बनाकर धन अर्जित करना है।धौलाना पुलिस ने भरतपुर के विनोद,शेखपुर खिचरा के आलमगीर,मौ.आमिर व मौ. वाहिद को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
Read moreउद्यमियों की समस्याएं हल न होने से रोष
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवार को यहां जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षा जिला विकास अधिकारी उदय सिंह ने की तथा जनपद के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में जिला प्रशासन ने उद्योगों के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया तो उद्यमियों ने समस्याओं का निदान न होने पर रोष जताया।बैठक में बताया कि निवेश मित्र पार्टल पर अब तक 6006 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 3561 आवेदनों का निस्तारण कर दिया गया है,जबकि 662 आवेदन निरस्त किए गए है।दिल्ली रोड पर नाला निर्माण की कछुआ गति,पिलखुवा के रेवले रोड पर स्कूल के पास कूड़ा न हटाए जाने,तथा अपना घर कालोनी में नाला निर्माण न होने पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में उद्यमियों ने बिजली,सफाई,नाप-तौल,खाद्य विभाग से जुड़ी समस्याओं को उठाया। उद्यमी आश्वासन लेकर लौट गए।बैठक में उद्यमी अमन गुप्ता,पुरुषोत्तम अग्रवाल,विजय अग्रवाल,संजय सिघंल आदि उपस्थित थे। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
Read moreतिरंगे का अपमान करने वालों का फूंका पुतला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला हापुड़ के तत्वावधान में शुक्रवार को यहां दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों का पुतला फूंका और सरकार से मांग की कि असामाजिक तत्वों को चिंहित कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी निंदनीय घटना करने का प्रयास न कर सके।महिला ब्रिगेड की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सुमन त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था में उक्त घटना को लेकर काफी रोष है ।जिला प्रवक्ता हाक्मीन अली मन्सूरी ने कहा कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था किसानों की मुख्य मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीद की गारंटी सुनिश्चित की जाए।इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था की महिला ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष पूनम उपाध्याय, प्रशासनिक सदस्य संगीता चौधरी, मानवी सिंह, वरिष्ठजिलास्योंजक हरिराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति, तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव, नगर संगठन मंत्री संजीव मोटे, जिला संयोजक कपिल त्यागी व मोनू यादव उपस्थित थे। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
Read moreनिधि समर्पण अभियान को गति मिली
हापुड़, सीमन/ सुरेश जैन(ehapurnews.com):राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा उसके आनुषंगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर हेतु धन संग्रह अभियान तेजी से जारी है। हापुड़ नगर को 38 सेवा बस्तियों में बांटकर 38 टोलियों का गठन किया गया है। प्रत्येक टोली में5से 10 कार्यकर्ता है। संघ के सह विभाग प्रचारक प्रेम कुमार ने बताया कि मेरठ प्रांत में मकर संक्रांति से प्रारम्भ हुआ यह अभियान 31जनवरी तक जारी रहेगा। टोलियां अपने अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर पर सम्पर्क कर श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि प्राप्त कर रही है। इसके लिए 10,100,1000 रूपए मूल्य के कूपन तथा इससे अधिक दानदाता के लिए रसीदें है। रसीद द्वारा दी गई धनराशि आयकर मुक्त है।न्यू शिवपुरी, शिवपुरी, मजिस्ट्रेट कालोनी के टोली नायक अमित शर्मा एडवोकेट ने बताया कि हमारी टोली में संघ के पूर्व जिला संघचालक वयोवृद्ध नानकचंद, विवेक बहल, रेनू गर्ग सभासद के पति पंकज गर्ग, भाजपा के नगर उपाध्यक्ष मनोज तोमर, ईश्वर कुमार, सुरेश चंद्र जैन पत्रकार आदि शामिल हैं। क्षेत्र के अधिकांश भागों में परिवारों में सम्पर्क कर धन संग्रह का कार्य पूर्ण हो चुका है। टोली के नानकचंद तथा सुरेश चंद्र जैन पत्रकार ने अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करने की अपील की है *अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:*
Read moreचार इलाके हुए अनसील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। ये इलाके है। गांव मदापुर धौलाना,रझैड़ा गढ़,रतुपुरा गढ़,अनूपपुर डिबाई गढ़। Novel CROSSROAD खरीदने के लिए कॉल करें : 9897153400
Read more