मन की बात कार्यक्रम से लोगों को नई दिशा मिल रही है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को जनपद हापुड़ के विभिन्न स्थानों पर भाजपाइयों,ग्रामीणों व युवाओं ने सुना।हापुड़ के पास के गांव सीतादेई में इस मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.विकास अग्रवाल उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देश के लोगों को नई दिशा दे रहा है। इस मौके पर भाजपा के अमरजीत,कपिल सिंघल,चौधरी प्रवीन सिंह आदि उपस्थित थे। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
Read moreएक इलाका हुए अनसील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रविवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। मौहल्ला कृष्णा नगर हापुड़ को अनसील किया गया है। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
Read moreरेलवे पार्क को खरगोश मिले
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): कोरोना काल के लम्बे अर्से के बाद खुले रेलवे पार्क को लेकर लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है और लोग पार्क को उसके मूल रूप में लौटाने के लिए प्रयास रत हैं।गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा रेलवे पार्क को खुलवाने का किया गया सराहनीय कार्य पर ग्रुप को बधाई संदेश मिल रहे हैं। ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड़ एडवोकेट ने रेलवे पार्क को एक बड़े पिंजरे सहित दो खरगोश सप्रेम भेंट किए हैं।ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने आभार व्यक्त किया है। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
Read moreकिराना व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पकड़ी गई कर चोरी
गढ़मुक्तेश्वर, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग ने जनपद हापुड़ में वाणिज्य कर की चोरी करने वालों के ठिकानों पर छापा मार अभियान चलाया हुआ है। हापुड़ के एक टिम्बर व्यापारी के यहां छापामारी के बाद गढ़मुक्तेश्वर के किराना व्यापारी सुनील कंसल के प्रतिष्ठान पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापामारी की और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी पकड़ी गई।वाणिज्य कर के डिप्टी कमिश्रर रमेश कुमार ने बताया कि एक सूचना पर किराना व्यापारी सुनील कंसल के प्रतिष्ठान पर छापामारी की थी। प्रतिष्ठान के प्रपत्रों को कब्जे में लेकर जांच की गई और टैक्स की चोरी पकड़ी गई। व्यापारी ने 77 हजार रुपए जमा कराए।बता दें कि इससे पूर्व हापुड़ के टिम्बर व्यापारी गर्वेश कुमार के यहां छापामारी कर साढ़े तीन करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई,जिसकी अभी जांच जारी है। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
Read moreVIDEO:हापुड़ रेलवे पार्क में श्रमदान करके की सफाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के रेलवे पार्क में रविवार की सुबह गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया गया।इस अभियान में ग्रुप के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ-साथ बच्चों ने भी भाग लिया। ग्रुप के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय डावर व सचिव सत्येंद्र गौड एडवोकेट ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान रेलवे पार्क बंद पड़ा रहा जिस वजह से रेलवे पार्क अंदर से काफी गंदा हो गया था और पार्क में भ्रमण कर पाना बड़ा ही कठिन हो रहा था।रविवार को लोगों ने श्रमदान किया जिससे पार्क का कुछ भाग पूरी चमक से गया।इस सफाई अभियान में उत्तर रेलवे बोर्ड भारत सरकार दिल्ली मंडल के सदस्य प्रवीण सेठी, लोकेश कुमार छावनी वाले, धर्मपाल बाटला, कैलाश चंद तेल वाले परवेश सूरी, राजकिशोर, गौरव गोयल, विनोद कंसल दाल वाले, विकास कंसल निम्मी गुप्ता, पुष्कर शर्मा, संजीव शर्मा, यशपाल तनेजा, मोनू गुप्ता ,संजय जिंदल, लेखराज अनेजा आदि ने भाग लिया। वीडियो देखेंः शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497
Read moreसपा नेताओं ने दिया किसान आंदोलन को समर्थन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता एवं नेतागण शनिवार को किसानों को समर्थन देने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे जिनमें अतुल प्रधान, तेजपाल प्रमुख जिला अध्यक्ष हापुड़,बिल्लू प्रधान जिला अध्यक्ष बागपत निर्मोज यादव जिला अध्यक्ष अमरोहा दिनेश गुर्जर पूर्व जिला अध्यक्ष बुलंदशहर राजकुमार भाटी दिनेश तोमर जिला अध्यक्ष मजदूर सभा हापुर मनजीत चौधरी विधानसभा अध्यक्ष हापुर अब्दुल मलिक गौतम उपाध्यक्ष हापुर प्रवेश प्रमुख हैप्पी शर्मा धर्मवीर दवासा राशिद मलिक जिला अध्यक्ष गाजियाबाद आदि उपस्थित रहे।
Read more