विधायक ने सुनी समस्याएं और बांटे कम्बल
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ के विधायक विजय पाल आढती ने शुक्रवार को जरूरतमंद महिलाओं व बुजुर्गो को 200 कंबल का वितरण किया और गांव से आए हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनकी समस्याओं का अधिकारियों से बात करके निस्तारण भी किया गया।इस मौके पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष हेमंत सैनी,भाजपा नेता वैभव त्यागी,किशन सैनी,नामित सभासद अजय भास्कर,मदन सैनी,मीडिया प्रभारी मोनू सैनी , संजय मास्टर, सतीश सैनी(मक्खन),आदि लोग उपस्थित रहे। Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958
Read moreत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बहेंगी शराब की नदियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में प्रत्याशियों के साथ-साथ प्रचार सामग्री विक्रेता तथा शराब माफिया भी जुट गए। पुलिस व आबकारी विभाग कितना भी चौकन्ना रहे फिर भी शराब की नदियां बहती है। गांव-गांव खेत खलिहानों तथा नलकूपों पर शराब का भंडारण होता है और सस्ती होने के कारण तस्करी की शराब परोसी जाती है।23 दिसम्बर-2020 को सिम्भावली पुलिस ने करीब सात लाख रुपए की शराब बरामद कर दो आरोपियों को पकड़ा था। आरोपियों ने खुलासा किया था कि वे शराब हापुड़ के गंाव नंगौला अमीरपुर व स्याना के गांव सेहरा सैदपुर के शराब माफियों के लिए शराब लेकर आए थे। ये दोनो आरोपी फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है।बता दें कि दिसम्बर-2017 में स्थानीय निकाय के चुनावों के दौरान हापुड़ के एक धन्नासेठ के गढऱोड के गोदाम में एक ट्रक तस्करी की शराब पकड़ी गई थी और थाना देहात पुलिस ने आरोपी को रात में ही थाने में जमानत दे दी थी।इसके अतिरिक्त और भी ऐसे धंधेबाज होंगे,जो पर्दे की आड़ में शराब का धंधा करते है इन सभी पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कड़ी नजर रखना जरुरी है। CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
Read more5 इलाकों से सील हटाई गई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। ये इलाके है। बिजली घर स्याना रोड गढ़,कृष्णानगर हापुड़,कस्तूरबा गांधी गढ़,दौलतपुर ढीकरी धौलाना,खगौई गढ़। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171
Read moreशुक्रवार को कोरोना का एक मरीज मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यह नागरिकों,जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता का ही परिणाम है कि जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है।नववर्ष के पहले दिन शुक्रवार की सुबह एक कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। यह मरीज शिव नगर कालोनी मोदीनगर रोड हापुड़ से मिला है।कोरोना संक्रमित मरीज घटने का मतलब यह नहीं कि कोरोनो संकट टल गया है। अभी भी कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करने में ही भलाई है। मास्क अवश्य लगाएं। सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें तथा हाथ अवश्य धोएं। *आज का OFFER:* Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122
Read more