राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प ने रजिस्ट्री दफ्तर का किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उ.प्र.के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रविंद्र जयसवाल ने मंगलवार को धौलाना तहसील,धौलाना रजिस्ट्री कार्यालय तथा रजिस्ट्री कार्यालय हापुड एवं चितौली रोड पर निर्माणाधीन कोर्ट पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। तहसील के निरीक्षण के दौरान साफ- सफाई एवं तहसीलों में फाइलों के रख रखाव के दिए निर्देश। साथ ही उन्होंने पंजीयन कार्यालय में पहुंच कर रजिस्ट्री की जानकारी प्राप्त की ,जहां पर रजिस्ट्री का कार्य संतोषजनक पाया गया। चितौली रोड पर निर्माणाधीन कोड के निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एआईजी स्टांप,आई जी मेरठ, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, उप जिलाधिकारी धौलाना सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Read moreहापुड़ के चिकित्सक हुए सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अल्पसंख्यक ज़िला और शहर कांग्रेस हापुड़ की ओर से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉक्टर अब्दुल रहमान अन्तुले के जन्मदिन पर उनकी याद में डॉ० जमाल अहमद खान,डॉ० नुजहत ,डॉ० वाहिद , डॉ० दानिश जमाल , डॉ० नाज़िया यूसुफ डॉ० परवेज़, डॉ० शराफत ,डॉ० असद, डॉ० माहिर,अब्दुल हमीद, डॉ ० इन्तेख़ाब साहिल, डॉ यूनुस, डॉ० गुल हसन, डॉ ० फ़िरोज़,डॉ मोहद अरशद, डॉ अफ़ज़ाल , डॉ ज़ुल्फ़िक़ार, डॉ जुनैद अख्तर डॉ० अनीस आदि को माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन के शहर चेयरमैन हसन आतिफ ने कहा कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को सम्मान दिया है समय समय पर महत्वपूर्ण पदों से मुसलमानों को नवाज़ा गया ।कांग्रेस ने कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की है। सभी धर्मो को कांग्रेस ने बराबर सम्मान दिया है । आज देश को ज़रूरत है कि मुस्लिम कांग्रेस से जुड़ें और तानाशाही के सरकार को उखड़ फैंके। डॉ ख़ालिद मुहम्मद खान ने कहा कि अब्दुल रहमान अंतुले ने केंद्र में स्वास्थ मंत्री रहते समय भारत में पोलियो को जड़ से मिटाने का अभियान शुरू किया। आज भारत पोलियो मुक्त, कांग्रेस और अंतुले की बदौलत ही है। ज़िला चेयरमैन ऐजाज़ अहमद ने बताया कि कांग्रेस घर घर जा कर डाक्टर को उनकी सेवाओ के लिए समानित कर रही है ये ही अंतुले के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर इरफान कुरेशी, दाऊद, साद, जव्वाद ,फ़राज़, शगुफ्ता राना, मुहम्मद अज़ीम, अल्ताफ अली, दानिश अली, नवाब अली, लियाक़त चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।
Read moreचेयरमैन को किया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के रेलवे पार्क को संचालित करने वाली संस्था गुड मॉर्निंग ग्रुप ने मंगलवार को हापुड़ नगर पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत का उनके निवास स्थान पर सम्मान किया। ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा चेयरमैन को शॉल पहनाकर व फूलों के बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।गुड मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने चेयरमैन से रेलवे पार्क के सौंदर्यीकरण व सोलर लाइट व हाई मास्क लाइट की सफाई की मांग की। चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने ग्रुप के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि हापुड़ नगरपालिका रेलवे पार्क को सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नगर पालिका का रेलवे पार्क में रहेगा।ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड़ (एडवोकेट) व ग्रुप के वरिष्ठ संरक्षक लोकेश कुमार छावनी वालों ने चेयरमैन से पार्क के बाहर से अतिक्रमण हटाने व वृक्षारोपण करने की भी मांग रखी जिसे चेयरमैन ने सहर्ष स्वीकार कर लिया|कलैक्टर गंज के सभासद शशि भूषण मुंजाल ने भी ग्रुप को आश्वासन दिया कि वह भी रेलवे पार्क की लाइट व सफाई आदि व्यवस्था का पूर्ण सहयोग रहेगा। नगर पालिका चेयरमैन का स्वागत करने वालों में लोकेश कुमार छावनी वाले, लेखराज अनेजा ,श्याम सुंदर गर्ग ,ग्रुप के कोषाध्यक्ष गौरव गोयल ,निमेष सिंघल ,यशपाल तनेजा आदि रहे। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
Read moreVIDEO:वृद्धा हुई ठगों की शिकार
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत कोठी गेट पर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दो ठग एक वृद्धा से एक कान की बाली और 12 सौ रुपए ठग कर रफू चक्कर हो गए।मौहल्ला खाई की 70 वर्षीया वृद्धा प्रकाशवती कहीं जा रही थी कि कोठी गेट पुलिस चौकी के पास दो ठगों ने वृद्धा को रोक लिया। वृद्धा को परिवार में अनहोनी का भय दिखा कर एक कान की बाली और नकदी ले उड़े। वीडियो देखेंः अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656
Read more