शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शुक्रवार को एक कोरोना (#Corona) संक्रमित मरीज मिला। हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित प्रकाश नगर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज के भेज दिया गया है। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में सैनिटाईजेशन शुरु कर दिया है। हापुड़: Hungry Hippiee Restaurant दे रहे हैं 20% तक Discount!:

Read more

सड़क पर मंडरा रहे हैं यमदूत

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में यातायात नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। हापुड़ की सड़कों पर लगातार मौत मंडरा रही है। हापुड़ में ट्रैक्टर ओवरलोडिंग कर सड़क पर यमदूत की तरह मंडरा रहे हैं। ट्रैक्टर का कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है। तस्वीरों में स्पष्ट दिख रहा है कि किस तरह ट्रैक्टर ओवरलोडिड कर सड़को पर चल रहे हैं और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे राजस्व को हानि तो हो ही रही है साथ ही ये जानलेवा भी साबित हो रहे हैं जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है। घर खरीदने पर पाएं 2.67 लाख तक की सब्सिडी, 80% तक Finance. Call: 9540030099

Read more

VIDEO: बाबूगढ़ में कंकाल के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव दयानतपुर में शुक्रवार को कंकाल के अवशेष मिलने से हड़कंच मच गया। ग्रामीणों ने खेत में हड्डियां देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हड्डियों को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हापुड़: Hungry Hippiee Restaurant दे रहे हैं 20% तक Discount!:

Read more

VIDEO: हापुड़: भाई ने सगे भाई की हत्या कर शव खेत में दबाया

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड के कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव मानकचौक में खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो हफ्ते पहले भूपेंद्र ने जमीनी विवाद को लेकर अपने सगे भाई प्रदीप की हत्या कर दी थी। छोटी भाई की हत्या कर शव को आरोपी भाई ने गन्ने के खेत में दबा दिया। जानकारी मिलने पर गढमुक्तेश्वर पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित भाई को हिरासत में लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खेत में खुदाई शुरू की और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। Nazeer Hapur offer: BUY 1 Tandoori Chicken GET 1 FREE (Only for Fri) CALL 9899251831:

Read more

चोरी करने के उद्देश्य से घूम रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews. com): कोतवाली पुलिस हापुड़ ने गुरुवार रात्रि गश्त के दौरान चोरी करने के उद्देश्य से घूम रहे तीन युवकों को आवास विकास कॉलोनी गेट फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से तीन चाकू भी बरामद हुए हैं.आरोपी रवि व नन्हे पुत्र राजेंद्र निवासी कोठी गेट तथा असोड़ा निवासी कुनवरपाल पुत्र धनपाल को पुलिस ने गिरफतात कर जेल भेज दिया है.  First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606

Read more

न्यायालय में गैरहाजिर चल रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए दोनों लोगों के खिलाफ हापुड़ कोर्ट द्वारा वारंट निकला हुआ था. पुलिस ने योगेंद्र पुत्र राम निवासी गणेशपुरा व शेखर पुत्र राजेंद्र निवासी कोटला मेवाती को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी किसी मामले में नियत तिथि पर अदालत में गैरहाजिर चल रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.  Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831

Read more

error: Content is protected !!