Brainwaves International School दे रहे हैं FREE Admission
हापुड़ (ehapurnews.com): अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में Brainwaves International School अब छात्रों की पढ़ाई के लिए नि:शुल्क यानी FREE Admission दे रहे हैं। इसका मतलब ये है कि आपको Brainwaves International School में अपने बच्चे को बढ़ाने के लिए कोई भी एडमीशन फीस नहीं देनी होगी।दरअसल अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल के मैनेजमेंट ने एक विशेष ऑफर निकाला है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानकारी भरनी है:Kindly find the google form link attached to this mail.https://forms.gle/WbdE3aMq1XsWrb3E6आपको बता दें कि सात मार्च रविवार को स्कूल अपने परिसर में एक मदर व किड शो (Mother and kid show) का आयोजन करने जा रहा है। इस दौरान On Spot Pre-Primary Admissions के लिए FREE Admission किया जा रहा है।अगर आप भी भाग लेना चाहते हैं तो अभी शीट को फिल करें:https://forms.gle/WbdE3aMq1XsWrb3E6अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: 8791258181, 8279806606पता:Brainwaves International School, Meerut Road Opposite Hero Honda Showroom, Hapur First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
Read moreहापुड़ न्यायालय ने नामी कम्पनी श्री राठी स्टील्स के डायरेक्टरों को किया तलब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ न्यायालय ने शुक्रवार को नामी कंपनी श्री राठी स्टील्स (Shree Rathi Steels) के तीन डायरेक्टरों के खिलाफ गोपाल राठी, ध्रुव राठी तथा अनिल राठी के खिलाफ समन जारी कर तीनों को कोर्ट में तलब किया है. अदालत ने धारा 120बी व 406 आईपीसी के तहत तीनों को कोर्ट में तलब किया है. आपको बता दें कि एक परिवादी द्वारा एक मामले में गोपाल राठी समेत कुल छह लोगों की अभियुक्त बनाया गया है और आईपीसी की धारा- 147, 148, 148, 302, 201, 120बी तथा 406 के तहत परिवाद दर्ज है लेकिन कोर्ट ने अभी सिर्फ तीन अभियुक्तओं को आईपीसी की धारा 120बी व 406 के तहत समन जारी किया है.परिवादी के अधिवक्ता पवन कुमार गुर्जर ने बताया कि कोर्ट ने अनिल राठी, गोपाल राठी व ध्रुव राठी को समन जारी कर कोर्ट में तलब किया है वहीं अभियुक्तों के अधिवक्ता ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई समन नहीं मिला है. Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
Read moreआगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन एकदम सतर्क है। चुनाव के दौरान कानून का पूर्ण रुप से पालन हो इसके लिए हापुड़ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के एक मीटिंग की। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में हुई बैठक में एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र व तीनों क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। *इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099*
Read moreस्वास्थ्य शिविर से ग्रामीण लाभान्वित
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): समीप के गांव असौड़ा में रामा हॉस्पिटल हापुड़ व नवदीप संस्था द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल,विधायक विजयपाल आढती , नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने किया।अतिथियों ने विश्वास व्यक्त किया कि शिविर से सैकड़ों लोग लाभान्वित होंगे।शिविर में चिकित्सकों ने ब्लड प्रेशर,शुगर इजीसी आदि का परीक्षण किया और सदैव स्वास्थ्य रहने की टिप्स साझा की।इस अवसर पर राकेश त्यागी, सुधीर गोयल, महेश शर्मा, दिनेश त्यागी ,प्रवीण सेठी आदि उपस्थित थे। *Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:*
Read moreहापुड़ डिपो फिर हुआ प्रथम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): परिवहन निगम द्वारा फरवरी माह की समीक्षा की गई,जिसमें मंडल स्तर का आंकड़ा जारी कर दिया है। एआरएम नरेश पाल सिंह ने बताया कि फरवरी माह में हापुड़ डिपो की करीब 86 बसों का संचालन हुआ। इन बसों ने 14 लाख किलोमीटर का सफर तय करते हुए 5.21 करोड़ की आय की। इसमें से 94 लाख का शुद्ध लाभ निगम को हुआ है,जिस कारण मेरठ मंडल में हापुड़ डिपो प्रथम स्थान पर आया है। First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
Read more10 मार्च से बनेंगे निशुल्क आयुष्मान कार्ड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य में शामिल लाभार्थियों के लिए मार्च में खास मौका मिल रहा है। 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनेंगे। मौके पर सेहत के जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने बताया कि इस कार्ड से परिवारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार को पांच लाख रुपए तक मुफ्त उपचार की व्यवस्था है। यह कार्ड आनलाइन पंजीकरण करके बनेगा। उन्होंने बताया कि इसमें तेजी लाने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 मार्च से 24 मार्च तक विशेष पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े को सफल बनाने के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
Read more