चार इलाके हुए अनसील

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से मंगलवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। ये इलाके है। प्रभा विहार हापुड़, गांव कस्तला कास्माबाद हापुड़,चमरी हापुड़,एल एंड टी कम्पनी धौलाना।

Read more

दस्तक अभियान में खोजे जाएंगे टीबी मरीज

हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बुधवार (10 मार्च) से 24 मार्च तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान पहली बार टीबी रोगी भी खोजे जाएंगे। इसके लिए दस्तक अभियान में शामिल आशा कार्यकर्ताओं को क्षय रोग विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिया गया है। मंगलवार को प्रशिक्षण गढ़ मुक्तेश्वर और हापुड़ में भी पूरा हो गया। प्रशिक्षण में दस्तक टीमों को बताया गया है कि वह जब गृह भ्रमण पर जायें तो क्षय रोगियों की पहचान के लिए ऐसे लोगों से छह लक्षणों के बारे में जानकारी लें, जिन्हें 15 दिन से ज्यादा बुखार या खांसी हो। दस्तक टीम ऐसे लोगों से क्षय रोग विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया फॉरमेट भरेंगी। फॉरमेट में कुल छह सवालों का जवाब संबंधित से पूछ कर भरना होगा। दस्तक टीम फॉरमेट भरने के साथ ही उपलब्ध कराई गई शीशी में स्पुटम (बलगम) भी लेंगी। डीटीओ ने बताया स्पुटम लेने का तरीका भी दस्तक टीमों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया है। पीपी एम कोर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया फॉरमेट के साथ स्पुटम उसी दिन क्षय रोग विभाग को उप्लब्ध कराया जाएगा। स्पुटम जांच में यदि किसी में टीबी की पुष्टि होती है तो तत्काल उसका निशुल्क उपचार शुरू किया जाएगा। दस्तक टीम को मिलेंगे 500 रुपए :जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह ने बताया क अभियान के दौरान टीबी मरीज मिलने पर हर मरीज के हिसाब से संबंधित दस्तक टीम को शासन की ओर से 500 रुपए प्रदान किए जाएंगे ।

Read more

रेलवे पार्क के लिए मांगी सुविधाएं

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल का रेलवे पार्क को संचालित करने वाली संस्था गुड मॉर्निंग ग्रुप ने स्वागत किया। महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया कि रेलवे पार्क हापुड़ शहर की एक अमूल्य धरोहर है जिसमें शहरवासी, महिला व बच्चे सुबह- शाम योगा व घूमने के लिए आते हैं जिस के रखरखाव के लिए भारी मात्रा में राशि खर्च होती है, उनसे रेलवे प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद की मांग भी की गई | ज्ञापन में बताया कि रेलवे पार्क आज पहले से बेहतर स्थिति में आ गया है| नगर के सभासद शशि भूषण मुंजाल, योगेंद्र पंडित, बृजेश कुमार बिरजू ,ने भी अलग-अलग दिए ज्ञापन में महाप्रबंधक को बताया की रेलवे पार्क को संचालित करने वाला ग्रुप बड़ी ही निष्ठा व लगन से कार्य कर रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप रेलवे पार्क में आज चारों ओर फूल पौधे चमक रहे हैं |उत्तर रेलवे दिल्ली बोर्ड के सदस्य प्रवीण सेठी ने भी रेलवे पार्क के लिए अनेक समस्याओं से महाप्रबंधक को अवगत कराया| ज्ञापन देने वालों में ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड़ एडवोकेट, वरिष्ठ संरक्षक लोकेश कुमार छावनी वाले, धर्मपाल बाटला, छोटेलाल, श्यामसुंदर गर्ग,रोमी सूरी, यशपाल तनेजा, मीनू तनेजा, राज किशोर गुप्ता, जीएम शर्मा,अजय नारायण सुंदर त्यागी, संजीव शर्मा, राजेश बाटला, पवन गेरा, विनोद कंसल अनिल तरीका पुष्कर शर्मा, आशीष चौधरी, कक्कड़ आदि शामिल थे Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831

Read more

निसार सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला संयोजक मनोनीत

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पीर बहाउद्दीन निवासी निसार पठान खान को सेवादल के राष्ट्रीय संगठक लालजी देसाई और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठक डॉ. प्रमोद पांडे ने जनपद हापुड़ का सेवादल यंग ब्रिगेड में जिला संयोजक मनोनीत किया है। निसार पठान खान के जिला संयोजक मनोनीत किए जाने पर कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त किया है।  *Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:*

Read more

कांग्रेस जिलाध्यक्ष लेंगे आवेदन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला पंचायत हापुड़ के सदस्य पद पर चुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्राप्त करेंगे। यह प्रक्रिया मंगलवार से शुुरु हो गई है। First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606

Read more

VIDEO:पशुओं को जहर देकर मारने वाले गिरोह का खुलासा

वीडियो देखें : हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान पशुओं को जहरीला पदार्थ खिलाकर करीब 200 पशुओं की हत्या कर मांस व खाल की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 गाड़ी, 4 किलो जहरीला पाउडर, पशुओं की 9 खाल, पशुओं का 3 कुंटल मांस व पशु काटने के उपकरण बरामद हुए।आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में घर से बाहर बंधे हुए पशुओं को आटे में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला देते है, जिससे पशुओं की मृत्यु हो जाती है तथा किसान सोचते है कि हमारे पशुओं की मृत्यु बीमारी के कारण हुई है। हम मृत पशुओं की खाल,मांस को निकालकर बेचते है, तथा शेष बचे अवशेषों को हमारे साथी शेखर पुत्र फूलचंद निवासी अशोक नगर हापुड़ के तालाब में मछलियों के भोजन के लिए प्रयोग करते है,अब तक हमने करीब 200 पशुओं की हत्या कर दी है और करीब एक करोड़ रुपए कमाए है।जानें कौन-कौन है आरोपी- साबिर पुत्र अब्दुल बारी मजीदपुरा हापुड़, वसीम पुत्र असलम गांाव अब्दुल्लापुर जनपद मेरठ, शोएब पुत्र इकबाल जूड वाला जनपद मेरठ,धर्मवीर पुत्र बाबू कोटला सादात हापुड़, कौशल पुत्र चरनदास अम्बेडकर नगर हापुड़, पुष्पेंद्र पुत्र टीकम सिंह मुरादपुर सिम्भावली, सूरज प्रकाश पुत्र नगीनचंद कोटला मेवातियान हापुड़, अफसर पुत्र इमामुद्दीन गांव अठसैनी, ओमकार पुत्र श्याम लाल अम्बेडकर नगर हापुड़, चमन सिंह पुत्र वीर सिंह शेरपुर हापुड़, ओमबीर पुत्र श्याम लाल हापुड़, अनिल कुमार पुत्र भजन लाल गांव अच्छैजा हापुड़, देवी सिंह पुत्र ओमवीर गांव मुबारिक पुर हापुड़, रोहित पुत्र देवेंद्र बसल अजीमुद्दीन नगर गुलावटी।आरोपियों के यह हुआ…

Read more

error: Content is protected !!