VIDEO: हापुड़: आर्यनगर की टूटी सड़क दे रही हादसों को न्योता

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तहसील चौपला से कुछ कदमों की दूरी पर स्थित हापुड़ के आर्यनगर की सड़क टूटी होने की वजह से ये हादसों को न्योता दे रही है। आए दिन यहां वाहन नाली में गिर जाते हैं और लोगों को बेहद परेशानी का सामने करना पड़ता है। आर्यनगर की यह गली बेहद संकरी है और सड़क टूटी होने की वजह से चुनौतियां दोगुनी हो जाती है। पिछले कई महीनों से सड़क की यही स्थिति है। मोड पर सड़क टूटी होनी की वजह से बाइक सवार भी यहां अपना संतुलन खो बैठते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द इसे ठीक कराने की मांग की है।

Read more

शनिवार को अवकाश होने के बावजूद नगरी क्षेत्र के सभी बैंक खुलेंगे

हापुड़, सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी अनुज सिंह के आदेशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा जनपद के अधिशासी अधिकारियों व बैंकर्स के साथ कर रहे थे।  बैठक में परियोजना अधिकारी योगराज सिंह गौतम ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु जनपद की समस्त नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में कल समस्त नगरीय क्षेत्र की बैंक द्वितीय शनिवार के अवकाश होने के बावजूद भी खुली रहेंगी जिसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत शासन द्वारा दिए गए 400 पथ विक्रेताओं को बैंकों के द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बैंक शाखा प्रबंधक को की उदासीनता के कारण अवकाश के दिन भी बैंक खोलने के शासन के निर्देश हैं उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लिखकर दें कि किस बैंक शाखा में लोन देने में समस्या उत्पन्न हो रही है परियोजना अधिकारी ने बताया कि अब तक 4233 पथ विक्रेताओं को ₹10000 का लोन दिया जा चुका है 6026 कुल आवेदन प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 4917 के आवेदकों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं उन्होंने बताया कि कल विशेष अभियान के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को लोन मुहैया कराने के लिए नगरी क्षेत्र की बैंकों को खोला जाएगा। जिसमें पथ विक्रेताओं से संबंधित कार्य ही किए जाएंगे इसके अतिरिक्त बैंक में किसी प्रकार का लेनदेन का कोई कार्य नहीं किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के विशेष अभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी बैंको से समन्वय स्थापित कर बैंको की सहायता करें। जिससे…

Read more

VIDEO:लड्डू मार होली में उमड़े श्रद्धालु

वीडियो देखें : हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मंदिरों में भी होली रंग दिखाई देने लगा है। श्रद्धालु भजन संकीर्तन के साथ लड्डू मार होली का आनंद ले रहे है।हापुड़ के बाराही मौहल्ला में बराही माता मंदिर है,जहां शुक्रवार को महिलाएं एकत्र हुई और भजनों के माध्यम से श्री राधाकृष्ण का स्मरण किया। भजन गायक भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को ब्रज के कोने-कोने तक ले गए।मंदिर परिसर में महिलाओं ने परस्पर लड्डू मार होली खेली और लड्डूओं का प्रसाद पाया। First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606

Read more

25 हजार के इनामी को दबोचा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस आरोपी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू निवासी गांव शिवलाल पुर थाना रामनगर को नैनीताल से गिरफ्तार कर लाई है। Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:

Read more

महिलाओं को किया जागरूक

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):पुलिस अधीक्षक हापुड के निर्देशन में थाना स्तर पर गठित एन्टी रोमियो टीमों द्वारा शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बच्चियों व महिलाओं को मिशन शक्ति, UP112, 1090, 1098 तथा महिला सशक्तिकरण आदि सेवाओं के बारे में जागरूक कर उनसे फीडबैक लिया।टीमों ने बताया कि पुलिस आप की सुरक्षा के लिए है।मुसीबत पर पुलिस मदद लें।  *इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099*

Read more

VIDEO:मानदेय को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना

वीडियो देखें : हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हापुड़ में शुक्रवार को धरना दिया और विरोध प्रदर्शन किया।महिला आंगनबाड़ी कर्चचारी संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद में धरनास्थल पर महिला आंगनबाडिय़ों ने धरना दिया और प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाए। उनकी प्रमुख मांग है कि आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की जाए।संघ की जिलाध्यक्ष लवकेश त्यागी ेकी अगुवाई में गीता चौधरी,इच्छा तोमर,सुमन त्यागी,विजयपाल सिंह,विमलेश,ममता आदि धरना स्थल पर पहुंची और धरना देकर प्रदर्शन किया।उन्होंने एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया,जिसमें उन्होंने आंगनबाडिय़ों का मानदेय 15 हजार रुपए तथा सहायिकाओं का मानदेया दस हजार रुपए करने की मांग की है। Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831

Read more

error: Content is protected !!