VIDEO: मानदेय को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हापुड़ में रविवार को धरना दिया और विरोध प्रदर्शन किया। महिला आंगनबाड़ी कर्चचारी संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर रविवार को नगर पालिका परिषद में धरनास्थल पर महिला आंगनबाडिय़ों ने धरना दिया और प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाए। उनकी प्रमुख मांग है कि आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की जाए।संघ की जिलाध्यक्ष लवकेश त्यागी की अगुवाई में गीता चौधरी, इच्छा तोमर, सुमन त्यागी, विजयपाल सिंह, विमलेश,ममता आदि धरना स्थल पर पहुंची और धरना देकर प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि आंगनबाडिय़ों का मानदेय 15 हजार रुपए तथा सहायिकाओं का मानदेया दस हजार रुपए करने की मांग की है।
Read moreहापुड़ के किसान जयंत चौधरी से मिले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली स्थित Constitution club में एक मीटिंग हुई जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी से हापुड़ के किसानों की गन्ना भुगतान कराने संबन्धित समस्या उठाई गई। साथ ही भारत बंद घटना में दर्ज किए गए झूठे मुक़दमे दलितों से वापसी सम्बन्धित चर्चा के साथ बहुजन समाज को एक साथ लाने और संविधान की रक्षा करने जैसे मुद्दे पर चर्चा हुई। जल्द ही किसानो की समस्या को लेकर जयंत चौधरी हापुड़ आयेंगे आने वाले समय में जनहित के मुद्दो को लेकर रालोद ओर अग्रेसिव होकर अवाज उठाएगी। इस अवसर पर एनजीओ आधारशिला के साथी, मनोज कुमार रवि वर्मा जी, सचिन कुमार अरुण सरदार आदि रहे। First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606:
Read moreहापुड़ व बुलंदशहर चोरी गई स्विफ्ट कारें बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान तीन अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह के एक सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो गाड़ियां, फर्जी नम्बर प्लेट व चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार हापुड़ पुलिस शनिवार की मध्य रात्रि को दिल्ली रोड पर स्थित साई मंदिर के निकट चैकिंग कर रही थी कि एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश ब्रह्मपुरी मेरठ का हरेंद्र उर्फ हनी है जबकि परतापुर मेरठ का जीतू उर्फ जीतेंद्र, रेलवे रोड मेरठ का महराज फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गए निशानदेही पर दो गाड़ियों व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है। बरामद स्विफ्ट गाड़ियां हापुड़ व बुलंदशहर से चोरी गई थी। इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099:
Read moreखान क्रिकेट क्लब (KCC) 4 विकेट से विजय हुई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खान क्रिकेट क्लब व सरस्वती क्रिकेट एकेडमी द्वारा तीन सप्ताह से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें खान क्रिकेट क्लब की टीम विजय हुई। क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में मनोज बाल्मीकि सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग व विशेष अतिथि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों को मेडल व विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराते रहना चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है। सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी ने कार्यक्रम के आयोजक टीम कप्तान अफरोज अख्तर व फुरकान मलिक के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे इन कार्यों से समाज को नई प्रेरणा मिलेगी और निश्चित रूप से यही बच्चे आगे चलकर हमारे देश का नाम रोशन करें। सरस्वती क्रिकेट अकैडमी के ग्राउंड पर 3 मैचों की सीरीज में खान क्रिकेट क्लब 3-0 से विजयी रहा. सरस्वती क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 4 खोकर 133 रन बनाए. जिसमे पृथ्वी ने 42 बॉल में 30 रन और जतिन ने 44 बॉल में 64 रन का योगदान दिया। जवाब में खान क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट खोकर 16.4 ओवर में 137 रन बनकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया जिसमे 62 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच वसीम सैफी रहे, मैन ऑफ द सीरीज मो. सुहैल खान, बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज वसीम सैफी, बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज मो. बसिद, बेस्ट फील्डर अर्नव कंसल रहे।…
Read moreजनसंख्या नियंत्रण जरूरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन हापुड़ की साप्ताहिक मिलन के तहत ग्राम अछेजा हापुड़ में रविवार को पिन्टू त्यागी के आवास पर एक बैठक आयोजित की गयी। फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, नगर महासचिव सुन्दर कुमार आर्य, मेरठ मंडल अध्यक्ष महिला विंग ज्योति सक्सेना, सी०एल० शर्मा, सुनील तोमर ने जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बारे में लोगों को जागरूक किया।जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता को समझाया। साथ ही यह भी बताया कि फाउंडेशन के संघर्ष में हम अपना योगदान किस प्रकार दे सकते हैं। सभा में उपस्थित समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने इस तथ्य को स्वीकारा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून सभी के लिए समान रूप से लागू होना चाहिए। बैठक में मे उपेन्द्र त्यागी, सतीश त्यागी, अभिषेक त्यागी, विनीत त्यागी, भुरू त्यागी, प्रत्यक्ष त्यागी, रवि भाटी, राधेलाल तयागी, गजराज भाटी, आर्यन त्यागी, वेदप्रकाश त्यागी, सुनील त्यागी, रिनकु त्यागी, छिददा त्यागी , मुकेश त्यागी, अतुल त्यागी, प्रवीण त्यागी, अभिषेक त्यागी, आदित्य त्यागी , शेखर त्यागी, नत्थन त्यागी, बीनू त्यागी, विशेष लिफ़्टर, तुषार त्यागी, सुमित भाटी, सुभाष कश्यप, सुधाकर त्यागी, दीनदयाल, अशोक त्यागी, सुधीर त्यागी आदि उपस्थित थे। Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:
Read moreप्रथम स्मरण दिवस पर चिरंजीलाल याद किए गए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर के डां. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय के संस्थापक चिरंजी लाल गौतम के प्रथम स्मरण दिवस पर आयोजित एक समारोह में राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उन्हें याद कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि चिरंजी लाल गौतम ने सदैव शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किए और गरीबों के जीवनस्तर को उपर उठाने के कार्य करते रहे। आज उनके परिवारजन उनके कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके परिवारजन जितेंद्र, रविंद्र, विजय, अशोक कुमार आदि ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित किए और सदैव उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर कांग्रेसजन मिथुन त्यागी, नरेश भाटी, सविता गौतम, गौरव गर्ग, दयाशंकर यादव, अभिषेक गोयल आदि उपस्थित थे। इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099:
Read more