VIDEO: हापुड़ में सिपाही को ट्रक ने कुचला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात के गांव ट्याला की किठौर रोड पर गुरुवार की रात को एक सिपाही ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक की चपेट में आने से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक सिपाही का नाम राजपाल सिंह है जो कि मेरठ में तैनात था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read more

नीम नदी संसद का गठन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद के दत्तियाना गांव से उद्गम हुई नीम नदी के लिए लोक भारती ने ग्राम-ग्राम जाकर नीम नदी संसद का गठन करके ग्राम के युवा व बुजुर्गों को जोड़कर गुरुवार से कार्य शुरू कर दिया है। सिंभावली ब्लॉक के हिम्मतपुर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष सुभाष प्रधान की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें ग्रामीणों को इस समिति का सदस्य व चंद्रपाल को संयोजक बनाया गया। गांव के युवाओं ने कहा कि गंगा की सहायक नदी नीम नदी का हमारे गांव से होकर जाना हमारे लिए परम सौभाग्य का विषय है। कई दिनों से हम इसके विषय में समाचार पत्रों में पढ़ रहे थे लेकिन हमारा भी इसमें सक्रिय सहयोग करने का मानस था। परंतु हमें यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हम नीम नदी के लिए कर क्या सकते हैं। लोक भारती के माध्यम से सभी ग्रामवासियों ने नदी के पुनरुद्धार के लिए लोक भारती मॉडल को अपनाने का प्रण लिया।      लोकभारती नीम नदी ही नहीं वरन प्रदेश की अनेकों नदियों पर कार्य कर रही है जिस पर क्षेत्रीय जनता का सहयोग लगातार मिल रहा है। हापुड़ जनपद में तो मानो समस्त ग्रामीण  कार्य के लिए अपनी सहमति प्रदान कर रहे हैं। शीघ्र ही वन विभाग के साथ मिलकर नदी पर वृक्षारोपण का कार्य ग्रामीणों के द्वारा संपन्न करने की कार्य योजना बन रही है ।इस अवसर पर लोक भारती के हापुड़ के प्रमुख मूलचंद आर्य ,जिला प्राकृतिक कृषि प्रमुख हापुड़ सूबेदार जगदीश सिंह चौहान ने भी अपने विचारों से ग्रामीणों को अवगत कराया व नीम नदी को गांव की जीवन रेखा बनाने…

Read more

बृजघाट से तुरन्त हटवाएं अतिक्रमण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मंडलायुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी हापुड़ अनुज सिंह के साथ गुरुवार को जनपद में सीएंडडीएस द्वारा निर्माणाधीन अतिथिगृह एवं सिंचाई विभाग द्वारा बनाए जा रहे बृजघाट में घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने सीएनडीएस के द्वारा बनाए गए अतिथि गृह के निर्माण की गुणवत्ता अच्छी न होने पर सी एन डी एस के जैई राहुल मौर्य को निर्देश दिए। उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए अतिथि गृह के निर्माण कार्य में गुणवत्ता परख कार्य करने हेतु कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अतिथि गृह के मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लगाने के भी निर्देश दिए। इसके उपरांत मंडल आयुक्त मेरठ द्वारा बृजघाट पर पहुंचकर सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित घाटों का भी निरीक्षण किया गया। घाट की सीढ़ियां टूटी होने पर संबंधित को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द घाटों की सीढ़ियां एवं फर्श को ठीक कराया जाए। घाटों पर गंदगी की भरमार को देखते हुए उन्होंने सफाई निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि गंदगी पाई गई तो आपके विरुद्ध कार्रवाई कराना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बृजघाट पर कूड़ेदान रखने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिए कि बृजघाट पर हो रहे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटवाया जाये। इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099:

Read more

लूट के जेवर खरीदने वाला सुनार पुलिस के हत्थे चढ़ा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बाबूगढ़ पुलिस ने लूट के जेवर खरीदने वाले एक सुनार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सुनार के कब्जे से लूट के जेवर बरामद किए है। पुलिस के अनुसार गत दिनों बाबूगढ़ में एक घर में हुई लूटपाट के जेवर बदमाशों ने लिसाड़ी गेट के सुनार तारिक अख्तर को बेचे थे। पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831

Read more

टीबी सांस के जरिए फैलता है इसलिए रोगी मास्क का इस्तेमाल करें : डीटीओ

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com): विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) के उपलक्ष्य में क्षय रोग विभाग लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर सन् 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के लिए क्षय रोग विभाग सतत प्रयासरत है। कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग टीबी, और इसके प्रसार के साथ ही उपचार के बारे में भी जान सकें। दरअसल किसी भी रोग में उपचार जितनी जल्दी शुरू हो, उसके नतीजे उतने ही बेहतर होते हैं। उपचार तभी हम जल्दी शुरू कर सकेंगे जब हमें जानकारी हो। टीबी के मामले में यह बात इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि यह रोग सांस के जरिए फैलता है।जागरूकता कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को बुलंदशहर रोड स्थित आईएमआईटी कॉलेज में क्षय रोग विभाग ने छात्रों का संवेदीकरण किया। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश कुमार सिंह, डा. राहुल सचान और पीपीएम कोर्डिनेटर सुशील चौधरी ने छात्रों को क्षय रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें क्षय रोग के लक्षणों के बारे में बताया गया। प्रारंभिक अवस्था में ही क्षय रोग की पहचान कैसे हो, इस बारे में जानकारी दी गई। जिला क्षय रोग अधिकारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को समझाया कि क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम किस तरह से काम करता है। संवेदीकरण कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डा. प्रशांत कुमार आर्यन, डा. अनिल कुमार और मोहम्मद आरिफ का विशेष सहयोग रहा।डीटीओ ने बताया क्षय रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में रोगी के दूसरी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा काफी बढ़ जाता…

Read more

भाजपा नेता के ठिकाने पर जीएसटी टीम का छापा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा के तिरपाल कारोबारी व भाजपा नेता अशोक गर्ग के ठिकाने पर गुरुवार की सुबह वाणिज्य कर टीम ने छापा मारा।पिलखुवा के कृष्ण गंज निवासी व भाजपा नेता अशोक गर्ग गोपाल वाटर प्रफिुग कम्पनी के नाम से तिरपाल फैक्ट्री का संचालन करते है। जीएसटी कर की चोरी की सूचना पर गुरुवार की सुबह वाणिज्य कर विभाग की टीम कारोबारी के ठिकाने पर आ धमकी और अपराह्न तक तलाशी जारी थी। वाणिज्य टीम ने पेपर्स को अपने कब्जे में लिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। Mobile Exchange offer: Buy and sell old mobile phones: 7409166666, 8979760159

Read more

error: Content is protected !!