VIDEO: पिलखुवा : लाडले खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली

जनपद हापुड़ के पिलखुवा में श्रद्धालुओं ने शनिवार को लाडले खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली। इस दौरान भक्तों ने बढ़चढ़कर यात्रा में भाग लिया। महिलाओं ने भी इस दौरान यात्रा का आनंद लिया।

Read more

शराब के साथ तस्कर दबोचा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से बीस पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गांव पिपलैड़ा के दो लोग भाई ग्राम पंचायत चुनाव के लिए शराब लेकर आए थे कि वसीम पुलिस के हत्थे चढ़ दया जबकि उसका भाई नफीस मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 पेटी तस्करी की शराब, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।

Read more

ब्राह्मण महासभा ने होली मनाने का निर्णय

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों की एक बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंडित सुधीर शर्मा ने की।उन्होंने आगामी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत करने व समाज में एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना पर बल दिया। सभा में प्रस्ताव पास किया गया कि 27/03/2021 शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन राज गार्डन दोयमी में सुबह 11:00 बजे हापुड़ में किया जाएगा। सभा में परशुराम जयंती मनाने पर भी विचार किया गया।यह प्रस्ताव नागेश चंद शर्मा व सुरेश चंद शर्मा ने रखा। बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, नागेश चंद शर्मा, गौड, रवि शर्मा विकास शर्मा आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Read more

जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख आरक्षण घोषित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत हापुड़ का अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला तथा हापुड़ ब्लाक प्रमुख अनारक्षित, सिम्भावली ब्लाक प्रमुख अन्य पिछड़ा वर्ग महिला,गढ़ ब्लाक प्रमुख अनुसूचित वर्ग महिला तथा धौलाना ब्लाक प्रमुख का पद अनारक्षित घोषित किया गया है। जिला पंचायत हापुड़ के 19 सदस्यों का भी आरक्षण घोषित कर दिया गया है। First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606

Read more

हापुड़ बोर्ड बैठक में 141 प्रस्ताव पास

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की शनिवार की अपराह्न सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में विकास के 141 प्रस्तावों पर सभासदों ने मुहर लगा दी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने की। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम ने किया। आज जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी है उनसे नगर की सड़कों, पेयजल आपूर्ति तथा पथ प्रकाश, गंदे पानी की निकासी व सफाई आदि कार्यो को गति मिलेगी।नामित सभासद डा.रमेश अरोरा ने मांग की कि सभासदों के लेटर पैड आदि छपवाएं जाएं। नगर पालिका माल खाने में लोहा एवं अन्य कबाड़ भरा पड़ा है। इसकी नीलामी कराई जाए। विभागीय समितियों का गठन किया जाए। अमरदीप कालोनी में 70 गज की सड़क का निर्माण कराया जाए। अशोक सीढी वाली गली में। Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:

Read more

भाजपा की उपलब्धि झूठ का पुलिंदा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आम आदमी पार्टी जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एक सभा कर प्रदेश सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि प्रदेश सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर सकी है।आप के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सौलंकी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत चार वर्ष में प्रदेश सरकार जनता से किए गए एक भी वादें को पूरा नहीं कर सकी है,प्रदेश का किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पैट्रोल, डीजल, बिजली के दामों में वृद्धि तथा गन्ने का भुगतान न होने से किसान परेशान है। नए कृषि कानून किसानों के अहित में है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार तथा अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा की पोल खुल जाएगी और भाजपा को पराजय का मुंह देखना पड़ेगा, सभा में ऋषिपाल सैनी एडवोकेट, मनोज कुमार, जोगेंद्र दास, वीरपाल सिंह आदि उपस्थित थे। इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099

Read more

error: Content is protected !!