कवियों ने देशद्रोहियों पर किए प्रहार
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):हापुड़ के पास के गांव ततारपुर में स्थित गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवि डा. चेतन आनंद ने की तथा मंच संचालन प्रख्यात कवि डा अनिल बाजपेई ने किया ।मुख्य अतिथि गुरुकुल के अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने कहा कवि समाज की विद्रूपताओं व विसंगतियों पर कविताओं के माध्यम से प्रहार कर समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं।विशिष्ट अतिथि अनिल गोयल व प्राचार्य डा प्रेमपाल शास्त्री ने कहा कि जब- जब समाज को आवश्यकता पड़ती है कवि अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करता है।लल्लू सिंह ,भगतराम,ने कवियों को पटका,पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए चेतन आनंद ने पढ़ा, ‘ हौसलों से ही राहें खुलेंगी।मंज़िलों की निगाहें खुलेंगी।मुझको पाने की चाहत में ‘चेतन’,आसमानों की बाँहें खुलेंगी।।मंच संचालक डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा, ‘ ये जो चांद पाने का जिगर है!तुम्हारी दुआओं का असर है!!अब तो छू लेंगे हम ये अम्बर!सच दूर तलक हमारी नजर है!!प्रेरित क्या करेंगे जुगनू कभी!इस बात की सूरज को खबर है !!कुछ नहीं गहराई समंदर की!योद्धाओं को कब कहां सबर है।डा राहुल जैन ने पढ़ा अजी ये जिस्म है पूरा, इसे अंगों में मत बांटो,कभी द्राविण कभी उत्कल कभी बंगों में मत बांटों,कवयित्री प्रीति अग्रवाल ने पढ़ा,देशद्रोहियों गद्दारों की दाल नहीं गलने देंगेहमें राम की कसम शत्रु की चाल नहीं चलने देंगेचन्द्र शेखर मयूर ने पढ़ा,हंस के मिट जाऊंगा इस वतन के लिए lमैं भी तर जाऊंगा इस यतन के लिए lगर्व से मेरी अर्थी भी इतरायेगी lजब मिलेगा तिरंगा कफन के लिए lडा सतीश वर्धन ने पढ़ा ,’ जब जब देखो पड़ी…
Read moreसिंथेटिक दूध के कारोबार की संसद में गूंज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ व अमरोहा सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सिंथेटिक दूध का धंधा अमरबेल की तहर फल फूल रहा है और इस धंधे में लिप्त धंधेबाज लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है।सिंथेटिक दूध के कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए गढ़-अमरोहा संसदीय क्षेत्र से बसपा के सांसद कुंवर दानिश अली ने सिंथेटिक दूध के मामले को लोकसभा में उठाया है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।सांसद ने लोकसभा में कहा कि नकली दूध के कारोबारी यूरिया, रिफाइंड तेल व रसायन मिला कर नकली दूध बना रहे है। इस धंधे में छोटे कारोबारियों के साथ-साथ कई दूध डेरी वाले भी शामिल है। इस नकली दूध से दुग्ध बनाए जा रहे है। नकली दूध के धंधेबाज लोगों व बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसे कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरुरी है। बता दें कि जनपद हापुड़ में नकली दूध के कारोबारियों के पास अथाह सम्पत्ति है और वे लग्जरी जीवन यापन करते हैं। ऐसे लोगों की शायद ही कभी दूध की सैंम्पलिंग हुई हो। इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099
Read moreGATE 2021 में हापुड़ के रजत ने हासिल किया 131 वां रैंक
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): गेट 2021 (GATE 2021) के परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमें हापुड़ के निवासी मीनाक्षी रोड पर स्थित मौहल्ला शिवचरनपुरा के रजत चौधरी पुत्र पप्पूराम निमेष ने राष्ट्रीय स्तर पर 131 वीं रैंक हासिल की है। रजत ने ऑल इंडिया रैंक में 131 वां स्थान पर सफतलता हासिल की है। रजत के भाई राहुल चौधरी ने भी गेट परीक्षा में सफलता हासिल की है। बता दें कि रजत फिलहाल आई.आई.टी. धनबाद में 4th ईयर के छात्र हैं जिन्होंने PE परीक्षा 2021 में 100 अंक में से 70.67 अंक प्राप्त कर अपने मात-पिता का नाम रोशन किया है। आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) द्वारा आयोजित गेट 2021 परीक्षा के नतीजों की घोषणा 19 मार्च की शाम को की गई। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार गेट परीक्षा पोर्टल gate.iitb.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि आईआईटी बॉम्बे द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2021 परीक्षा का आयोजन फरवरी 2021 में 6, 7, 13 और 14 तिथियों पर किया गया था। First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
Read moreथाना देहात का चालक लाइन हाजिर समेत 30 पुलिसकर्मी के तबादले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शनिवार की रात को 30 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए। इन पुलिसकर्मियों में एक निरीक्षक व एक उपनिरीक्षक है। निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से सोशल मीडिया सैल का प्रभारी बनाया गया है जबकि उपनिरीक्षक शिवनंदन तिवारी को थाना गढ़मुक्तेश्वर से थाना सिंभावली भेजा गया है। बता दें कि कप्तान ने कांस्टेबस नेत्रपाल को थाना गढ़मुक्तेश्वर से पुलिस लाइन तथा थाना हापुड़ देहात के चालक भगवान स्वरुप को को भी लाइन हाजिर किया है। Mobile Exchange offer: Buy and sell old mobile phones: 7409166666, 8979760159:
Read moreVIDEO: पिलखुवा : लाडले खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली
जनपद हापुड़ के पिलखुवा में श्रद्धालुओं ने शनिवार को लाडले खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली। इस दौरान भक्तों ने बढ़चढ़कर यात्रा में भाग लिया। महिलाओं ने भी इस दौरान यात्रा का आनंद लिया।
Read moreशराब के साथ तस्कर दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से बीस पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गांव पिपलैड़ा के दो लोग भाई ग्राम पंचायत चुनाव के लिए शराब लेकर आए थे कि वसीम पुलिस के हत्थे चढ़ दया जबकि उसका भाई नफीस मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 पेटी तस्करी की शराब, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
Read more