एचपीडीए में मानचित्र समाधान दिवस आयोजित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया जिसमें नगर नियोजक अनिल कुमार मिश्र ने मानचित्र अनुभाग के अभियंताओं के साथ-साथ लगभग 15 वास्तुविदो द्वारा प्रतिभाग किया। प्राधिकरण के सचिव व नगर नियोजक अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व में लंबित मानचित्रों की समीक्षा करते लंबित रहने का उपयुक्त कारण जाना। इसके साथ ही वास्तुविदों के स्तर पर लंबित 95 प्रकरणों में अलग से समीक्षा बैठक की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों पर समन्वय कर जल्द निस्तारण कराया जाए। बता दें कि मानचित्र समाधान दिवस हर महीने के पहले गुरुवार को लगाया जाता है। BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225

Read more

ऑटो चालकों ने कॉलोनियों को बनाया हाईवे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की विभिन्न कॉलोनियों व मोहल्लों में ऑटो चालकों ने इस तरह बवाल मचाया हुआ है कि हर समय हादसे का खतरा मंडराता रहता है। ऑटो चालक शॉर्टकट के चक्कर में तय किए गए रूट को दरकिनार कर हापुड़ की कॉलोनियों का रुख कर रहे हैं जिससे मोहल्लेवासियों, कॉलोनीवासी लगातार परेशान हो रहे हैं जिन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर का ध्यान इस ओर खींचा है और मांग की है कि लापरवाह ऑटो चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि अतरपुरा चौराहा से तहसील चौराहा जाने वाले रास्ते पर वाहनों का दबाव बढ़ने की वजह से ऑटो को डायवर्ट किया गया है। डायवर्जन के अनुसार ऑटो का रूट हापुड़ के अतरपुरा चौराहा से रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड होते हुए तहसील चौपला है लेकिन लापरवाह ऑटो चालक पहले तो जवाहर गंज से ऑटो निकालने लगे जब यातायात पुलिस ने पहरा बैठा दिया तो इन ऑटो चालकों ने एक नया विकल्प चुन लिया। फिलहाल इन ऑटो चालकों ने रेलवे रोड से राधापुरी, जवाहर गंज का मार्ग चुना है जहां गढ़ रोड पर आकर यह रॉन्ग साइड तहसील चौपला पहुंचते हैं और हादसों को निमंत्रण देते हैं। ऑटो चालकों की लापरवाही कभी भी जानलेवा साबित हो सकती जो कि गलियों में फर्राटा भरते हुए गुजरते हैं। ऐसे में मोहल्ले में खेल रहे बच्चे भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। हापुड़ की कॉलोनी राधापुरी निवासी पुरुषोत्तम अग्रवाल चौबे ने मांग की है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर इस ओर ध्यान दें और लापरवाह ऑटो चालकों पर लगाम कसे। Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869

Read more

शौकीन चौधरी ने मृत गौवंश को दफनाया

शौकीन चौधरी ने मृत गौवंश को दफनाया हापुड़,सीमन (ehapurnews.com ):नगर पालिका परिषद हापुड के वार्ड नंबर 33 के मेजर शौकीन चौधरी ने बताया कि गुरुवार को मोती कॉलोनी में एक गौवंश ठंड के कारण मर गया। जिसकी जानकारी उन्हें शुक्रवार को मिली। उन्होंने देखा कि कुछ कुत्ते गौवंश को नौंच नौंच कर खा रहे हैं तो उन्होंने अपने साथियों की मदद से गौवंश को खा रहे आवारा कुत्तों को वहां से भगाकर मृत गौवंश को दफना दिया है। ठंड से गौवंशों को बचाने के लिए शहर में आश्रय स्थल की व्यवस्था की जाए। गर्म कपड़ों पर 50% तक की भारी छूट: 9410442142  

Read more

विद्युत उपकेंद्र में तैनात एसएसओ से मारपीट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर आनंद विहार स्थित विद्युत उपकेंद्र में कुछ आरोपियों ने घुसकर जमकर बवाल काटा और तैनात एसएसओ और कर्मचारियों के साथ मार पिटाई की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मोहल्ला सोटावली निवासी गौरव कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गांव सबली निवासी अंकित समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब अपके घर, दुकान, गोडाउन व फैक्ट्री में चोरों के घुसने से पहले डिवाइस करेगी फोन: 8650020123

Read more

राहत : रसोइयों के नवंबर के मानदेय भुगतान के लिए मिला 30.14 लाख का बजट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के परिषदीय सरकारी स्कूलों में तैनात रसोइयों को नवंबर के मानदेय के लिए बजट मिल गया है जिससे 1463 रसोइयों को राहत मिलेगी। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा विभाग को 30 लाख 14 हजार रुपए का बजट मिला है जिसके पश्चात रसोइयों के खाते में धनराशि भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि परिषदीय सरकारी स्कूलों में तैनात रसोइयों का नवंबर और दिसंबर का अभी तक मानदेय नहीं मिला है जिसके चलते वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। रसोइयों का नवंबर का मानदेय विभाग को प्राप्त हो गया है जिसके पश्चात अब जल्द ही रसोइयों के खाते में नवंबर का मानदेय पहुंचेगा। GPS लगाएं गाड़ी चोरी होने से बचाएं: 8979003261

Read more

10 किमी लंबी दौड़ में दूसरा स्थान हासिल करने वाले मनीष का जोरदार स्वागत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंजाब के लुधियाना में आयोजित साफ क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र निवासी मनीष राणा ने नाम रोशन किया है जिन्होंने 10 किलोमीटर लंबी दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया है। बता दें कि मनीष ने चैंपियनशिप में 29 मिनट 55 सेकंड में 10 किलोमीटर की लंबी दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान हासिल किया जिन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगा है। मनीष कुमार राणा ने इससे पहले पटियाला में 7 दिसंबर साल 2022 को आयोजित 15 किलोमीटर लंबी दौड़ को 49 मिनट से भी कम समय में पूरा कर रजत पदक जीता था जिन्होंने 28 दिसंबर को लुधियाना में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर 10 किलोमीटर लंबी दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया है जिनका गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। पिलखुवा के गांव कंदोला निवासी मनीष 11वीं कक्षा के छात्र हैं। Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

Read more

error: Content is protected !!