VIDEO : गढ़-मेरठ हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य जारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गढ़-मेरठ हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे में पेड़ों को भी काटा जा रहा है जिससे यातायात बीच-बीच में कुछ देर के लिए प्रभावित भी हो रहा है। आपको बता दें कि गढ़ से मेरठ आने जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है जो इस वर्ष पूरा होने की उम्मीद है। हाइवे को चौड़ा करने के लिए रास्ते में खड़े पेड़ों को भी क्रेन आदि की मदद से हटाया जा रहा है। हाईवे तैयार होने के पश्चात गढ़-मेरठ आने जाने वाले यात्रियों को काफी आसानी होगी।

बच्चों को पुरस्कृत किया गया

बच्चों को पुरस्कृत किया गया हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड के सत्तीवाड़ा स्थितश्री सतगुरु भगवान दास साहिब जी के सत्संग भवन में छोटे भूचंगी बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु एक विशेष समागम का आयोजन किया गया। जिसमें अनेकों बच्चों ने अपनी अपनी कवितायों , गुरुबाणी के पाठ व शबद कीर्तन द्वारा प्रतिभाग किया। इस धार्मिक संस्था के प्रबंधक सरदार जसबीर सिंह बत्रा व प्रमुख सेवादार सरदार खुशबीर सिंह बत्रा के द्वारा सभी विद्यार्थियों को उनकी योग्यतानुसार उपहार भेंट किए गए।  

Read more

हाईवे किनारे पलटा ट्रक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को दिल्ली लखनऊ हाईवे पर एक ट्रक हाईवे पर पलट गया। सड़क हादसे में चालक घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि जिला रामपुर के पिपलिया निवासी मोहम्मद सलीम ट्रक चालक है जो कि रविवार की सुबह दिल्ली से ट्रक में माल भरकर गढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक गांव वैठ के पास पहुंचा तो चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क किनारे पलट गया जिससे वह घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के दौरान कबड्डी का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्वामी विवेकानंद की जयंती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिलखुवा इकाई राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के रूप में मना रहा है जहां कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज पिलखुवा में किया गया जिसमे प्रधानाचार्य रामवीर सिंह पुंडीर, प्रदेश मंत्री क्षमा शर्मा, नगर अध्यक्ष योगेश तोमर ने प्रतिभागियों को शुभकनाए दी। कार्यक्रम में अरुण पुंडीर, गुड्डू प्रजापति, तहसील संयोजक धौलाना मोहित तोमर, नगर मंत्री कुश प्रजापति, नगर सह मंत्री सुकांत व अनुराग, तहसील संयोजक हापुड़ तुषार भरद्वाज प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आरती भारती, खुशबू, विवेक प्रजपति, सौरभ, लखन, ध्रुव, संजीव, दिनेश, मुकुल, दीपक, रोहित, अंकुर, आदि कार्यकर्ता रहे। जिसमे खिलाड़ियों ने जबर्दस्त उत्साह से प्रदर्शन दिखाया तत्पश्चात प्रथम स्थान पर शामली गांव की टीम तथा द्वतीय स्थान पर खेड़े गांव की टीम विजय घोषित हुई। जिसको पिलखुवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने मैडल आदि देकर सम्मानित किया । गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर

Read more

रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनाव पुनः कराने की मांग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तरसराय में स्थित रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज की प्रबंधक समिति और समिति प्रबंधक कारिणी के चुनाव के दौरान रविवार को जमकर हंगामा हुआ। एक गुट ने दूसरे पक्ष पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया। सोमवार को एक पक्ष ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात की और कहा कि रामनिवास स्कूल में पुन: मतदान कराए जाए और हुए मतदान की जांच हो। साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। बता दें कि रविवार को चुनाव के दौरान दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। इस दौरान एसडीएम ने बैलेट पेपर, सीसीटीवी फुटेज को सील करा दिया। साथ ही पुलिस ने कड़ा पहरा दिया। किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010

Read more

एचपीडीए ने दो भवनों को सील किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने सोमवार को अवैध निर्माण को सील कर दिया। एचपीडीए ने सीलिंग की यह कार्रवाई जनपद हापुड़ के पिलखवा में की है। मिली जानकारी के अनुसार पिलखुवा की मोदीनगर रोड पर मनोज कुमार पुत्र मुख्त्यार सिंह द्वारा टीआरएस इंटर कॉलेज के पास एक भवन का निर्माण कराया गया। वहीं पिलखुवा के मोहल्ला डबरिया में अशोक पुत्र छुट्टन सिंह तोमर भी निर्माण करा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि नियमों को दरकिनार कर निर्माण किया जा रहा है जिसके चलते अधिकारियों ने सोमवार को दोनों प्रकरणों में भवनों को सील कर दिया।  इस कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता टी के जैन, अवर अभियंता देशपाल सिंह, वीरेश राणा, नीरज शर्मा व प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

Read more

error: Content is protected !!