VIDEO: मकर संक्रांति पर्व भारतीय संस्कृति का प्रतीक
मकर संक्रांति पर्व भारतीय संस्कृति का प्रतीक हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मकर संक्रांति पर्व शनिवार को हापुड़ में धूमधाम के साथ परम्परागत ढंग से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की और खिचड़ी, मूंगफली, गजक, तिल तथा गर्म वस्त्र आदि का दान किया औऱ जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह भंडारे हुए तथा खिचड़ी का वितरण किया। राहगीरों व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भारतीय व सनातन संस्कृति में अटूट आस्था व्यक्त की। मकर संक्रांति पर्व पर शनिवार के दिन महिलाओं व पुरुषों ने भोर में उठ कर स्नान किया और फिर पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने घरों में परम्परागत ढंग से खिचड़ी, मूंगफली, रेवड़ी-गजक आदि का पूजन कर परिवार में सुख-स्मृद्धि की कामना की और निर्धन व असहाय लोगों को गर्म वस्त्र, खिचड़ी आदि का दान किया। मकर संक्रांति पर्व पर हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह भंडारे आयोजित किए तथा खिचड़ी वितरण किया गया। बड़ी तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर भारतीय व सनातन संस्कृति में अपनी अटूट आस्था व्यक्त की। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान कर निर्धन व असहाय लोगों को दान करने के पुण्य का लाभ मिलता है।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर यूटेक ने उडाया ओपीएस पतंग
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर यूटेक ने उडाया ओपीएस पतंग हापुड, सीमन(ehapurnews.com): श्री शान्ति स्वरूप कृषि इंटर कॉलिज हापुड़़ के प्रधानाचार्य प्रभुदयाल जयंत ने ओ.पी.एस. पतंग उडाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं पुरानी पेंशन बहाली की जल्दी आशा व्यक्त की। यूटेक पुरानी पेंशन बहाली मंच उ.प्र पुरानी पेन्शन बहाल कराने हेतु पूरे प्रदेश में एन.पी.एस के दुष्परिणाम व ओ.पी.एस. के फायदे हेतु समय-समय पर विविध कार्यक्रम आयोजित करके सरकार का ध्यान आकर्षित कराती आई है। मकर संक्रांति के अवसर पर यूटेक उ.प्र के आह्वान पर हापुड़ जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व अधिकारी ,कर्मचारियों ने ओ.पी.एस.पतंग उड़ाकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का ध्यान अपनी मांग की ओर आकर्षित किया है।यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो हम सभी लोग पूरे यूपी में अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन करेगे।इस पतंग उड़ाओ अभियान में अरविंद कुमार, प्रवीन कुमार शर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा,मनीष कुमार,मनोज कुमार,जितेन्द्र कुमार,राजवीर सिंह नरेंद्र कुमार राविन कुमार विद्या नदीश सिंह सोहन कुमार प्रतीक गुप्ता रविन्द्र कुमार गुप्ता रविन्द्र बंसल रविन्द्र कुमार विजय सिंह राजकेशर यादव जय सिंह विशाल गुप्ता विजय कुमार सुमत प्रसाद शर्मा श्रीकृष्ण द्विवेदी राम कुमार, रामकुमार यादव,सुधीर यादव सुशील कुमार जितेन्द्र सिंह राहल कुमार आदि उपस्थित थे। Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Read moreनगर पालिका परिषद हापुड़ चेयरमैन पद की भावी प्रत्याशी ने खाद्य पदार्थ वितरित किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की नगर सेविका और नगर पालिका परिषद हापुड़ चेयरमैन पद की भाजपा की भावी प्रत्याशी अलका निम ने शनिवार को मकर संक्रांति पर्व पर राशन का जरूरतमंदों को वितरण किया। हापुड़ की रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड पर पहुंची अलका निम ने खाद्य पदार्थ वितरित किए। BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225
Read moreVIDEO: जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने चुनाव पलायन का रास्ता, मकान बिकाऊ है के बोर्ड लगाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जलभराव से परेशान, अधिकारियों की लापरवाही से खफा ग्रामीणों ने अब अपने घरों को बेचने का फैसला कर लिया है और पलायन को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर भी चिपका दिए हैं। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बावजूद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में थक हार कर यह ग्रामीण अपने आशियाने को बेचने पर मजबूर हैं। आपको बता दें कि यह पूरा प्रकरण जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर की हरिजन बस्ती का है। तस्वीरों में आपको जो जलभराव नजर आ रहा है यह बारिश का नहीं बल्कि आम दिनों का है जहां हमेशा पानी भरा रहता है। बारिश के दिनों में तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं जिससे खफा ग्रामीणों ने पलायन का रास्ता चुना है। ग्रामीणों का कहना है कि पलायन की राह सरकारी विभागों के चक्कर काटने से आसान है। जरा सोचिए अपने घर में संजोई यादों को यह ग्रामीण छोड़ने के लिए तैयार हैं। आम दिनों में सड़कों पर करीब दो फीट तक पानी भर जाता है जिससे तंग आकर कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है लेकिन अभी तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली है। ग्रामीणों की सिर्फ यही मांग है कि उन्हें जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाया जाए। लगभग 20 वर्षों से वह जलभराव की परेशानी से गुजर रहे हैं। आलम यह है कि 24 घंटे उन्हें बीमारियों के बीच रहना पड़ता है। कई ग्राम प्रधान आए और चले गए, अधिकारी आए और चले गए लेकिन रसूलपुर बहलोलपुर की हरिजन बस्ती…
हापुड में 11प्राणियों ने अमृत की दात प्राप्त की
हापुड में 11प्राणियों ने अमृत की दात प्राप्त की हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कि धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब के अधीन गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार यू. पी.सिख मिशन हापुड में महान अमृत संचार शनिवार 14 जनवरी-2023 को किया गया। जिसमें 11 प्राणी अमृत की दात प्राप्त करके गुरु वाले जी बने। चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreएसएनसी सर्वे का निरीक्षण करते जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह
एसएनसी सर्वे का निरीक्षण करते जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह निक्षय दिवस का अब एकीकृत निक्षय दिवस के रूप में हुआ विस्तार – टीबी समेत स्क्रीनिंग में शामिल होंगे कुष्ठ, फाइलेरिया और कालाजार – 15 को रविवार के चलते 16 को होगा एकीकृत निक्षय दिवस इस बार हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हर माह की 15 तारीख को आयोजित होने वाला निक्षय दिवस अब एकीकृत निक्षय दिवस हो गया है। 15 जनवरी को रविवार होने के चलते 16 जनवरी को एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया- अब निक्षय दिवस पर संभावित क्षय रोगियों के अलावा संभावित कुष्ठ, कालाजार और फाइलेरिया रोगियों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया- एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन सभी टीबी यूनिट के अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) पर किया जाएगा। एकीकृत निक्षय दिवस पर क्षय रोगियों के सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग के लिए सामाजिक संस्थाओं, गणमान्य व्यक्तियों, निक्षय मित्रों और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के सहयोग से क्षय रोगियों को गोद लेने संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गोद लिए जाने संबंधी सूचना हर टीबी यूनिट तत्काल जिला क्षय रोग केंद्र को उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही एकीकृत निक्षय दिवस पर बलगम जांच के लिए संदर्भित सभी रोगियों के बलगम की शत-प्रतिशत जांच की जाएगी और रिपोर्ट को नोटिफिकेशन के लिए निक्षय पोर्टल व ई-कवच पर अपलोड किया जाएगा। जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया कालाजार और फाइलेरिया के रोगी यद्यपि हापुड़ जनपद…
Read more