मतदान स्थल जन सुविधाओं से होंगे लैस
हापुड़, सूवि(ehapurnews.com): जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक सम्प्पन हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदान स्थलों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, रैंप की समुचित व्यवस्था रहे। आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल शौचालय एवं छाया के लिए टेंट की व्यवस्था कराए। उन्होंने सभी मैजिस्ट्रेटों को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी का महत्वपूर्ण कार्य है, अपने-अपने मतदान स्थलों पर सभी प्रकार की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे ले। लोगों से बातचीत कर संवेदनशीलता का आकलन कर ले। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी अधिकारी बढ़-चढ़कर करें भागीदारी निकाय निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन,खलल,दुष्प्रभावित करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी संदीप कुमार समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Read moreहापुड़ से चेयरमैन पद की बसपा प्रत्याशी पुष्पा के समर्थन में पुत्र विशाल सागर ने मांगे वोट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों-शोरों से चल रहा है। हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी बहुजन समाज पार्टी ने पुष्पा देवी पत्नी श्रीपाल सिंह को दी है। सोमवार की रात पुष्पा देवी के छोटे बेटे विशाल सागर ने चुनावी मैदान में उतरकर अपनी माता के समर्थन में लोगों से वोट मांगे। इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह नजर आया जिन्होंने मोबाइल की टॉर्च जलाकर अपना समर्थन जाहिर किया। हापुड़ के सिकंदर गेट पर विशाल सागर पुत्र श्रीपाल सिंह को देखकर माहौल पूरी तरह चुनावी माहौल में रंग गया। विशाल सागर ने इस दौरान पुष्पा देवी के समर्थन में वोट करने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। Admission Open Now for SA International School : 9625816920
भाजपा ने चुनाव प्रचार वाहन मैदान में उतारा
भाजपा ने चुनाव प्रचार वाहन मैदान में उतारा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ में निकाय चुनाव फतह करने के उद्देश्य से भाजपा ने चुनाव प्रचार वाहन मैदान में उतारा है। चुनाव प्रचार वाहन को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। यह चुनाव प्रचार वाहन परिषद के 41 वार्डों में भ्रमण करके जन-जन तक लोगों के मध्य जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगा और चेयरनैन प्रत्याशी व वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेगा। बता दें कि चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन रोजाना भाजपा समर्थकों के साथ रोजाना गली-गली, घर-घर जाकर जन समर्थन जुटा रही है। जनता के मिल रहे प्यार व दुलार से वह पूरी तरह अभीभूत है। डा.केन का कहना है कि व सदैव समाज की समस्याओं के हल व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करान के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगी। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288: हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए
Read moreहापुड़ से चेयरमैन पद की प्रत्याशी पूजा के समर्थन में चंद्रशेखर आजाद व अब्दुल्ला आजम की जनसभा कल
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी व पार्टियां जीत हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा रही हैं। हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर गठबंधन ने आदेश गुड्डू की भाभी पूजा को मैदान में उतारा है जिनके प्रचार के लिए अब पार्टी के स्टार प्रचारकों ने जिम्मा संभाल लिया है जो कि बुधवार को हापुड़ पहुंचकर अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। भीम आर्मी के प्रमुख तथा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अज़ाम खान के पुत्र अब्दुल्लाह आजम बुधवार की दोपहर 12:00 बजे हापुड़ के मोहल्ला सोटावली, 2:00 बजे मोदीनगर रोड पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे, शाम 4:00 बजे हापुड़ के सिकंदर गेट और अंत में शाम 6:00 बजे मजीदपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है। पार्टी के स्टार प्रचारक चेयरमैन पद की प्रत्याशी पूजा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर हापुड़ के वार्ड-29 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कृपाल मोनू बालाजी वाले को मिल रहा जनसमर्थन
Read moreसीएम की सभा में होंगे कड़े सुरक्षा प्रबंध
सीएम की सभा में होंगे कड़े सुरक्षा प्रबंध हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 5 मई को हापुड़ में होने वाली जनसभा की तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस जुटी है। सीएम की यह चुनाव सभा हापुड़ के एसएसवी इंटर कालेज या रामलीला मैदान में होगी। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक व मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षण ने मंगलवार को हापुड़ में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया और सभा मंच, हैलीपेंड, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए, इसके लिए कड़ सुरक्षा प्रबंध किए गए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 मई के हापुड़ आगमन का सरकारी कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है। JEE MAINS: दीवान पब्लिक स्कूल के 15 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की
Read moreVIDEO: निकाय चुनाव: बाबूगढ़ कोतवाल ने इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी निकाय चुनाव के चलते पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बाबूगढ़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी श्री नेहरू भारती सदन इंटर कॉलेज बाबूगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुशांत शर्मा ने बताया कि बाबूगढ़ कोतवाल ने बूथों आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने बूथों के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।