धोखाधड़ी का मामला: बढ़ सकती हैं भाजपा नेता की मुश्किलें

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला भगवतीगंज निवासी एक महिला ने अपने चाचा, ताऊ व उनके पुत्रों के खिलाफ पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में हापुड़ देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हापुड़ देहात पुलिस ने भगवती गंज निवासी अनुपमा गोयल पुत्री छोटेलाल कंसल ने भाजपा नेता मनीष कंसल उर्फ मक्खन, देवेश कंसल व सुक्कन कंसल पुत्र मूलचंद कंसल तथा सुभाष चंद कंसल व मूलचंद कंसल पुत्र शोभाराम कंसल निवासीगण भगवतीगंज हापुड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपए हड़प लिए और अब पैसे मांगने पर धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420, 468, 467, 471, 323, 506 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि पुलिस ने इससे पहले वर्ष 2021 में राजीव कंसल की मौत के मामले में मनीष मक्खन समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। यह है मामला: आपको बता दें कि अनुपमा गोयल की शादी मेरठ निवासी युवक के साथ हुई थी जिससे अनुपमा का तलाक हो गया। अनुपमा का कहना है कि उसके चाचा, ताऊ व उनके पुत्रों का घर आना जाना लगा रहता है। आरोपियों ने पीड़िता को अपने झांसे में ले लिया और कहा कि वह जमीन खरीदने व बेचने का व्यापार करते हैं। सस्ते दामों पर जमीन खरीद कर भविष्य में बेचा जा सकता है जिसके बाद पीड़िता ने पांच लाख रुपए अपने परिवार वालों के सामने जनवरी साल 2006 में आरोपियों को दे दिए जिसके बाद आरोपियों ने 2006 में जमीन खरीदी और विश्वास दिलाया कि उक्त जमीन…

Read more

रामा अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रामा मेडिकल कॉलेज में पथरी का दर्द होने पर उपचार के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझाने का प्रयास किया और जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला पहलाद नगर निवासी 49 वर्षीय सरोज देवी पत्नी चमन सिंह को पांच दिन पहले अचानक पथरी का दर्द हुआ जिसके पश्चात परिजन उसे पिलखुवा के रामा अस्पताल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां उपचार के लिए भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि बुधवार को महिला की तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था और गुरुवार को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि परिजनों ने चिकित्सकों के साथ भी मारपीट करने और तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। वहीं मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर स्थिति पर काबू पाया और मामले की जांच शुरू कर दी। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

हापुड़ नगर पालिका 30 करोड़ रुपए के कर्ज से दबी है

हापुड़ नगर पालिका 30 करोड़ रुपए के कर्ज दबी है हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड नगर पालिका करीब 30 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी है।इस कर्ज से उबरना नये चेयरमैन के लिए कहा कार्य है।करीब 30 करोड रुपए का कर्ज ठेकेदारों,सामान सप्लायर्स आदि का है।बिलों का भुगतान लेने के लिए जरूरतमंदों ने नगर पालिका की गणेश परिक्रमा करनी शुरू कर दी है,परन्तु पुराने बिलों का भुगतान करना नये चेयरमैन के लिए चुनौतीपूर्ण है। इस दशा में चेयरमैन को सबसे पहले बिलों का भौतिक सत्यापन कराना चाहिए कि वास्तव में कार्य हुआ भी है या नहीं।इस प्रकार सप्लायर्स के बिल का भी भौतिक सत्यापन होना चाहिए।ये बिल या तो पूरी तरह फर्जी है अथवा 50 प्रतिशत ऊंचे बनाए गये है।एक-एक बिल की जांच के लिए पांच विशेषज्ञों की टीम गठित की जाए ताकि कोई अपने इरादे में कामयाब न हो सके। स्वास्थ्य विभाग के बिल तो शत प्रतिशत फर्जी है। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

Read more

हापुड़ में बिक रहा है जूस के नाम पर जहर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड में फलों के जूस के नाम पर जहर बिक रहा है जो स्वास्थ्य के नाम पर खिलवाड़ कर रहे हैं।मुनाफे का धंधा होने के कारण रोजाना नये लोग इस व्यापार में आ रहे हैं। हापुड के मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली मोहल्लों में भी जूस की दुकानें खुली है।कुछ जूस बेच रहे है तो कुछ जूस की आड़ में शराब। जूस की आड़ में शराब बेचने वाले ठिकानों पर थोडी बहुत मौसमी दिखाई देगी।कुछ जूस को स्वादिष्ट बनाने के लिए कैमिकल्स मिला रहे है जो जूस का रंग रूप और स्वाद ही बदल देते है।ये कैमिकल्स ही मनुष्य के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रहे है।खाद्य औषधि एवं प्रशासन विभाग की टीम को इस ओर ध्यान देना चाहिए। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

Read more

पुलिस ने एक वारंटी दबोचा

पुलिस ने एक वारंटी दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं वारंटी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत बाबूगढ़ पुलिस ने एक वारंटी गांव कोटा हरनाथपुर बाबूगढ़ निवासी कृष्ण पुत्र इंदराज को गिरफ्तार किया है।  आरोपी तारीख पर न्यायालय में हाजिर  नही हो रहा था। जिस पर जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

Read more

चार बाल श्रमिक मुक्त कराए

चार बाल श्रमिक मुक्त कराए हापुड, सीमन (ehapurnews.com): एएचटीयू टीम व श्रम टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत चार बाल श्रमिक मुक्त कराए गये। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना एएचटीयू पुलिस व लेबर इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में दुकान पर काम कर रहे 04 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं दुकान मालिकों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

Read more

error: Content is protected !!