हापुड़ सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य वेद खजांची का निधन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सर्राफ़ा एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य एवं हापुड़ के पापड़ वाली गली में स्थित सत्य नारायण मंदिर तथा मंडी पाटिया में स्थित राधा बल्लभलाल मंदिर के करता-धरता वेद प्रकाश ख़ज़ांची का एक जून की रात क़रीब 9:45 बजे निधन हो गया। वेद खजांची के निधन पर शहरवासी उनके आवास पर पहुंचकर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। वेद ख़ज़ांची के पुत्र संजय ख़ज़ांची (राघव ज्वेलर्स) ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा हापुड़ की कचहरी रोड पर स्थित कचहरी के सामने रघुवीर गंज निज निवास से सुबह करीब नौ बजे बृजघाट के लिए रवाना होगी।
Read more